Sim Port Kaise Kare?(Sim Port Number)

अगर आप अपने मोबाइल नेटवर्क से संतुष्ठ नहीं हैं तो SIM पोर्ट करना आपके लिए अच्छा विकल्प है। ज्यादातर लोग SIM पोर्ट तो कराना चाहते है पर जानकारी के अवभाव में ऐसा नहीं कर पाते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम बात करने वाले हैं कि Sim Port Kaise Kare। आपको मोबाइल नंबर पोर्ट करने से संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है। 

आप इस लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं। ये जानकारी सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के लिए लागू होती है| आप किसी भी ऑपरेटर में अपना नंबर पोर्ट कर पाएंगे। 

इसके साथ ही आपको SIM Port Number से संबंधित और भी जानकारी मिलने वाली है। तो अगर आप Sim Port  कराना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

mobile-number-port-kaise-kare-in-hindi

Sim Port Kaise Kare?

अगर आप एक ऑपरेटर से दुसरे ऑपरेटर में अपना नंबर बदलना चाहते हैं तो ऐसे में SIM पोर्ट सेवा उपलब्ध है। SIM पोर्ट करने कि सुविधा को बहुत ही सरल बनाया गया है। आपको सिर्फ एक SMS भेजना है जिसके बाद आपको UPC नंबर मिल जायेगा। यह नंबर दुसरे ऑपरेटर के साथ शेयर करके आप अपना SIM पोर्ट कर सकते हैं। आइये अब जानते है SIM पोर्ट के प्रोसेस को विस्तार से। 

Sim Port Number क्या है?

SIM पोर्ट करने के लिए आपको UPC कोड चाहिए होता है। ये कोड प्राप्त करने के लिए आपको 1900 पर SMS भेजना होता है। इसके साथ ही पोर्ट रिक्वेस्ट कैंसिल करने के लिए भी आपको 1900 पर ही SMS करना होता है। इसलिए ऐसा कह सकते हैं कि 1900 ही SIM Port करने का नंबर है। 

Mobile Number Port कैसे करते हैं

Step1 -

आप जिस mobile number को port करना चाहते है, उस नंबर से निम्नलिखित SMS भेजें।

Format: Port <अपना 10 संख्या का mobile number> और इसे 1900 पर भेज दे।

Step 2 -

अब आपको UPC (Unique Porting Code) CODE, SMS के जरिये तुरंत प्राप्त होगा। ध्यान रहे की UPC 4 दिनों के लिए मान्य रहता है। इस अवधि के पश्चात यह स्वत: ही रद्द हो जाता है (जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 30 दिन)।

Step 3 - 

इस UPC code को आप किसी भी operator के ग्राहक सेवा केंद्र में जा सकते हैं। आप अपना आधार कार्ड ज़रूर साथ रखें।

Step 4 -

अब आपको एक confirmation SMS मिलेगा जिससे आपके पोर्ट request confirm हो जाएगी और आपको एक नया SIM कार्ड दिया जायेगा। साथ ही साथ आपको इसकी activation date भी दी जाएगी। नया SIM activate होने पे पुराना SIM कार्ड बंद हो जायेगा।

SIM Port Status कैसे चेक करे? 

जब आप UPC कोड ऑपरेटर से शेयर करते हैं तो आपकी पोर्ट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होते ही आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जायेगा। इस मैसेज से  आपको पता चल जायेगा कि SIM पोर्ट होने में कितना समय लगेगा। इसके साथ ही आप जिओ, एयरटेल और Vi की वेबसाइट या एप्प द्वारा भी पोर्टिंग स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए आपको UPC कोड एंटर करना होगा। 

Sim Port Process के लिये क्या शर्ते होती है

Mobile नंबर port करने के लिए इतनी बड़ी शर्ते तो नहीं होतीं बस कुछ चीज़ो का आपको ध्यान रखना होगा. यह कुछ इस तरह हैं. 

  • Mobile number port केवल उसी राज्य में संभव है, जिस राज्य का आपका मोबाइल नंबर है।

  • Mobile number port के लिये आपका मौजूदा SIM नंबर कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए।

  • आपके mobile का बिल बकाया नहीं होना चाहिए।

  • आपके पास आधार कार्ड भी ID प्रूफ़ के लिये होना चाहिए।

Sim Port Number कराने का शुल्क

यदि आप अपना नंबर port करवा रहे हैं तो आपसे कोई  शुल्क नहीं  लिया जायेगा। अब आप निशुल्क अपने mobile number को port करवा पाएंगे। पहले ज़्यादा शुल्क लिया जाता था पर हाल ही में इसे निशुल्क किया गया है जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा फ़ायदा होगा।

Number port करने से पहले ध्यान रखे ये बातें

1. कभी भी किसी दूसरी telecom company में अपना number port करने से पहले ये जरूर पता कर लें कि, उस नेटवर्क के द्वारा आपको जो सर्विस चाहिए वो मिलेगी या नहीं।

2. अगर एक बार आप अपने number को port करा लेते है। तो कम से कम 3 महीनों तक आपको उसी company में ही रहना पड़ता है।

3. अगर आप एक prepaid customer है तो आपके लिए number port करना बहुत आसान है। लेकिन अगर आप postpaid customer है तो आपको थोड़ा परेशानी का सामना करना पर सकता है।

4. अपने Number को port करने से पहले number का बैलेंस जरुर यूज़ कर लें है।

5. जब भी आप अपने number को port करने के लिए message करते है तो आपको उसी नेटवर्क की ओर से कॉल आती है। जिसमे आपको काफी अच्छे offer दिए जाते है। अगर आपको वो ऑफर अच्छे नहीं  लगते है तो अपने number की porting प्रकिया को रोक सकते है।

Sim Port To Jio/ Sim Port To Airtel

  • किसी भी सिम को जिओ में पोर्ट करने के लिए आपको अपने सिम नंबर से UPC कोड जनरेट करना होगा। 

  • उसके बाद किसी नजदीकी जिओ स्टोर में जाकर पोर्ट के लिए अपना पहचान सत्यापित (KYC) करना होगा।

  • इसके बाद जिओ स्टोर से उसी नंबर का नया सिम मिलेगा जो 3 से 4 वोर्किंग डेज में चालु हो जायेगा।

Note-किसी भी सिम को पोर्ट करने का एक ही तरीका हैं, लेकिन आपको जिस कंपनी कि सिम चाहिए उसके स्टोर में जा कर आपको अपना पहचान सत्यापित (KYC) करना होगा।

निष्कर्ष

इस लेख की मदद से आपको पता चल गया होगा कि आप अपना Sim Port Kaise Kare। अब आप अपने पसंद के नेटवर्क में अपना SIM आसानी से पोर्ट कर सकते है। इसमें आपने sim port number के तरीके के बारे में जाने, इसके साथ ही आपको इसमें हमने sim port process भी बताये है। उम्मीद हैं आपको इस जानकारी से आपकी समस्या दूर गई होगी और आपके प्रश्नों के उत्तर भीमिल गये होंगे।

Frequently Asked Questions

Q. घर बैठे सिम पोर्ट कैसे करें?

A.इसके लिए आपको 1900 पर SMS भेजना होगा,इसके पश्चयात आप घर बैठे सिम पोर्ट कर सकते है| 

Q. क्या मैं अपना सिम तुरंत पोर्ट कर सकता हूं?

A. इसके लिए आपको आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद , Port होने की प्रक्रिया न्यूनतम 24 घंटे या फिर एक हफ्ते में पूरी हो जाती है| 

Q. क्या पोर्टिंग सिम फ्री है?

A.जी, आज कल सभी कंपनी ने सिम पोर्टिंग बिल्कुल मुफ्त कर दिया हैं, अधिक जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े|

About Author

author

Neha Nidhi

Content Writer

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.