Safe Mode Kaise Hataye? 2 खाश तरीके

Update: 92 days ago | Published : 2024-07-26
Ankita
Ankita
Update: 92 days agoPublished: 2024-07-26

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

क्या आप एंड्राइड फ़ोन का इस्तमाल करते हैं और आपके फ़ोन में सेफ मोड ऑन हो गया है? अगर हाँ, तो घबराने की कोई बात नहीं है क्यूंकि इसे बहुत ही आसानी से ऑफ किया जा सकता है। 

इस आर्टिकल में मैं आपको 2 अलग तरीकों को फॉलो करके Safe Mode Kaise Hataye के बारे में बताउंगी। एंड्राइड में सेफ मोड नमक एक ऐसा फीचर है जो हमारे मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर को बेसिक functionality में चलने में सहायता करता है।

कोई भी एंड्राइड फोन या फिर टेबलेट सिर्फ तभी सेफ मोड में जाते  है, जब उनके ऑपरेटिंग सिस्टम में किसी खाश  तरीके की गड़बड़ आती है, या फिर जब किसी एक या एक से ज्यादा थर्ड-पार्टी app की वजह से इसकी methodology में गड़बड़ होती है। पर यह चिंता की विषय नहीं है क्यूंकि इससे बहार आना बेहद आसान है ।

साथ ही अगर आप अपना Number Switch Off कैसे दिखाएँ के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा यह आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।

Safe Mode Kaise Hataye

Safe Mode Kaise Hataye: 2 खाश तरीके 

जब आपके फ़ोन या टेबलट में सेफ मोड ऑन होता है तो आपको सारे apps ग्रे कलर के दिखने लग जायेंगे और कई केस में आपका app drawer खाली भी हो सकता है लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं हैं क्यूंकि आपका डाटा पूरी तरीके से सुरक्षित होता है और जैसे ही आप सेफ मोड को ऑफ करेंगे, सारी चीजे आपको वापिस पहले की तरह दिखने लगेंगी। यहाँ मैं 2 अलग तरीकों के बारे में बात करा है जिससे आप सेफ मोड को बहुत ही आसानी से ऑफ करते है।

1. Android फोन को रीस्टार्ट करके Safe Mode कैसे हटाएं?

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सेफ मोड से हटाने का सबसे आसान तरीका पावर मेनू का प्रयोग करना है। ज्यादातर जब आप अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करते है तो वो अपने आप सेफ मोड से हट जाता है। इस प्रोसेस को पूरा करने में आपको सिर्फ कुछ सेकण्ड्स ही लगेंगे।अपने डिवाइस को पावर मेनू के जरिये सेफ मोड को बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः 

  • अपने स्मार्टफोन को पावर ऑफ करने के लिए उसके पॉवर बटन को दबाएँ और थोड़ी देर दबाकर रखें।

  • जब पूछा जाए, तब Power off के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • ऐसा करते ही आपका एंड्राइड पावर ऑफ होना शुरू हो जाएगा और हो सकता है, कि इसकी पुष्टि करने के लिए, आपको एक बार फिर से Power off के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़े।

  • अपने स्मार्टफोन के पूरी तरह से शटडाउन होने का इंतजार करें जिसमें कुछ मिनट लगेंगे।

  • अपने एंड्राइड को फिर से स्टार्ट करें।

  • जैसे ही आपका एंड्राइड वापस स्टार्ट हो जाता है, तो ये सेफ मोड से भी बाहर होगा।

2. Android नोटिफिकेशन पैनल के जरिये Safe Mode कैसे हटाएं?

अगर ऊपर दिए गए विकल्प से आपका स्मार्टफोन सेफ मोड से नहीं हटा है तो आप इस प्रोसेस को try कर सकते हैं। इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • अगर आपका फ़ोन इस फीचर को सपोर्ट करता है तो आपको लगातार ऊपर नोटिफिकेशन में यह दिखाई देगा की आपके स्मार्टफोन का सेफ मोड सक्रिय है।

  • तो सबसे पहले नोटिफिकेशन ड्रावर को निचे खींचे।

  • उस खाश नोटिफिकेशन पर क्लिक करें जो सेफ मोड के बारे में बता रहा है।

  • फिर वहां आपको टर्न ऑफ का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक कर दे।

  • ऐसा करते ही आपके फ़ोन में सेफ मोड बंद हो जायेगा।

निष्कर्ष

मुझे विश्वाश है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की Safe Mode Kaise Hataye। जब भी आपके फ़ोन में कोई थर्ड पार्टी वेबसाइट के द्वारा malicious एक्टिविटी की जाती है तब सेफ मोड अपने आप ऑन हो जाता हैं। इसे या तो आप रीस्टार्ट करके हटा सकते हैं या फिर नोटिफिकेशन बार में जाकर टर्न ऑफ कर सकते हैं। आशा करती हु आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो। अगर अभी भी आपके मन में इस विषय से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप उसे बेझिझक हमारे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

FAQs

Q. सेफ मोड से बाहर कैसे आए?

A. सेफ मोड से बहार आने के लिए आप फ़ोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं।

Q. सेफ मोड का उपयोग क्यों किया जाता है?

A. सेफ मोड आम तौर पर utility और diagnostic programs तक पहुंच प्रदान करता है ताकि उपयोगकर्ता यह पता लगा सके कि ऑपरेटिंग सिस्टम को सही तरीके से काम करने से क्या रोक रहा है।

Q. सेफ मोड से बूट कैसे करें?

A. अपने पीसी को सेफ मोड में शुरू करने के लिए 4 या F4 चुनें या यदि आपको इंटरनेट का उपयोग करने की जरुरत होगी, तो नेटवर्किंग के साथ सुरक्षित मोड के लिए 5 या F5 चुनें।

writer image

Ankita

author

I am eager to assist individuals with understanding different aspects of life through my content. The content that I write has helped many people grow their skills and knowledge. I believe I have a strong relationship with the written words as I love elaborating on minor details with surplus data

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts