Jio में डाटा लोन कैसे लें | Jio Data Loan Kaise Le?

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि Jio डाटा लोन कैसे लें?

जिओ देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क है और बहुत सारी सेवाएं प्रदान करता है। इन सेवाओं में Jio डाटा लोन भी है। 

यह सेवा आपके बहुत काम आ सकती है जब आप का डाटा अचानक से खत्म हो जाता है। ऐसे में आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके डाटा लोन ले सकते हैं। और आपको तुरंत ही 1GB डाटा लोन मिल जायेगा। 

लेकिन ज़्यादातर लोग नहीं जानते कि Jio में डाटा लोन कैसे ले और वह कम स्पीड पर ही इंटरनेट चला कर परेशान होते रहते हैं। लेकिन आपको परेशान होने की कोई ज़रुरत नहीं। 

 जिओ डाटा लोन से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

jio-data-loan-kaise-le

Jio डाटा लोन क्या है? 

डाटा लोन Jio की एक बहुत ही आवशयक सेवा है। इस सेवा से आप अपने नंबर पर तुरंत ही 1GB का डाटा लोन से सकते हैं। 

अगर आपका डाटा बैलेंस खत्म हो चूका है तो आप इस सेवा द्वारा 1 GB का इमरजेंसी डाटा लोन से सकते हैं। डाटा लोन का विकल्प चुनते ही आपके नंबर पर 1GB डाटा क्रेडिट हो जायेगा जिसे आप अपने प्लान की वैलिडिटी तक इस्तेमाल कर पाएंगे। 

आप अपने नंबर पर 5 बार तक डाटा लोन से सकते हैं। 

Jio में डाटा लोन कैसे लें? 

आशा है आपको पता चल गया होगा कि JIO डाटा लोन क्या है। अब जानते है कि आप डाटा लोन कैसे ले सकते हैं। Jio डाटा लोन की सेवा MyJio ऐप्प द्वारा प्रदान करता है। आप आसानी से MyJio ऐप्प की मदद से  1 GB का डाटा लोन से सकते हैं। 

इसके लिए MyJio ऐप्प को ओपन करके emergency डाटा लोन के बैनर पर क्लिक करें। डाटा लोन की पुष्टि करते ही आपके अकाउंट में 1GB इमरजेंसी डाटा लोन क्रेडिट हो जायेगा। अब आप हाई स्पीड डाटा का प्रयोग कर सकते हैं। 

  • My Jio app को ओपन कर लें। 

  • अब आपको my jio app में 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • यहां पर Emergency Data Loan का ऑप्शन दिखाई देगा।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Get Emergency Data का ऑप्शन होगा।

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में 1GB डाटा लोन activate हो जायेगा।

  • अब आप Internet का प्रयोग कर पाओगे।

Jio डाटा लोन का नंबर क्या है? 

अगर आप जानना चाहते है कि Jio डाटा लोन नंबर या USSD कोड द्वारा कैसे लें तो हम आपको बताना चाहेंगे कि Jio, डाटा लोन के लिए कोई भी नंबर या USSD कोड्स नहीं देता। Jio, डाटा लोन की सुविधा केवल MyJio ऐप्प द्वारा ही प्रदान करता है। अपने नंबर पर डाटा लोन लेने के लिए आपको MyJio ऐप्प ही डाउनलोड करना होगा। 

Jio डाटा लोन का भुगतान कैसे करें? 

अगर आप Jio डाटा लोन से चुके हैं और अब जानना चाहते हैं कि इसका भुगतान कैसे करें तो आप ऐसा MyJio ऐप्प द्वारा ही कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको MyJio ऐप्प ओपन करने के बाद इमरजेंसी डाटा लोन बैनर पर क्लिक करना होगा। यहाँ आपको डाटा लोन भुगतान करने का विकल्प मिल जायेगा। Jio 1 GB डाटा लोन की कीमत है 15 रूपए। 

  • My Jio app को ओपन कर लें। 

  • अब आपको 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • यहां पर Emergency Data Loan का ऑप्शन मिल जायेगा।

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको repayment का option दिखाई देगा| 

  • इसको सेलेक्ट करके आप लोन का भुगतान कर सकते हैं। 

Jio डाटा Loan की शर्तें 

अगर आप भी Jio में डाटा लोन लेना चाहते हैं तो ऐसी कुछ शर्तें है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। तो आइये जानते है कि Jio पर डाटा लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना होता है। 

  • आपको 1GB तक का डाटा लोन मिल जाता है। 

  • आप अधिकतम 5 बार डाटा लोन लें सकते हैं। 

  • 5 बार से अधिक डाटा लोन लेने के लिए आपको पुराने लोन का भुगतान करना होगा। 

  • JIO 1 GB इमरजेंसी डाटा लोन की कीमत 15 रूपए है।

निष्कर्ष (Conclusion) 

आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि Jio में डाटा लोन कैसे लें। लेख में दी गयी जानकारी से आप आसानी से अपने नंबर पर डाटा लोन activate कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि Jio डाटा लोन का भुगतान कैसे करें। 

पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions) 

Q1. जिओ का डाटा खत्म होने के बाद क्या करें?

A1. अगर आपका Jio का डाटा खत्म हो चूका है तो आप इमरजेंसी डाटा लोन से सकते हैं। आपको MyJio ऐप्प द्वारा आसानी से 1 GB डाटा लोन मिल सकता है। 

Q2. 1GB डाटा कितने का है?

A2. Jio 1 GB डाटा वाउचर की कीमत 15 रूपए है। 

Q3. डाटा लोन के लिए क्या करें?

Q3. Jio में 1GB डाटा लोन के लिए आपको MyJio ऐप्प ओपन करना होगा और इमरजेंसी डाटा लोन activate करना होगा। आपको तुरंत ही 1GB डाटा लोन मिल जायेगा। 

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.