मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें | Mobile Number Se Paise Transfer Karein

आज कल के ज़माने में कैश का लेन देन बहुत कम हो गया है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप नहीं जानते कि मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें तो मेरा यह लेख ज़रूर पढ़ें। 

आज इस लेख में हम आपको मोबाइल से पैसे ट्रांसफर के सभी तरीके बताने वाले हैं।

आप स्मार्टफोन से तो पैसे ट्रांसफर कर ही सकते हैं इसके अलावा फीचर फोन द्वारा बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं। 

आप दिए गए तरीकों से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं mobile number se paise kaise transfer करें। 

mobile-number-se-paise-transfer-karein

1. मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें UPI द्वारा 

मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI सबसे बढ़िया तरीका है| आप आसानी से किसी भी UPI ऐप्प से अपना बैंक अकाउंट लिंक करके UPI ID बना सकते हैं। 

इसके लिए आपका बैंक से लिंक्ड फ़ोन नंबर मोबाइल में होना चाहिए। UPI PIN बनाने के लिए आपके नंबर से SMS भेजा जायेगा और वेरिफिकेशन होने के बाद आप UPI PIN सेट करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

UPI PIN सेट करने के लिए आपको डेबिट कार्ड की ज़रुरत होगी। अब आप आसानी से किसी भी UPI ID या बैंक अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

2. बिना इंटरनेट के मोबाइल से पैसे कैसे  ट्रांसफर करें

क्या आप जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? अगर आपके फ़ोन पर इंटरनेट नहीं चल रहा या आप एक फीचर फ़ोन use करते हैं तो बिना इंटरनेट के पैसा भेजने वाली सुविधा आपके काम आएगी। 

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।

  • दिए गए options में से Send Money को सेलेक्ट करें। 

  • आप पैसे भेजने के लिए नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

  • अब आप जो अमाउंट भेजना चाहते हैं, उसे एंटर करें। 

  •  UPI PIN टाइप करते ही पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

3. IMPS द्वारा मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें

IMPS सेवा को साल 2010 में लाया गया था। यह सेवा बहुत लोकप्रिय भी हुई। आप IMPS द्वारा तुरंत ही किसी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

IMPS से पैसे भेजने के लिए आपको बैंक अकाउंट नंबर के साथ IFSC कोड भी पता होना चाहिए। IFSC कोड बैंक के नाम और ब्रांच पर निर्भर करता है। 

सबसे पहले आपको netbanking द्वारा लॉगिन करना होगा। 

4. मोबाइल नंबर पर पैसे कैसे ट्रांसफर करें

अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं तो UPI सबसे अच्छा साधन है। आप किसी भी UPI ऐप्प द्वारा मोबाइल नंबर पर पैसे भेज सकते हैं। 

ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल नंबर एंटर करके आप जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं वो एंटर करना होगा। इसके बाद अपना UPI PIN एंटर करें। UPI PIN एंटर करते ही पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे। 

UPI पैसे भेजने का बहुत ही सक्षम तरीका है क्योकि मोबाइल नंबर एंटर करते ही आपको पता चल जायेगा कि आप पैसा किसके अकाउंट में भेज रहे हैं। 

5. पैसे ट्रांसफर करने वाले ऐप्प्स के नाम 

अगर आप मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने वाले ऍप्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको ऐसे कई ऍप्स मिल जाते हैं। आप कोई भी ऐप्प डाउनलोड करके मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्टर करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

पैसे ट्रांसफर करने वाले ऍप्स में Paytm, Google Pay, PhonePe, Cred, और Airtel Thanks जैसी ऍप्स मौजूद हैं। इन सभी ऍप्स के काम करने का तरीका एक सामान ही है। 

UPI apps के अलावा आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग ऍप्स से भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। 

निष्कर्ष (Conclusion) 

आज हमने जाना कि मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के बहुत से तरीके हैं। आप दिए गए किसी भी तरीके से आसानी से मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर आपको इस विषय पर अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे comment करके ज़रूर बताएं। 

पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)

Q1. मोबाइल नंबर से पैसे कैसे भेजते हैं?

A1. आप मोबाइल नंबर से UPI द्वारा आसानी से पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आप कोई भी UPI ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं। 

Q2. मैं बिना इंटरनेट के पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

A2. आप *99# डायल करके बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इस USSD कोड को डायल करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप प आएगा। अब मनी ट्रांसफर का विकल्प चुन कर उस व्यक्ति का नंबर एंटर करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। 

Q3. क्या आप मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

A3. हाँ, आप UPI द्वारा मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.