Email ID Kaise Banaye: 3 आसान तरीके

Update: 78 days ago | Published : 2024-05-30
Ankita
Ankita
Update: 78 days agoPublished: 2024-05-30

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

क्या आप इस इंटरनेट के ज़माने में अपना काम ऑनलाइन सरलता से करने के लिए यह जानना चाहते हैं की Email ID Kaise banaye? अगर हाँ, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है क्युकी यहाँ मैं आपको इस विषय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाली हूँ।

इंटरनेट के इस दौर में ईमेल आईडी होना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि स्मार्टफोन में लॉगइन करना हो या ऑनलाइन किसिस भी तरीके का काम करना हो, एक ईमेल-आईडी की जरूरत हमेशा पड़ती है। 

ऑनलाइन सेवाएं जैसे कि बैंक अपडेट, सरकारी काम, टिकट बुकिंग, बिजली बिल पेमेंट, और ऑनलाइन शॉपिंग जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भी ईमेल आईडी का होना बहुत जरूरी है। 

साथ ही अगर आप यह जानना चाहते हैं की Gmail Ka Password Kaise Pata kare, तो आप इस विषय पर लिखा गया हमारा विशेष आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Email ID Kaise Banaye

Email ID Kaise Banaye: 3 आसान तरीके 

दोस्तों आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास एक स्मार्टफोन जरुए होता है। जिसमें ईमेल आईडी का prayog करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम की ऐसी कई सारी सर्विस है जिसे हम बिना ईमेल आईडी के नही use कर सकते है। लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हें email id kaise banaye के बारे में जानकारी नहीं है।

अगर आप भी ईमेल आईडी को बनाना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे कि Email ID Kaise Banate Hai और इसके अलावा भी हम ईमेल आईडी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जानेंगे। 

1. Gmail के द्वारा Email ID Kaise Banaye

गूगल की ईमेल सर्विस Gmail सबसे प्रसिद्ध प्लेटफार्म हैं जहाँ आप अपनी email id आसानी से बना सकते हैं। Gmail ID के जरिये ही आप गूगल के apps जैसे की Google Play और कई सरे सर्विसेज को लॉगिन कर सकते हैं इसलिए आपका एक Gmail ID होना आवश्यक है। आप जैसे ही Gmail ID बनाकर गूगल पर signup करते हैं, आपको गूगल की तरफ से गूगल ड्राइव में 15 GB की फ्री स्टोरेज मिल जाती है। Gmail ID बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले Google की वेबसाइट पर जाएं।

  • वहां "Create Account" के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • अपना नाम, उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और अन्य जरुरी जानकारी भरें।

  • ये करने के बाद "Next" पर क्लिक करें और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरी करें।

  • आपका Gmail खाता तैयार हो जाएगा और आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं।

2. Outlook के द्वारा Email ID Kaise Banaye

माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सर्विस ऐप को आउटलुक के नाम से जाना जाता है। भारत में कई बड़ी बड़ी कंपनियों में आउटलुक का इस्तेमाल किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट भी ठीक गूगल की तरह ही 15GB ka स्टोरेज ऑप्शन देता है। इसके साथ ही Microsoft 365 यूजर्स को 50GB तक की स्पेस भी ऑफर करता है। Outlook पर ईमेल आईडी बनाने के स्टेप्स दिए गए हैं:

  • सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट पर जाएँ।

  • उसके बाद उसके sign up पेज को विजिट करें।

  • Create Free Account पर क्लिक करें। 

  • Outlook अकाउंट के लिए अपना नया यूजर नेम टाइप करें और ड्रॉप डाउन पर जाकर डोमेन सेलेक्ट करें कि आपको Outlook.com, Outlook.in या hotmail.com पर अपना अकाउंट बनाना है।

  • इसके बाद अब आप अपना नाम डाले और Next पर क्लिक करें और अगले पेज पर डेट ऑफ बर्थ के साथ साथ और भी जरुरी जानकारी डालें और Next पर क्लिक करें।

  • फिर अगले पेज पर आपको एक आसान से पजल का उत्तर देना होगा वो भी यह बताने के लिए कि आप एक रोबोट नहीं हैं। आपके पजल सॉल्व करते ही आपकी आउटलुक आईडी तैयार हो जाएगी।

3.  Yahoo के द्वारा Email ID Kaise Banaye

Google और Microsoft के मुकाबले Yahoo बहुत ही पुराण ईमेल प्रोवाइडर है। Yahoo में अगर आप ईमेल ID बनाते हैं तो आपको १ TB यानि १००० GB तक का फ्री स्पेस मिलता हो। ये विशेषता Yahoo को बाकि के ईमेल प्रोवाइडर्स से अलग बनता है। आप इस स्पेस का इस्तमाल अपने डाटा को सेव करने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही Yahoo स्पैम शॉर्टिंग और वायरस प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स भी अपने यूजर को ऑफर करता है। Yahoo पर ईमेल ID बनाने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • Yahoo की वेबसाइट पर जाएँ और उनके अकाउंट क्रिएशन पेज को विजिट करें।

  • यहां आपको नाम, इमेल के लिए यूजर नेम, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरुरी जानकारी भरनी होगी।

  • ऐसा करने के बाद आपको Next के ओपतोंपर क्लिक करना है।

  • अगले पेज पर आपको अपना फोन नंबर डाल कर ओटीपी के जरिए मोबाइल वेरिफाई करना होगा।

  • सभी स्टेप को फॉलो करते हुए आपको अपना अकाउंट सेटअप करना है और ऐसा करते ही आपका याहू अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि Email ID Kaise Banaye और इसके अलावा ईमेल से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण चीजों के बारे में भी जानकारी दी। आज के समय में सैकड़ों निःशुल्क ईमेल सर्विस प्रोवाइडर ऑनलाइन उपलब्ध हैं लेकिन यह तीन ईमेल प्रोवाइडर्स आपके लिए सबसे सही और सुरक्षित हैं जहाँ आप बिना किसी डर के अपना डाटा सेव कर सकते हैं। उम्मीद है कि अब आप जान चुके होंगे कि ईमेल आईडी को कैसे बनाया जाता है। अगर ईमेल आईडी से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है?

ऊ. आप gmail outlook और yahoo की मदद से अपनी ईमेल आईडी बना सकते हैं।

2. क्या ईमेल आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता है?

ऊ. नहीं, ईमेल आईडी बनाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन वेरिफिकेशन के लिए एक वैध मोबाइल नंबर या वैकल्पिक ईमेल आईडी जरूरी हो सकती है।

3. ईमेल आईडी बनाने के लिए कौन-कौन सी जानकारी चाहिए?

ऊ. आपको अपना नाम, उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड, और एक वैध मोबाइल नंबर या वैकल्पिक ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।

writer image

Ankita

author

I am eager to assist individuals with understanding different aspects of life through my content. The content that I write has helped many people grow their skills and knowledge. I believe I have a strong relationship with the written words as I love elaborating on minor details with surplus data

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts