Meesho App kya hai? हिंदी में जानिए

Update: 196 days ago | Published : 2021-12-21
Vaishnavi
Vaishnavi
Update: 196 days agoPublished: 2021-12-21

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

क्या आप जानते है Meesho app के बारे में? ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में मीशो का बड़ा नाम है। वह आपको मिलते हैं ढ़ेर सारे प्रोडक्ट्स वो भी एकदम सस्ते दाम में। 

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की Meesho app kya hai? और कैसे इस एप के जरिये आप अपनी शॉपिंग पर बहुत सारी सेविंग्स कर सकते हैं। 

Meesho app से आर्डर करना भी बेहद आसान है। यहाँ आपको कपड़ो से लेकर घर के सामान तक, सब मिलेगा। अब शॉपिंग करने के लिए कही जाने की ज़रूरत नहीं। घर बैठे जो चाहिए ऑनलाइन मंगायें।

अपने मनपसंद कपडे, जूते और किसी भी तरह के घर के सामान सस्ते दामों पर पाने के लिए Meesho Upcoming Sale का लाभ उठायें।

 Meesho App kya hai?

Meesho App kya hai?

Meesho App एक ऐसी application है जहाँ से आप अपने लिए बहुत सारी चीज़ें खरीद सकते हैं जिस में कपड़े, घर की चीज़ें, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्पोर्ट्स की चीज़ें, स्टेशनरी, पेट सप्लाइज, और खाने-पीने की चीज़ें आ जाती हैं। यह सब चीज़ें आपको बाकी की जगह से सस्ती और अच्छी मिलेंगी जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए चीज़ें खरीदते वक़्त कुछ पैसे भी बचा सकते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं। आप इस ऐप की मदद से घर पर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं। Meesho app se paise kaise kamaye जाते है, इसके बारे में आपको नीचे बताया जाएगा। इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आपको पूरा आर्टिकल अच्छे से पढ़ना चाहिए।

Meesho me order kaise kare?

अगर आप Meesho से order place करना चाहते हैं तो आइए इसमें मैं आपकी मदद कर देती हूँ। इसमें ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ता और आप बस नीचे दिए गए steps को follow करके अपना पहला order place कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Meesho App download करें और उसे खोलें।

  • अब अपना ‘Gender’ चुनें और आगे बढ़ें।

  • अब आपकी screen के नीचे ‘Account’ पर क्लिक करें।

  • ‘Sign Up’ बटन पर क्लिक करके process को आगे बढ़ाएं।

  • अब अपना नंबर डालकर Meesho App में अकाउंट बनाएं।

  • अब app पर डाली चीज़ों को explore करके अपने पसंद की चीज़ें cart में डालें।

  • Cart में डालते वक़्त आप अपना size और quantity ध्यान से डालें।

  • अब अपनी Contact Details और Address डालें।

  • अंत में Payment करके आप अपना order confirm करें।

  • अब आपका ऑर्डर Confirm हो चुका है।

Meesho me order cancel kaise kare?

अगर आपने Meesho पर गलती से गलत order place कर दिया है और आप उसको cancel करना चाहते हैं तो आप यह नीचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप अपनी app खोलें और ‘Orders’ में जाएं।

  • वहां जाकर आप अपना कैंसिल करने वाला ऑर्डर खोलें।

  • अब इस ऑर्डर details में ‘Cancel Order’ पर क्लिक करें।

  • कैंसिल करने का कारण चुन कर डालें।

  • अब ‘Cancel Product’ पर क्लिक करके अपना ऑर्डर कैंसिल करें। 

  • अब आपकी स्क्रीन पर ‘Order Cancelled Successfully’ आ जाएगा।

Kya Meesho App safe hai?

इतनी अच्छी डील सुनने के बाद यह सवाल हर एक के मन में आता है कि आखिर यह app safe भी है क्या। तो मुझे लगता है कि मुझे आपको बता देना चाहिए कि यह app एकदम सही है। ना ही सिर्फ आपके प्रोडक्ट्स यहाँ पर सेफ है बल्कि यह application अपनी quality control को लेकर भी काफी strict है। इस application ने एक quality standard fix कर रखा है जिसको हर एक seller और reseller को maintain करना पड़ता है और फिर customer तक हमेशा सही चीज़ ही पहुँचती है।

साथ ही साथ आपको इस application पर flexible exchange और return policy भी मिलेगी जिसके चलते आप ऐसी चीज़ें जो आपकी इच्छा की quality की नहीं निकले, वो बदल सकते हैं या फिर वापस भी दे सकते हैं । इसी policy के अंदर आपको customer support की भी सुविधा उपलब्ध है जहाँ आप अपनी परेशानी लेकर जा सकते हैं।

Meesho में बैंक खाता कैसे जोड़े 

मीशो में बैंक खता जोड़ने का विकल्प आपको प्रोफाइल सेक्शन में मिल जाता है। अपने प्रोफाइल में जा कर My बैंक डिटेल्स पर क्लिक करें। यहाँ आपको बैंक अकाउंट नंबर और IFSC code जैसी जानकारी डालनी होती है। अपने बैंक से जुडी जानकारी देने के बाद इसको सेव कर लें। अब आप जो भी पैसे मीशो से कमाएंगे वह आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे। 

निष्कर्ष [Conclusion]

अब आपको पता चल गया है की Meesho app kya hai और कैसे इसके ज़रिये आप घर बैठे सस्ते दामों पर चीज़े खरीद सकते हैं। मीशो को अभी तक 500 मिलियन से ज़्यादा users डाउनलोड कर चुके हैं। Meesho app पर पेमेंट करना भी बेहद आसान है और 100% सेफ है। घर के सामान से लेकर नए इलेक्ट्रॉनिक्स, कपडे, ज्वेलरी, सब आपको Meesho पर आसानी से मिल जाएगा। तो देर किस बात की? आज ही अपनी शॉपिंग लिस्ट बनाये और Meesho से शॉपिंग शुरू करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions] 

Q. क्या मीशो ऐप भरोसेमंद है?

A. Meesho app पूरी तरह सेफ और भरोसेमंद है। इसमें करी गयी सभी पेमेंट्स भी 100% सेफ होती हैं।

Q. मीशो एप कौन से देश का है?

A. मीशो एप भारतीय इ-कॉमर्स कंपनी है जहाँ हर तरह का सामान मिलता है सस्ते दामों में।

Q. Meesho app ka number kya hai?

A. Meesho App का नंबर 08061799600 है। अगर आप इस app के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Q. Kya Meesho app fake hai?

A. जी हाँ, Meesho App एकदम सेफ है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए चीज़ें खरीद सकते हैं और साथ ही साथ उन्हें बेच भी सकते हैं।

Q. मीशो से पैसे कैसे मिलते हैं?

A. आप मीशो से रेफरल द्वारा पैसे कमा सकते हैं। ऐसा करने के लिए अपना Meesho रेफरल कोड शेयर करें। आपको पहले आर्डर पर 25% राशि मिलेगी जो return period पूरा होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

writer image

Vaishnavi

author

Coffee lover and a little writer, who believes in unicorns.

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts