All Categories
Jio Ka Data Kaise Check Kare? क्या आपको भी नहीं पता की वो लेटेस्ट मेथड्स कौनसे हे जिनसे इंटरनेट डाटा चेक किया जाता हे? ये आर्टिकल मेरे सभी जिओ दोस्तों के लिए हे तो उम्मीद हे की आप ये पूरा पढ़ेंगे।
मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ हे की मूवी देखते देखते मेरा इंटरनेट ख़तम हो जाता हे। मगर मुझे फिर भी जानना होता हे की मेरा इंटरनेट कितने use हुआ या फिर कितना इंटरनेट इस्तेमाल एक दिन में हो चूका हे।
मुझे कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म्स पता हे जो की इंटरनेट के बारे में जानने के लिए मेरा काम आसान कर देते हे।
क्या आप नहीं जानते की Jio Ka Data Kaise Check Kare? अगर आपको भी वे सब मेथड्स जानने हे तो निचे मेने उन सभी मेथड्स को डिटेल्स में बताया हे।
आप मेरा ये आर्टिकल भी पढ़ सकते हे: Jio Phone Recharge Plans 2024
Table of Contents
इस लेख हम आपको बताएँगे Jio Ka Data Kaise Check Kare। इन तरीकों से आप आसानी से जियो का balance, data, और validity check कर पाएंगे। यदि आप ने MyJio app download नहीं की है या आप किसी कारण से इसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहे तो ऐसे में यह जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है।
तो चलिए हम नज़र डालते है जियो डाटा बैलेंस चेक करने के सभी ट्रिक और टिप्स पर।
MyJio app सभी Jio users के लिए अपना account मैनेज करने का सबसे आसान तरीका है। यह ऐप बहुत ही अच्छे features के साथ आता है| आप इसको balance check, recharge, VAS और आप jio caller tune भी लगाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके साथ ही आपको इसमें और भी बहुत सारे features मिल जाते हैं।
Steps-
सबसे पहले MyJio App को Download कर लीजिये|
App Install होने के बाद इससे Open कीजिये |
अब आपको अपना jio number enter करना होगा|
OTP से verify होते ही आप homepage पर ही balance देख सखेंगे|
जानकारी के लिए नंबर वाले बैनर पर click कर ले|
आपको अपने jio plan की सारी जानकारी मिल जाएगी|
अगर आप MyJio ऐप इस्तेमाल नहीं कर रहे तो ऐसे में आप डाटा बैलेंस SMS द्वारा भी चेक कर सकते हैं। SMS द्वारा डाटा बैलेंस चेक करना भी बहुत ही आसान है। आइये देखते हैं SMS से आप डाटा बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं।
Steps-
अपने फ़ोन में Messaging application को ओपन करें|
इसके बाद BAL लिखकर 199 पर Send कर दे|
आपके number पर एक message आएगा जिसमे आपको अपने daily data usage और validity की सारी जानकारी मिलेगी|
आप My Plan लिखकर 199 पर भेज सकते हैं|
आपको daily data usage और balance की जानकारी SMS द्वारा मिल जाएगी|
आपको jio balance check number के लिए 1299 या फिर 198 dial करे। आप इस नंबर को contact में जोड़ सकते है। ऐसा करने से आपको जब भी data balance check करना हो आप आसानी से कर सकते है। Dial करते ही एक ring के बाद आपका call disconnect हो जाएगा| जिसके बाद आपको SMS द्वारा Data usage की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Steps-
1299 dial करें
एक ring के बाद आपका call disconnect हो जाएगा
SMS द्वारा Data usage की पूरी जानकारी मिल जाएगी
Read this Article: How to Check Call History in Jio?
Jio Balance check करने का यह तरीका बहुत कम लोग जानते है पर यह बहुत ही आसान है| आप कुछ ही minutes में Jio website पर login करके अपना data balance और validity check कर सकते हैं|
ऐसा करने के लिए आपको Jio.com पर signin का option choose करना होगा, अब अपना Jio Number enter करें | आपके number पर OTP आ जायेगा, वह enter करते ही आपको data balance, और plan की details स्क्रीन पे नज़र आ जायेंगे|
Steps-
Jio.com पर जाये|
Sign-in पर click करें
अब Jio Number enter करना होगा|
आपके number पर आया OTP enter करें|
Jio SIM का data balance आपकी screen पर आ जायेगा|
आप जिओ plan validity और अन्य जानकारी भी online check कर सकते हैं|
जियो प्लान की एक्सपायरी डेट जानने के लिए MyJio एप्प को ओपन करना है। उसमे MyPlan का विकल्प होगा उस पर क्लिक करना है। वहां पर प्लान की शुरूआती डेट और expire होने की डेट दोनों दी होती है।
या फिर आप sms के जरिये पता करना चाहते है तो 1299 पर BAL लिख कर भेज देना है। इसके तुरंत बाद आपको SMS मिलेगा जिसमे प्लान की सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगी।
अगर आपकी भी Jio सिम का रिचार्ज समाप्त हो गया है और आप बेस्ट ऑफर की तलाश में है तो जियो के बेस्ट ऑफर जानने के लिए आपको my Jio एप्प पर जाना है। वंहा पर आपको रिचार्ज का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको जियो के बेस्ट ऑफर दिखाई देंगे उनमे से आप किसी भी ऑफर को चुन कर रिचार्ज कर सकते है।
अगर आपके पास जियो वाला phone है और बैलेंस पता करना चाहते है तो जियो phone में बैलेंस चेक करने के लिए आप my जियो एप्प से देख सकते है। या फिर 1299 पर कॉल करके पता कर सकतें है। sms के द्वारा बैलेंस जानने के लिए BAL लिखकर 199 पर भेज सकते है। इसके बाद आपको मेसेज के मध्यम से बैलेंस का पता चल जायेगा ।
उपर बताये गए तरीकों के अलावा आप Jio की website से भी आसानी से data balance check कर सकते हैं। Jio अपने ग्राहक को वेबसाइट पे login करके सारी जानकारी चेक करने का विकल्प देता है। website द्वारा login करके आप JioFi, JioLink और Jiofiber account भी आसानी से manage कर सकते हैं।
Steps-
सबसे पहले Jio की website पे जाना होगा।
यहाँ दिए गए Sign in button पर click करें |
आपको mobile, JioFi, JioFiber, और JioLink का विकल्प मिलेगा।
अब अपना Jio Number डाले ।
आपके नंबर पर आये OTP को डाले।
इसके बाद आपको अपने Jio SIM की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
हालांकि JioPhone एक अलग डिवाइस है और कंपनी इसके लिए कई स्पेशल प्लान भी ला चुकी है पर जहाँ तक data balance check करने की बात आती है, तो इसके तरीके एक जैसे ही हैं। यदि आप JioPhone का data balance या validity check करना चाहते है तो आप SMS, missed call, या Jio की website द्वारा आसानी से कर सकते हैं।
तो इस लेख में हमने जाना कि Jio ka data kaise check kare (जियो का डाटा कैसे चेक करें)। आप किसी भी तरीके से अपना डाटा बैलेंस आसानी से देख सकते हैं।इस लेख में हमने अलग- अलग तरीके से SMS, missed call Jio Data Check Number जाना। स्मार्टफोन के आलावा हमने जियो फ़ोन और जियो डोंगल में डाटा बैलेंस चेक करने के बारे में भी जान लिया है। अन्य किसी जानकारी या सुझाव के लिए हमारे कमेंट सेक्शन में कमेंट करे।
Q1. मोबाइल का डाटा कैसे देखा जाता है?
A1. आप Jio का data check करने के लिए 1299 पर call करें| जल्द ही आपको SMS मिलेगा जिसमे आपके data balance की पूरी जानकारी होगी।
Q2. अपना बचा हुआ डाटा कैसे चेक करें?
A2. आप MyJio app द्वारा data balance check कर सकते हैं। इसके इलावा आपको 199 पर BAL send करके भी balance पता लग जाता है| 1299 dial करने से भी Jio users data balance check कर सकते हैं।
Q3. Jio मेरा डाटा कितना बचा है?
A3. Jio में बचा डाटा चेक करने के लिए डायल करे *333# और कालिंग बटन दबाये | इसके अलावा आप SMS के जरिये भी ये जानकारी पा सकते हैं, इसके लिए आप MBALटाइप कर के 55333 पर भेज दे आपको बचे हुए डाटा की जानकारी मिल जायेगी|