All Categories
Airtel Ka Data Kaise Check Kare? क्या आप भी एयरटेल user हे मगर नहीं जानते की डाटा कैसे चेक किया जाता है? इस आर्टिकल के माध्यम से 2024 के लेटेस्ट तरीको से आज ही जाने।
में जब भी रविवार को घर पर ऑनलाइन मूवी देखा करता था तो मुझे नोटिफिकेशन आते थे की डाटा खत्म होगया है या होने वाला है। उस समय मुझे नहीं पता था की डाटा कितना बचा है ये कैसे देख सकते है।
तुरंत मेने ऑनलाइन रिसर्च की और पता लगाया की Airtel Ka Data Kaise Check Kare। तभी मेरी नज़र एक अपडेटेड ब्लॉग पर पढ़ी जहा पर कुछ तरीके बताये थे।
उन तरीको की मदद से पता लगा की डाटा चेक करना कितना सरल है। तो, आपका समय बचने के लिए मेने ये आर्टिकल लिखा है। ये आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़े।
इस आर्टिकल को भी पढ़े: How to Change Airtel Postpaid to Prepaid?
Table of Contents
Airtel भारत की सबसे बड़ी Telecom कंपनी है जिसके करोड़ों subscribers है। अगर आप भी उनमे से हैं और जानना चाहते हैं कि कैसे आप अपने Airtel ka net kaise check kare सकते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए और जानिये कुछ सरल तरीके जिनसे आप ऐसा कर पाएंगे।
अपना internet balance जानना बेहद ज़रूरी है और इस ज़रिये आप यह भी जान सकते हैं कि अब और कितना net का प्रयोग आप कर सकते हैं। कई बार हम ये ध्यान नहीं देते की हमारा Net balance खत्म होने वाला है और हम लगातार ही internet का उपयोग करते रहते हैं। लेकिन अगर हमें balance का पता हो तो हम ऐसी परिस्थितियों से बच सकते हैं।
अब जानते हैं ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप अपने Airtel net balance को check कर सकते हैं। आप USSD Code और Airtel Thanks App का उपयोग करके नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप एयरटेल वेबसाइट और कस्टमर केयर से भी नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। अब इन तरीकों को विस्तार से जानते हैं।
निचे मेने कुछ USSD कोड के बारे में बताया है जो की 100% वर्किंग है। अगर एयरटेल के बैलेंस के बारे में जानना है तो आज ये कोड का इस्तेमाल करे।
USSD कोड |
फंक्शन्स |
*121# |
Quick Main Balance Check |
Send SMS: BAL to 121 |
Balance Information in details |
1212# |
Data Balance Check |
12310# |
Net Data Balance Check |
12122# |
Plan Details and Validity |
*199# |
Activate/Deactivate Service |
1215# |
Last 5 Recharge |
नोट: ऊपर दिए गए USSD कोड्स दोनों प्रीपेड और पोस्टपेड एयरटेल कनेक्शंस वालो के लिए है।
क्या आपको पता है की SMS के जरिये एयरटेल बैलेंस अपडेट का पता चल सकता है? अगर आपको वे तरीके जानने है तो निचे दी गयी टेबल को पढ़े।
भेजना |
SMS सामग्री |
121 |
Balance |
144 |
Main Balance |
144 |
Data Balance |
121 |
Postpaid Main Balance Check |
1215# |
Last 5 Recharges |
1217*4# |
Last 5 Bill Payments |
चालिए अब देखते हैं कि कैसे आप Airtel Thanks App के ज़रिए अपना net balance kaise check कर सकते हैं।
Steps-
सबसे पहले आपको Airtel Thanks App को Download करना है|
आप Google Play Store या Apple App Store से download कर सकते है।
Install करके App को Open करे।
आपको अपना Airtel Number डाल कर OTP से verify करना है।
Airtel Thanks App के Home Page पर जाकर आप अपना Data balance देख सकते हैं।
IVR यानि Interactive Voice Response की मदद से आप 198 पर कॉल करके अपने Airtel Sim के बारे में साड़ी जानकारी इकठा कर सकते हैं। बस आपको अपने Airtel के नंबर से 198 पर कॉल करके बताए जा रहे process को फॉलो करना होगा। इस से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आप Airtel मिनट Balance कैसे Check करें।
अगर फ़्लैश messages के बारे में जानना है तो ये आर्टिकल पढ़े: How to Stop Flash Messages in Airtel?
USSD code के बाद जो सबसे सरल और आसान तरीका है अपने एयरटेल sim की रिचार्ज चेक करने का वह Toll Free नम्बर पर Call करके। और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि कोई अनपढ़ व्यक्ति भी अपने नंबर की रिचार्ज चेक कर सकता है क्योंकि Voice में रिचार्ज Information को बताया जाता है।
आप 121 Toll Free Number पर Call लगाकर airtel sim का airtel recharge check number से आपको इस नंबर call करना होगा और Prepaid sim के option के लिए जो बटन दबाने होगा वह दबाये
Steps-
Airtel का recharge check करने के लिए डायल पैड ओपन करें।
121 डायल करे और calling बटन पर click करें।
अब ग्राहक सेवा द्वारा Prepaid sim की जानकारी के लिए 1 बटन दबाने के लिए कहेगा तो आपको 1 बटन पर click करना है।
अब आपको Voice में आपके airtel sim का recharge कब समाप्त होने वाला है यह जनकारी बताई जायेगी।
आप एयरटेल सेल्फकेयर पोर्टल पर जा कर अपने प्रीपेड नंबर से संबंधित सब जानकारी पा सकते हैं। इसके लिए आपको एयरटेल वेबसाइट पर अपने नंबर से लॉगिन करना होगा। OTP वेरिफिकेशन से लॉगिन करने के बाद आप डाटा बैलेंस देख सकते हैं।
Steps-
Google पर एयरटेल सेल्फकेयर को सर्च करें |
अपना फोन नंबर एंटर करें।
ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं।
लॉग इन करने के बाद आप मेन बैलेंस, इंटरनेट बैलेंस और भी जानकारी देख सकते हैं।
आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबरों के माध्यम से डेटा बैलेंस और टॉकटाइम जैसी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 121 पर कॉल करके दिए गए निर्देश फॉलो करने होंगे।
Steps-
फोन से 121 डायल करें।
दिए गए निर्देश फॉलो करें।
डाटा बैलेंस की जानकारी आपको SMS द्वारा मिल जाएगी|
अपने एयरटेल बैलेंस और अपने पोस्टपेड नंबर से जुड़े अन्य विवरणों की जांच के लिए, नीचे दिए गए नंबरों पर मिस्ड कॉल दें: आपको इसकी पूर्ण जानकारी मिल जायेगी।
Number |
Purpose |
डायल 12131 |
उपलब्ध एयरटेल ऑफ़र की जांच करने के लिए |
डायल 123 |
एयरटेल रिचार्ज कोड प्राप्त करने के लिए |
डायल 1909 |
एयरटेल पर डीएनडी मोड सक्रिय करने के लिए |
5 तरीके जिसे आप आसानी से Airtel recharge check kar सकते हैं, सिर्फ एक डायल के बाद।
1. Airtel डाटा बैलेंस चेक
यूएसएसडी कोड का उपयोग करके एयरटेल डाटा/इंटरनेट बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए एयरटेल यूजर्स को *123*10# डायल करना होगा। यह प्रीपेड उपभोक्ताओ के लिए है।
2. Airtel SMS बैलेंस चेक
यूएसएसडी नंबर कोड का उपयोग करके एयरटेल एसएमएस बैलेंस चेक करने के लिए प्रीपेड उपभोक्तायों को अपने फोन से *121*7# डायल करना होगा।
3. Airtel plan validity ऐसे करें चेक
अपने एयरटेल नंबर पर प्लान और वैधता की जांच के लिए प्रीपेड ग्राहकों को फोन से *121*2# डायल करना होगा।
4. Airtel talktime बैलेंस चेक ऐसे करें
एयरटेल मेन बैलेंस या टॉकटाइम चेक करने के लिए उपभोक्तायों को अपने फोन से *123# डायल करना होगा।
5. Airtel postpaid पर डाटा बैलेंस ऐसे करें चेक
एयरटेल थैंक्स ऐप के अलावा, उपभोक्ता एयरटेल पोस्टपेड डेटा उपयोग की जांच के लिए *121# डायल कर सकते हैं।
You can also read this: How To Check Call History in Airtel App?
अगर आप Airtel प्लान के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप Airtel की website पर जाकर यह जानकारी ले सकते हैं। ये वेबसाइट आपको calling balance और internet data बैलेंस जानने की सुविधा भी प्रदान करती है जहाँ आप अपने मोबाइल नंबर और OTP की मदद से यह सब और साथ ही साथ सभी प्लान को आसानी से देख सकते हैं|
इस आर्टिकल में मेने सभी लेटेस्ट तरीको के बारे में बताया है जो आपकी मदद करेगा जानने में की Airtel Ka Data Kaise Check Kare। एयरटेल users काफी है मगर उन सभी को नहीं पता की डाटा कैसे चेक किया जाता है। अगर आप सही तरीको से डाटा चेक करेंगे तो इनफार्मेशन भी एकदम सही मिलेगी। बिना कुछ सोचे ऊपर दिए गए तरीको में से कोई भी एक तरीके से Airtel Ka Data Check Kare। अगर आपका कोई और भी दोस्त जानना चाहता है तो में उम्मीद करूंगा की आप ये आर्टिकल उससे शेयर करेंगे।
Q1. एयरटेल में 1GB डाटा फ्री में कैसे लें?
A1. अगर आपको 1gb इंटरनेट फ्री में चाहिए तो आज ही 52141 पर कॉल कर सकता है या फिर एयरटेल की सिम इस्तेमाल करने वालो को *567*3# डायल करना चाहिए।
Q2. मेरा डाटा कितना बचा है Airtel?
A2. अगर आप एयरटेल की सिम चलाते है और जानना चाहते है की डाटा बैलेंस कितना बचा है तो *121# नंबर डायल करे।
Q3. एयरटेल का 1GB डाटा कितने का है?
A3. अगर आपको 1GB इंटरनेट चाहिए तो उसका प्लान Rs 19 का है और ये केवल 1 दिन के लिए ही होगा।