15000 रूपये के अन्दर आने वाले स्मार्ट फोन्स की लिस्ट (2021)

आजकल के आधुनिक समय में कुछ चीज़े ऐसी हो गयी है जिनके बिना हम जीने की कल्पना भी नहीं कर सकते है| उन चीज़ों में से एक है ‘स्मार्ट फ़ोन’| शायद आप भी हमारी बात से सहमत हो? आज कल के टाइम में लोग मोबाइल फ़ोन के बिना रहने का सोच भी नहीं सकते है| बच्चे और बड़े दोनों ही स्मार्टफोन के यूज से दूर नहीं है| 

हम सब की जिंदगी में फ़ोन इतना ज्यादा अहम हो चुका है की हम एक बार खाना भूल सकते है, लेकिन फ़ोन को नहीं| 

क्या आप भी एक नया फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है? वो भी कम कीमत में ?अगर हाँ तो आज हम आपको 15000 रूपये के अंदर आने वाले बेस्ट फ़ोन के बारे में बताएँगे

वैसे तो मार्केट में कई अलग-अलग तरह के फ़ोन आसानी से मिल जाते है| लेकिन इस मंहगाई के ज़माने में सबके लिए फ़ोन पर इतना ज्यादा पैसा खर्च करना मुमकिन नहीं होता है| 

इसीलिए हम आपको 15000 की कीमत के अंदर के फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है| हम आपको बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे जो अपनी शानदार परफॉरमेंस, बेहतरीन कैमरा, बड़ी डिस्प्ले, खास फीचर्स और यूनीक स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं। आइये जानते है 15000 रुपये में बेस्ट स्मार्ट फ़ोन्स के बारे में....

बेस्ट 25 मोबाइल फ़ोन के बारे में जानकारी पाने के लिए यह क्लिक करें

15000 रुपये के अन्दर बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट और उनकी कीमत

फ़ोन का नाम 

कीमत 

रेटिंग 

शओमी रेडमी नोट 10 एस (Xiaomi Redmi Note 10S)

14,999 रूपये 

4.1/5

मोटोरोला मोटो G40 फ्यूज़न (Motorola Moto G40 Fusion)

14,999 रूपये 

4.2/5 

सैमसंग गैलेक्सी M12 (Samsung Galaxy M12)

11,690 रूपये 

4.2/5 

रियलमी नार्जो 30 5G(Realme Narzo 30 5G)

14,000 रूपये 

4.3/5  

पोको X3(POCO X3)

13,999 रूपये 

5/5  

सैमसंग गैलेक्सी M 32 (Samsung Galaxy M 32)

14,753 रूपये 

4.1/5 

क्या आप 50 रुपए का बोनस कमाना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो फ्री का माल आपके लिए एक बेहद दिलचस्प ऑफर लेकर आया है और इसके आप नीचे दिए गए लिंक के ज़रिये अपना अकाउंट बना सकते हैं।

यहाँ क्लिक करें और जानें कि इस साइन अप बोनस को रिडीम कैसे करें। 

Get Rs. 50 Sign Up Bonus

1.शओमी रेडमी नोट 10 एस (Xiaomi Redmi Note 10S)

 

15000 रूपये में सबसे बेस्ट फ़ोन की लिस्ट में पहले नंबर पर है| रेडमी नोट 10 एम( Redmi Note 10S) को मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था । इस फोन में आपको 6.43इंच का डिस्प्ले(screen) दी जा रही है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स है।

 इस फोन में  मीडिया टेक हीलियो जी95 का प्रोसेसर लगा हुआ है। फोन में आपको 6जीबी तक की रैम दी गयी है। ये फोन एंड्रॉयड 11 के साथ मार्केट में लांच किया गया है। 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ फोन में फास्ट चार्जिंग भी है।    

इस फ़ोन के कैमरे के बात करें तो इसका बैक कैमरा 64 मेगापिक्सल का है| फ्रेंट यानी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है| 

इस फ़ोन में 64जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है| जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से  512 जीबी तक और भी बढ़ाया जा सकता है।इस फोन को एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक कलर्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इस फ़ोन की कीमत 14,999 रूपये है|

स्पेसिफिकेशन (Specification)

स्क्रीन साइज़(Screen Size)

6.43 इंच 

फ्रेंट कैमरा(FCamera)

13MP 

रियर कैमरा

64+8+2 MP 

रैम (RAM)

6 GB 

बैटरी (Battery)

5,000Mah 

प्रोसेसर (Processor)

ओक्टा कोर प्रोसेसर (octa core Processor)  

रेटिंग (Rating) 

4.1/5   

 

Buy Now

 

2. मोटोरोला मोटो G40 फ्यूज़न (Motorola Moto G40 Fusion)

 

इस लिस्ट में अगला नाम है मोटोरोला मोटो G40 फ्यूज़न (Motorola Moto G40 Fusion) का| ये फ़ोन अप्रैल 2021 में लांच किया गया था| ये फ़ोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर के द्वारा ऑपरेटड है| इस फ़ोन का  स्टोरेज 6GB+64GB  है| 

इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो ये ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लांच किया गया है जिसमें 64-MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8-MP का कैमरा और एक 2-MP का कैमरा मौजूद है| इसमें फ्रंट कैमरा 16-MP का दिया हुआ है| 

स्मार्टफोन में टर्बो पावर 20W चार्जिंग के साथ 6000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है|.ये फ़ोन डायनेमिक ग्रे और फ्रॉस्टेड शैंपेन कलर में उपलब्ध है| इस फ़ोन की कीमत 14,999 रूपये है|

स्पेसिफिकेशन (Specification)

स्क्रीन साइज़(Screen Size)

6.78 इंच 

फ्रेंट कैमरा(FCamera)

16MP 

रियर कैमरा

64+8+2 

रैम (RAM)

4 GB 

बैटरी (Battery)

6,000mAh 

प्रोसेसर (Processor)

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732g 

रेटिंग (Rating) 

4.3/5 

 

Buy Now

 

3. सैमसंग गैलेक्सी M12 (Samsung Galaxy M12)

इस लिस्ट में अब बारी है सैमसंग गैलेक्सी M12 (Samsung Galaxy M12) की| ये फ़ोन 6GB+128GB की स्टोरेज के साथ आ रहा है| इस फोन को क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है| जिसमें 48-MP का प्राइमरी सेंसर, 5-MP का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 MP का मैक्रो सेंसर और 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है| 

इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये 8-MP का है| ये फ़ोन 6,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ रहा है|ये फ़ोन आपको यूनीक ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमराल्ड ग्रीन कलर आप्शन के साथ मिल रहा है| इस फ़ोन की कीमत 11,690 रुपए है

स्पेसिफिकेशन (Specification)

स्क्रीन साइज़(Screen Size)

6.5इंच 

फ्रेंट कैमरा(FCamera)

8MP 

रियर कैमरा

48MP 

रैम (RAM)

4GB 

बैटरी (Battery)

6,000mAh

प्रोसेसर (Processor)

ओक्टा कोर प्रोसेसर (octa core Processor)

रेटिंग (Rating) 

4.2/5 

 

Buy Now

 


4. रियलमी नार्जो 30 5G(Realme Narzo 30 5G)

 

15000 रुपये के अन्दर आने वाले फोन एकी ,लिस्ट में अब बारी है रियलमी नार्जो 30 5G (Realme Narzo 30 5G) के फ़ोन की| इस फ़ोन को जून 2021 में मार्केट में लांच किया गया था| इस फ़ोन में आपको में 6.5 इंच की फुल एचडी + डिस्प्ले दी जा रही है| इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। जो इसके लुक को और ब्यूटीफुल बनाता है| फोन वज़न 185 gm है। 

फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रॉसेसर द्वारा ऑपरेटड है जो कि ओक्टा-कोर सीपीयू है| इस फोन में आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया जा रहा है| जिसे आप माइक्रो SD कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते है। ये फ़ोन एंडरोइड 11 पर आधारित है।इस फ़ोन की कीमत 14, 000 रूपये है|

स्पेसिफिकेशन (Specification)

डिस्प्ले (Screen Size)

6.5 इंच

फ्रेंट कैमरा(FCamera)

16MP 

रियर कैमरा

48+2+2 

रैम (RAM)

4GB

बैटरी (Battery)

5,000 mAh

प्रोसेसर (Processor)

मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रॉसेसर

रेटिंग (Rating) 

4.3/5 

 

Buy Now

    

 

5. पोको X3(POCO X3)

पोको X3 (POCO X3) स्मार्टफोन को साल 2020 में लांच किया गया है| इस फ़ोन आपको 6.67-इंच की FHD+ 1080x2340 पिक्सल वाली बड़ी स्क्रीन यानी डिस्प्ले दिया जा रहा है| इस फ़ोन में आपको गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है| है। 

POCO X3 के स्मार्टफोनस इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुके है, इस फ़ोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G का शानदार प्रोसेसर भी दिया जा रहा है| इसके अलावा पोको X3 में एड्रेनो 618 GPU भी शामिल है| इसके अलावा फोन में आपको 8GB तक की रैम और 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी जा रही है। इस फ़ोन की कीमत 13,999 रूपये है|

स्पेसिफिकेशन (Specification)

स्क्रीन साइज़(Screen Size)

6.67 इंच 

फ्रेंट कैमरा(FCamera)

20MP 

रियर कैमरा

64+13+2+2MP 

रैम (RAM)

6GB 

बैटरी (Battery)

6,000mAh 

प्रोसेसर (Processor)

क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 732G

रेटिंग (Rating) 

5/5 

 

Buy Now

 

6. सैमसंग गैलेक्सी M 32 (Samsung Galaxy M 32)

15000 से कम कीमत वाले फ़ोन की लिस्ट में अब नंबर है सैमसंग गैलेक्सी M 32 का| ये स्मार्टफोन जून 2021 में लांच किये गए है| इस फ़ोन में आपको में 6.4 इंच की एफएचडी+ इन्फ़िनिटी-U अमोलेड डिस्प्ले(स्क्रीन) दी जा रही है| रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का दिया हुआ है। 

Samsung Galaxy M32 मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट के द्वारा ऑपरेटड है| इस फ़ोन को 6GB की रैम और128GB के स्टोरेज के साथ मार्केट में लाया गया है। इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy M32 में क्वाड रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है| जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा,8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेन्सर लगा हुआ है।

इसका फ्रंट कैमरा 20MP का है। साथ ही स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन फ़ोन की कीमत 14,753 है|

 

स्पेसिफिकेशन (Specification)

स्क्रीन साइज़(Screen Size)

6.4 इंच 

फ्रेंट कैमरा(FCamera)

20 MP 

रियर कैमरा

64 + 8 + 2 + 2

रैम (RAM)

4GB 

बैटरी (Battery)

6000 mAh

प्रोसेसर (Processor)

ओक्टा कोर प्रोसेसर (octa core Processor)

रेटिंग (Rating) 

4.1/5 

 

Buy Now

 

2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कौन से है?

रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च ने अभी हाल ही में इस वर्ष की पहली तिमाही में (Q1-2021) सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट को जारी किया है। इस लिस्ट के मुताबिक आपको पता चलेगा की इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 में से 3 फ़ोन कौन से है| इस रिसर्च फर्म के मुताबिक ग्लोबल स्मार्टफोन रेवेन्यू (Q1 2021) में 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर ये सभी इस लिस्ट में शामिल है। तो आइये जानते है..

1) एप्पल आईफ़ोन 12(Apple iPhone 12)

साल 2021 की पहली तिमाही के दौरान Apple iPhone 12 मॉडल ने दुनिया का सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया। कुछ आंकड़ों के अनुसार,पहली तिमाही में दुनिया भर में 5 फीसदी तक की सेल इसी स्मॉर्टफोन की वजह से हुई है। iPhone 12 फोन 70,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उपलब्ध है।  

2) शाओमी रेडमी 9A (Xiaomi Redmi 9A)

साल 2021 की पहली तिमाही में पूरे विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में पहला एंड्राइड फोन Xiaomi Redmi 9A ने भी चौथे नंबर पर अपना स्थान लिया है। इंडिया में पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च किया गया था, यह फोन 6999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। 

3) Samsung Galaxy A12

साल 2021 की पहली तिमाही में काउंटरपॉइंट की 'सबसे अधिक बिकने वाली' सूची में सातवें नंबर पर सैमसंग A12 स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है।

सबसे अच्छे स्मार्टफोन की लिस्ट और उनकी कीमत

फ़ोन 

कीमत 

रेटिंग 

सैमसंग गैलेक्सी एम20 (Samsung Galaxy M20)

14,753 रूपये 

4.1/5 

नोकिया 6.1 प्लस (Nokia 6.1 Plus)

11,990 

4.1/5 

असुस जेनफोन मैक्स प्रो M2 (Asus ZenFone Max Pro M2)

15,599

4.6/5  

शओमी एम आई A2 (Xiaomi Mi A2)

10,999 

4.2/5

विवो वाई 20 A (Vovo y 20 A)

11,990 

4.3/5 

आशा करती हूँ आपको मेरे इस आर्टिकल से 15000 रूपये के अंदर सबसे बेस्ट फ़ोन कौन से है इसके बारे में पूर्ण जानकरी मिली होगी|  अगर आपको मेरा हए अर्टिकल अच्छा लगता है इसको आगे जरुर शेयर करें|

 

पूछे जाने वाले सवाल 

प्र. 2021 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

उ. साल 2021 का सबसे अच्छा फ़ोन iPhone 12 Pro Max आईफोन कंपनी का है। अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कंपनी ने ये बताया है कि iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन सबसे अच्छे फ़ोनहैं। 

प्र. इंडिया का बेस्ट मोबाइल कौन सा है?

उ. इंडिया के बेस्ट फ़ोन की लिस्ट में मोटोरोला(Motorola), ओप्पो(Oppo), रियलमी(Realme), सैमसंग (Samsung) और विवो (Vivo) ने बाजार में कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स लांच किये हैं|  जो की बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ आते है|

प्र. 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल कौन सा है?

उ. साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले फ़ोन की लिस्ट में है iPhone 12 Pro,iPhone 11,Xiaomi Redmi 9A,Xiaomi Redmi 9,Samsung Galaxy A12, Xiaomi Redmi Note 9,Samsung Galaxy A21s और Samsung Galaxy A31 | ये सभी फ़ोन सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 फोन्स की लिस्ट में शामिल है|

 

About Author

author

FKM

Content Writer