Jio Phone में Video Call कैसे करें | Jio Phone Video कालिंग एप्प

Jio Phone बहुत ही कम दाम  में  कमाल के फीचर्स के साथ आता है। इसमें दिए गए फीचर्स में वीडियो कालिंग भी है। लेकिन ज्यादातर लोग नहीं जानते कि Jio phone में वीडियो कालिंग कैसे करें। 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम बताने वाले है कि Jio phone में वीडियो कालिंग करने का आसान तरीका। बताये गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से Jio फ़ोन से वीडियो कालिंग कर पाएंगे।

आपको बता दें कि आप Jio Phone के साथ साथ, अन्य स्मार्टफोन पर भी वीडियो कालिंग कर सकते हैं। तो जानते हैं Jio Phone में वीडियो कालिंग करने के तरीके को विस्तार से। 

Jio Phone में Video Call कैसे करें

Jio Phone से Video Call कैसे करे 

आज के समय में दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना जैसे दुर्लभ हो गया है ऐसे में video calling एक ऐसा माध्यम है जिससे हमे उनकी कमी थोड़ी कम खलती है। आप आसानी से किसी भी वक़्त वीडियो कॉल करके सगे संबंधियों को देख सकते हैं। पूजा हो या बर्थडे या कोई भी सेलिब्रेशन Video calling के माध्यम से आप उसका हिस्सा बन सकते हैं। 

वीडियो कालिंग का फीचर स्मार्टफोन उपभोगताओं के लिए तो है ही अब आप फीचर फ़ोन पर भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 

Jio phone द्वारा आप आसानी से वीडियो कालिंग का लुफ्त  उठा सकते हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ते रहिये।  तो आइये जानते हैं Jio phone से Video कालिंग करने का तरीका। 

Jio Phone में वीडियो कालिंग कैसे करे? 

Jio phone से वीडियो कॉल करने के लिए आपको Jio Video call एप्प डाउनलोड करना होगा। इस एप्प को आप Jio Store से डाउनलोड कर सकते हैं। Jio Video call एप्प से द्वारा आप आसानी से अन्य Jio Phone उपभोगताओं को video कॉल कर पाएंगे। इसके लिए दोनों के पास Jio phone और Jio SIM होना चाहिए। 

अब contacts में जा कर आपको वह नंबर सेलेक्ट करना है जिसपे आप Video call करना चाहते हैं। वीडियो कालिंग के बटन पर क्लिक करते ही video call कनेक्ट हो जायेगा। 

पर ध्यान रखे कि वीडियो कॉल करने के लिए दोनों के पास Jio chat app होना ज़रूरी है इसके साथ आपके नंबर पर डाटा पैक एक्टिव होना चाहिए। 

Android फ़ोन से Jio Phone पर कैसे वीडियो कॉल कैसे करें 

अगर आप के पास android Phone है और आप Jio phone पर वीडियो करना चाहते हैं तो उसका तरीका भी आसान है। इसके लिए आपको Jio chat एप्प डाउनलोड करना होगा। 

इस एप्प को Playstore से इनस्टॉल करने के बाद आप Jio Phone पर भी वीडियो कॉल कर सकते हैं। 

  • Jio chat एप्प को इनस्टॉल कर लें। 

  • अब एप्प पर लॉगिन करें। 

  • इसके बाद नंबर सेलेक्ट करें जिस पर वीडियो कॉल करना चाहते हैं। 

  • अब Video कॉल के विकल्प पर क्लिक करें। 

  • ऐसा करते ही वीडियो कालिंग शुरू हो जाएगी। 

Jio Phone से Video Call कैसे करे Whatsapp से

Jio ने अपने feature फ़ोन के ग्राहकों के लिए Whatsapp का एक खास वर्शन लांच किया है। आप Jio स्टोर से Whatsapp को डाउनलोड करके chat तो कर सकते हैं लेकिन वीडियो कालिंग का फीचर नहीं दिया गया। 

ऐसा हो सकता है कि आने वाले समय में आप Jio Phone पर Whatsapp से video कालिंग कर पाएं पर यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। 

इसका मतलब Jio Phone पर Whatsapp से Video कॉल करने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा। लेकिन ये कहना मुश्किल है कि इंतज़ार कितना लम्बा होगा। 

निष्कर्ष 

आज हमने जाना कि Jio phone से वीडियो कालिंग कैसे कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको Jio Chat app को डाउनलोड करना होगा। Jio phone वीडियो कालिंग एप्प से आप किसी भी Jio नंबर पर वीडियो कॉल कर सकते हैं। तो आज ही इस एप्प को डाउनलोड करके वीडियो कालिंग का आनंद ले। 

पूंछे जाने वाले सवाल 

Q1. जिओ फ़ोन से वीडियो कालिंग कैसे की जाती है?

A1. Jio Phone से वीडियो कालिंग के लिए Jio chat एप्प ज़रूरी है। इस एप्प के माध्यम से आप Jio Phone से वीडियो कालिंग कर सकते हैं। 

Q2. वीडियो कॉलिंग करने के लिए कौन सा ऐप है?

A2. वीडियो कॉलिंग करने के लिए Jio phone में Jio chat एप्प होना ज़रूरी है। 

Q3. जिओ मोबाइल में वीडियो कॉल क्यों नहीं हो रहा है?

A3. Jio Phone से वीडियो कालिंग तभी संभव है जब दोनों के पास जियो सिम हो। इसके साथ ही आपके फ़ोन में Jio Chat एप्प होना चाहिए। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.