VI Me Data Loan Kaise Le: How To Get 1 GB Data Loan In VI?

Update: 17 days ago | Published : 2023-01-21
Ankita
Ankita
Update: 17 days agoPublished: 2023-01-21

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

अगर आप एक VI यूजर है और आपके फोन का रिचार्ज ख़त्म हो गया है तो ऐसे में आप बहुत ही आसानी से लोन लेकर कालिंग और इंटरनेट का आनंद उठा सकते है।

इस आर्टिकल में मैं आपको बताउंगी कि VI me Data Loan Kaise le. मैं यहाँ आपको तीन तरीकों के बारे में बताउंगी जिसके द्वारा आप 1GB तक डाटा लोन बहुत ही आसानी से ले सकेंगे।

Vi में डाटा लोन लेने के लिए आपको कुछ बहुत ही सिंपल से स्टेप्स फॉलो करने होंगे और इन स्टेप्स और तरीकों को समझने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए।

अगर आप Jio के उपभोक्ता हैं और आप Jio में डाटा लोन कैसे लें ये जानना चाहते हैं तो हमारा ये लेख आपके लिए हैं।

VI Me Data Loan Kaise Le

VI me Data Loan Kaise le (How to get 1gb Data Loan in VI)

इस लेख में आपको मैंने 3 तरीके बताये हैं, जिसके द्वारा आप VI में डाटा loan ले सकते बहुत ही आसानी से। इस लेख के माध्यम से हमने आपको loan लेने के स्टेप्स भी बताये हैं।

VI me Data Loan Kaise le - USSD Code से?

आप USSD कोड द्वारा आसानी से डाटा लोन से सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको *199*3*5# डायल करना होगा। इस कोड को डायल करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पॉप अप मैसेज आएगा, डाटा लोन की पुष्टि के लिए आपको 1 नंबर दबाना होगा। कुछ देर बाद आपको लोन प्राप्त होने का मैसेज मिल जायेगा। अब आप अपना Vi डाटा बैलेंस चेक कर लें। 

  • Dialer pad को ओपन करें। 

  • *199*3*5# डायल करें। 

  • पॉप अप मैसेज का वेट करें। 

  • 1 प्रेस करके कन्फर्म करें।  

  • 1 GB डाटा लोन मिल जायेगा। 

Vi Me Data Loan Kaise Le SMS द्वारा?

आप Vi में SMS द्वारा भी डाटा लोन से सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में CREDIT लिखना होगा। अब इस मैसेज को 144 पर भेज दें। 

कुछ देर में आपको SMS द्वारा कन्फर्मेशन मिल जाएगी। आपको 1 लिख कर उसी नंबर पर भेजना होगा। ऐसा करते ही डाटा लोन आपके प्रीपेड अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा।अब आप अपना Vi डाटा बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

  • मैसेज बॉक्स में CREDIT लिखे। 

  • 144 पर मैसेज को भेज दें। 

  • 1 नंबर को चुनकर लोन की पुष्टि करें। 

  • डाटा लोन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जायेगा।

How to get 1gb Data Loan in VI via Call?

आप SMS और USSD कोड के अलावा कॉल करके भी Vi में डाटा लोन से सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको 121249 पर कॉल करना होगा। Vi डाटा लोन नंबर dial करने के बाद आपको कॉल डिसकनेक्ट करना है। कुछ देर आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जायेगा। 1 नंबर चुनकर मैसेज रेसेंड करते ही आपको डाटा लोन मिल जायेगा। 

  • 121249 डायल करें। 

  • कन्फर्मेशन मैसेज पर 1 नंबर चुन कर resend करें। 

  • 1 GB डाटा लोन आपको मिल जायेगा। 

Vi में talktime लोन कैसे ले?

आप USSD codes द्वारा Vi में talktime लोन ले सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको अपने नंबर से *199*3*5# डायल करना होगा। यहाँ आपको talktime और data loan का विकल्प मिल जायेगा। आप talktime के विकल्प को चुन ले। तुरंत ही आपके अकाउंट में 10 रूपए का लोन मिल जायेगा। आप इस बैलेंस को अपनी ज़रुरत अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • डायल पैड को ओपन करें। 

  • अब आपको *199*3*5# डायल करना होगा। 

  • Talktime के विकल्प को चुन लें। 

  • 10 रूपए का talktime लोन आपको मिल जायेगा।

Vi में Data Loan लेने की शर्तें

Vi में Data Loan लेने के लिए उसकी कुछ शर्ते हैं, उन्ही शर्तों के अनुसार आपको डाटा loan मिल सकती हैं। 

  • Vi डाटा लोन सिर्फ प्रीपेड users के लिए है। 

  • VI नंबर 90 दिन पुराना होना चाहिए। 

  • बैलेंस 5 रूपए से कम होना चाहिए। 

  • कोई पुराना लोन नहीं होना चाहिए। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको VI Me Data Loan Kaise Le इसके बारे में जानकारी दी है। उम्मीद मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी काम की लगी होगी। अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसको अपने प्रियजनों  के साथ शेयर जरूर करें। । मैंने आपको VI डाटा लोन लेने के 3 तरीके बताये हैं। आप इनमें से कोई भी तरीका फॉलो करके VI सिम में डाटा लोन ले सकते हैँ। इसके अलावा भी अगर आपके पास Vi में डाटा लोन लेने के कोई और तरीकें हैं तो आप उसे हमारे comment section में साझा कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions

Q. वोडाफोन से इंटरनेट लोन कैसे लें?

A. आप Vi में SMS द्वारा भी डाटा लोन से सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में CREDIT लिखना होगा और उस मैसेज को 144 पर भेज दें। इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Vi में डाटा लोन ले सटे हैं।

Q. क्या VI रात में फ्री डाटा देता है?

A. Vi एक बहुत ही एक्सक्लूसिव ऑफर अपने यूजर्स को देता है जिसके अंदर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी अतिरिक्त कीमत के मुफ्त डाटा का लाभ उठा सकते हैं।

Q. Vi का सिम कितने दिन में बंद हो जाता है?

A. Vi का सिमकार्ड ज्यादा से ज्यादा 24 घंटो में बंद हो जाता है।

writer image

Ankita

author

I am eager to assist individuals with understanding different aspects of life through my content. The content that I write has helped many people grow their skills and knowledge. I believe I have a strong relationship with the written words as I love elaborating on minor details with surplus data

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts