All Categories
क्या आप भी Vi Sim Card के यूजर हैं? अगर हाँ, तो कभी न कभी आपने भी अपने बोरिंग से कॉलर ट्यून को बदलकर अपना कोई पसंदीदा गाना लगाने का ज़रूर सोचा होगा। इसीलिए आज मैं आपको बताउंगी कि Vi में Caller Tune कैसे लगाए।
मैंने आपके लिए कुछ आसान से तरीके धुंध निकाले है जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपने Vi Number पर एक शानदार कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। बता दें कि कॉलर ट्यून फीचर्स कई सारे प्लान के साथ मुफ्त हैं। ऐसे में यूजर्स अपनी पसंद के अनुसार गानों या धुनों के बीच स्विच कर सकते हैं।
अगर कभी आप अपने कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करना चाहे तो मैं उसके तरीके भी अपने इस लेख में आगे बताउंगी। अगर आप इस topic के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करुँगी कि आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
आप हमारा और एक लेख भी पढ़ सकते हैं Airtel में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
Table of Contents
VI Caller Tune लगाना बहुत ही आसान है | आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना होगा | एक बार Caller Tune लग जाए उसके बाद आप अपने मसपसन्द गीतों को उसमे लगा सकते हैं | जो भी आपको कॉल करेगा उसको यह मधुर गीत सुनने का अवसर मिलेगा | तो आज ही इस सुविधा का लाभ उठाएं और उसके लिए देखिये की VI Sim में Free Caller Tune कैसे लगाये |
VI SIM Caller tune लगाने के 2 तरीके होते हैं | सर्वप्रथम आपको VI की site पर caller tune लगाने का option मिलेगा | उसके अलावा VI callertune app के मदद से भी caller tune लगा सकते हैं | एक एक करके दोनों तरीको पर नज़र डालते हैं |
चलिए अब कुछ ऐसे तरीके देखते हैं जिससे हम पता कर सकें की Vi caller tune free में कैसे लगाये | आप किसी भी तरीके से आसानी से Vi Caller tune लगा सकते हैं।
Vi Caller tune के लिए एक अलग वेबसाइट है जहाँ पर आप आसानी से पसंदीदा गाने को कॉलर tune के रूप में सेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।
Vicallertune.in वेबसाइट को खोले
अपने नंबर से लॉगिन करें
आपको एक OTP मिलेगी जिसको आपको इधर भरना होगा
अब आप किसी भी तरह के गाने को चुन सकते हैं
किसी भी गाने को select करें
आपका Vi caller Tune अब सेट हो चूका है
वेबसाइट के अलावा VI Caller Tune को आप VI Callertunes app के ज़रिये भी लगा सकते हैं |
इस app को download करें Google Play Store या iOS App Store से |
अपने नंबर से लॉगिन करें
आपको एक OTP मिलेगी जिसको आपको इधर भरना होगा
अब आप किसी भी तरह के गाने को चुन सकते हैं
सूची में दिए गए किसी भी गाने को select करें
आपका VI Hello Tune अब सेट हो चूका है
अगर आप नंबर के ज़रिए VI Caller Tune लगाना चाहते हैं तो आप 155223 पर START लिख कर सेंड कर सकते हैं। उसके बाद आप अपने पसंद की कॉलर ट्यून आसानी से लगा सकते हैं।
एक बार आप ने tune सेट कर ली है तो उसको plan के हिसाब से 30 या 90 दिनों तक लगाए रख सकते हैं| हर caller tune का अलग plan और price होता है| यह बहुत किफायती होता है इसलिए आपको price को लेकर बिलकुल परेशां होने की ज़रुरत नहीं | ज़्यादातर गाने paid हैं जो की आपके main balance से घटेंगे | गानो की कीमत Rs 49 से शुरू होती है| यह बेहत सस्ते और किफायती है|
तो जैसे आपने देखा, यह थे Vi SIM में Caller Tune लगाने के आसान तरीके | आज ही इनका उपयोग करें और सबसे मशहूर गानो को अपनी Hello Tune बनाएं |
VI कॉलर Tune के लिए 2 प्लान्स प्रदान करता है। इसमें आपको रूपए 47 और 78 के प्लान्स मिल जाते हैं। VI रूपए 47 प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है जब की रूपए 78 प्लान के साथ आपको 89 दिन की वैधता मिल जाती है। कॉलर tune प्लान्स के साथ आप अनलिमिटेड गाना चेंज कर सकते हैं।
यहाँ पर काफी लोग ऐसे है जो की VI Sim में फ्री में Caller Tune लगाना चाहते है तो अब प्रश्न आता हैं, क्या हम ऐसा कर सकते हैं? तो इसका जवाब ये है की हाँ बिल्कुल लगा सकते है। लेकिन यहाँ पर आपको Free के नाम पर सिर्फ Profile Tunes ही मिलती है अगर आपको पता नहीं हैं, कि Profile Tunes क्या होती है तो ये भी हम आपको इसी लेख में बतायेंगे।
Profile Tunes की मदद से आप अपने पास कॉल करने वाले को अपना Current Status बता सकते हो जैसे की अगर आप Driving या फिर ट्रेवल कर रहे हो और आप कॉल रिसीव नहीं कर सकते। ऐसे में आप नहीं चाहेंगे की आपके पास कॉल करने वाला व्यक्ति परेशान हो तो इस वक़्त ये Profile Hello Tune आपकी मदद कर सकता है। अब अगर आप profile Hello Tune को अपनी किसी काम के दौरान सेट कर देते हो तो आपके पास कॉल करने वाले को पता चल जाता है की अभी आप क्या कर रहे हो। आपको यहाँ पर बहुत सारे Profile Tunes देखने को मिल जायेंगे जैसे की Work From Home, Meeting, Namaz, Busy, Sleeping, Holiday इत्यादि| इन सभी Hello Tune को आप अपने VI Sim में फ्री में लगा सकते हो।
Vi में caller tune को deactivate करना काफी ज्यादा आसान है| इसके लिए आपको अपने नंबर यानी की vi नंबर से 'STOP' लिखकर 155223 नंबर पर भेज देना है| जैसे ही आप ये मेसेज भेजेंगे उसके कुछ ही देर बाद caller tune डीएक्टिवेट (deactivate) हो जाएगी|
मैं आशा करती हूँ कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की Vi में Caller Tune कैसे लगाए। मैंने आपको SMS के माध्यम से Vi कॉलर ट्यून सेवा को deactivate करने का तरीका भी सिखाया है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि आप Vi में नेम ट्यून भी सेट कर सकते हैं। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आप प्रोफ़ाइल ट्यून्स का उपयोग कर रहे हैं, जिनका उपयोग निःशुल्क है। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे आप अपने उन सभी प्रियजनों को शेयर करे जो Vi में कॉलर ट्यून लगाने के तरीके जानना चाहते हैं। और अगर आप मुझसे और बाकी के रीडर्स से Vi कॉलर tune से संबंधित अपना कोई एक्सपीरियंस शेयर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए comment section का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q1. क्या Vi में फ्री में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
A1. आप Vi वेबसाइट या ऐप के जरिए फ्री में कॉलरट्यून लगा सकते हैं।
Q2. क्या मैं VI में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकता हूं?
A2. जी हाँ, आप VI में फ्री कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं, इसके 3 तरीके हमने इस लेख में साझा किये है।
Q3. वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
A3. आप VI Callertunes app के जरिये कॉलर ट्यून लगा सकते हैं, इसके लिए आपको Vi caller tune app डाउनलोड करना होगा|
Q4. वोडाफोन पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?
A4. आप VI कॉलरट्यून ऐप के माध्यम से वोडाफोन पर फ्री कॉलरट्यून सेट कर सकते हैं।