All Categories
Jio Ka Number Kaise Nikale? क्या आप भी अक्सर फ़ोन नंबर भूल जाते हैं और फिर नंबर ढूंढ़ने की खोज में लग जाते हैं? अगर हाँ, तो निचे दिए गए आसान मेथड्स से अपना फ़ोन नंबर पता करे।
कुछ महीने पहले मेने जिओ की सिम ली थी, मगर फ़ोन नंबर याद करना बेहद कठिन काम था। मुझे बार बार अपने घर वालो से पूछना पढता था की मेरा जिओ का नंबर अपने फ़ोन से देख के बता दो।
जब मेने ऑनलाइन रिसर्च किया और ऑनलाइन वीडियोस देखी तो मुझे पता लगा की नंबर पता करने काफी आसान हैं।
क्या आपको भी जानना हैं की Jio Ka Number Kaise Nikale? इस आर्टिकल में वे सभी तरीके बताने वाला हूँ तो ये आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़े।
Check this out: Jio Plan Validity, Data Balance & More
Table of Contents
निचे दिए गए मेथड्स 100 % वर्किंग हैं और आपको आपका जिओ नंबर टोरंट पता चल जायेगा। जो मेथड आपके लिए आसान हैं जानने के लिए की Jio Ka Number Kaise Nikale, वही मेथड को यूज़ करके नंबर पता करे।
आप USSD Code की मदद से भी अपने मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं। नीचे दिए गए कोड को अपने डायल पैड में लिखकर कॉल का बटन दबाएं। आपका मोबाइल नंबर आपके फ़ोन की स्क्रीन पर तुरंत आ जाएगा।
*1# (For JIO sim 1)
*2# (For JIO sim 2)
आप अपनी MyJio App की मदद से भी अपना नंबर निकाल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा|
अपने फ़ोन में MyJio App को डाउनलोड करें।
इस ऐप में अपना अकाउंट लॉगिन करें या बनाए।
अब अपने मोबाइल में ऐप को खोलें।
स्क्रीन पर आपको अपने नंबर के साथ अपने सिम कार्ड से जुड़ी बाकी की डिटेल्स मिल जाएंगी।
आप ये जिओ आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं: Jio Phone Recharge Plans 2024
आप अपना मोबाइल नंबर JioCall App की मदद से भी निकल सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले JioCall App को डाउनलोड करें।
अब इस पर अपना अकाउंट लॉगिन करें या बनाएं।
ऐप को अपने फ़ोन में खोलिए।
दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करिए।
अब Settings में जाइए।
सेटिंग में आपको सबसे ऊपर अपना मोबाइल नंबर दिख जाएगा।
1299: अगर आप कॉल करके अपने नंबर का पता लगाना चाहते हैं तो आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना चाहिए। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
अपना जियो सिम वाला फ़ोन लीजिए।
उस फ़ोन में डायल पैड खोलिए।
1299 नंबर पर कॉल करिए।
यह कॉल खुद कट जाएगा।
इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा।
इस मैसेज में आपका नंबर, मैं बैलेंस, डाटा बैलेंस, पैक के खत्म होने की तिथि, आदि होगा।
आप अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर भी अपने जियो सिम का नंबर निकाल सकते हैं। ऐसा करने से आपको आपके फ़ोन में डली हुई दोनों सिम कार्ड का नंबर दिख जाएगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने जियो सिम कार्ड के नंबर को जानिए।
आप अपना फ़ोन खोलकर Setting में जाएं।
SIM Cards & Mobile Networks के ऑप्शन पर जाएं।
वहां पर आपको आपकी सिम के स्लॉट में पड़ी दोनों सिम कार्ड का नंबर मिल जाएगा।
जियो IVR पर कॉल करके आपको पता चल सकता हैं की मेरा जिओ का नंबर क्या हैं। बस आपको निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
सबसे पहले आपको जियो कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना हैं जो हैं: 1800 889 9999/1991
आप आसानी से आईवीआर सर्विस पर पहुँच जायेंगे।
अब आप अपनी पसंदीदा भाषा चुने।
अब आपको जिओ IVR वर्तमान डाटा की शेष राशि और प्लान की वैधता के बारे में बताएगा।
कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव से कनेक्ट हो जाये और उनसे पूछ लिए की जिओ का नंबर क्या हैं।
आज का ज़माने में सिम लेना आसान हैं मगर अपना सिम कार्ड का नंबर याद रखना बहुत ही मुश्किल। मेरे साथ बहुत बार हुआ की में अपनी जिओ सिम का नंबर भूल गया और फिर दोस्तों से पूछा की नंबर बता दो मेरा। पर अब में ऊपर दिए गए मेथड्स को फॉलो करता हूँ और ये मेथड उन सभी के लिए हैं जो जानना चाहते हैं की Jio Ka Number Kaise Nikale। जो मेथड आपको आसान और कम समय में नंबर बताने वाला लग रहा हैं, वही फॉलो कीजिये। अगर आपका और कुछ सवाल हैं Jio Ka Number Kaise Nikale के बारी में तो हमारे कमेंट सेक्शन पर जरूर लिखे
Q1. बिना MyJio App के जियो नंबर कैसे पता करें?
A1. आप MyJio App के बिना भी अपने जियो के नंबर का पता लगा सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने यह सभी तरीकों के बारे में बात की है इसलिए आपको इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ना चाहिए।
Q2. Jio number check code क्या है?
A2. Jio number check code *1# और *580# है। अगर आप ऐसे और तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं जिनकी मदद से आप अपने जियो नंबर का पता लगा सकते हैं तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ें।
Q3. Jio number पता करने का call number क्या है?
A3. Jio number पता करने का call number 1299 है। इस नंबर पर कॉल करने से आपकी जियो सिम का नंबर आपके पास मैसेज के ज़रिए आ जाता है। ऐसे और तरीकों के बारे में पढ़ने के लिए आपको मेरे इस आर्टिकल को पढ़ना चाहिए।