Jio Call Forwarding Deactivate Kaise Kare?

Update: 604 days ago | Published : 2022-03-09
Komal
Komal
Update: 604 days agoPublished: 2022-03-09

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

क्या आपके Jio नंबर पर गलती से कॉल फॉरवार्डिंग शुरू हो गयी है। कई भार गलती से USSD कोड या फ़ोन सेटिंग्स द्वारा कॉल फॉरवार्डिंग शुरू हो जाती है।

ऐसे में अगर आपको पता नहीं कि कॉल फॉरवार्डिंग कैसे हटाए तो काफी परेशानी का सामना करना पड सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए आज हम बताने वाले है Jio कॉल फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट करने के आसान तरीके। 

Call forwarding एक आवश्यक सुविधा है लेकिन अगर से गलती से शुरू हो जाये तो इसे जल्दी से बंद करना चाहिए। 

आशा है कि दिए गए तरीकों से आप Jio में कॉल फॉरवार्डिंग हटा पाएंगे। 

jio-call-forwarding-deactivate-kaise-kare

Call Forwarding क्या होती है?

जब आप किसी कारण से अपनी एक सिम पर आने वाली कॉल को अपने किसी दूसरी सिम पर डाइवर्ट करवाते हैं, तब उसे कॉल फॉरवर्डिंग कहा जाता है। आसान शब्दों में देखें तो इसका मतलब यह होगा कि अगर आपने सिम A की कॉल सिम B पर फॉरवर्ड कर रखी है, तो सिम A पर आने वाली कॉल सिम B पर खुद ट्रांसफर हो जाएगी।

इस आर्टिकल में हम कॉल फॉरवर्ड करना और उसे डीएक्टिवेट करना, दोनों सीखेंगे।

क्या Call Forwarding Free है?

कॉल फॉरवर्ड एक्टिवेट करना या डीएक्टिवेट करना एकदम फ्री है। अगर आप कॉल उठाने की सुविधा का इस्तेमाल करेंगे तो आपके पैक के मुताबिक charges लगेंगे जो कि बिना इस सेटिंग के इस्तेमाल के भी लगते हैं।

कॉल फॉरवर्डिंग का क्या फायदा है?

कॉल फॉरवर्ड करने के काफी सारे फायदे हैं जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं:

  • आपके सारे सिम के कॉल एक ही सिम पर आ सकते हैं तो एक ही फ़ोन साथ लेकर घूमना पड़ेगा।

  • अगर आप एक सिम पर जवाब न दे पाए तो दूसरी सिम पर कॉल आ जाएगी।

  • अगर एक सिम बिजी हो तो दूसरी सिम पर वह कॉल आ जाएगी।

  • अगर आपकी एक सिम नॉट रिचेबल हो तब वह कॉल दूसरी सिम पर ट्रांसफर हो जाएगी।

Jio Sim की Call Forward कैसे करें?

कॉल फॉरवर्ड करने के दो तरीके हैं, एक तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो और दूसरा आप दिए कोड का इस्तेमाल कर सकते हो:

  • अपने जिओ फ़ोन की सेटिंग पर जाइए।

  • इसमें Network and Connectivity में जाइए।

  • इसमें नीचे Call Settings को खोलिए।

  • इसमें Call Forwarding के ऑप्शन को चुनें।

  • इसमें दिए गए ऑप्शन को पढ़कर अपने लिए सही विकल्प चुनिए।

  • जिस नंबर पर आप कॉल ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे लिखें।

  • आखिर में ‘Select’ पर क्लिक करके सेटिंग को सेव कर दें।

Jio Phone में Call Forwarding कोड क्या है?

कॉल फॉरवर्ड की सेटिंग को चालू करने के लिए आपको नीचे दिए गए कोड को अपने उस फ़ोन से डायल करना होगा जिसमें वह सिम है जिसकी कॉल आप फॉरवर्ड करना चाहते हैं। जहाँ फ़ोन नंबर के लिए जगह खाली की गई है वहां आपको उस नंबर को लिखना होगा जिस पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं।

कॉल फॉरवर्ड की सेटिंग
कॉल फॉरवर्ड का कोड

कॉल फॉरवर्डिंग Unconditional

*401*<10 digit number>

कॉल फॉरवर्डिंग - No Answer

*403*<10 digit number>

कॉल फॉरवर्डिंग - Busy

*405*<10 digit number>

कॉल फॉरवर्डिंग - Not Reachable

*409*<10 digit number>

Jio Call Forwarding Deactivate कैसे करें?

अगर आपको कॉल फॉरवर्ड करनी आती है पर अब आप जानना चाहते हैं कि अपने नंबर की Call Forwarding कैसे हटाए, तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से वापिस जाएं। जहाँ आपने अपना नंबर डाला था उसे हटाकर बॉक्स को खाली कर कर ‘Select’ पर क्लिक करें। आपके सिम से कॉल फॉरवर्ड हट जाएगी।

आप चाहें तो नीचे दिए गए कोड की मदद से भी Jio phone mein call forwarding code deactivate kaise kare का जवाब पा सकते हैं।

Jio Call Forwarding Deactivate Code लिस्ट

जिओ कॉल फॉरवर्ड को डीएक्टिवेट करने के लिए आपको अपने उस सिम कार्ड से इस कोड को डायल करना होगा जिस पर आपने कॉल फॉरवर्डिंग ऑन की हो।

कॉल फॉरवर्ड डीएक्टिवेट की सेटिंग

कॉल फॉरवर्ड का कोड

कॉल फॉरवर्डिंग Unconditional

*402

कॉल फॉरवर्डिंग - No Answer

*404

कॉल फॉरवर्डिंग - Busy

*406

कॉल फॉरवर्डिंग - Not Reachable

*406

आल फॉरवर्डिंग

*413

मोबाइल सेटिंग्स से Call forwarding कैसे हटाए 

USSD कोड्स के साथ साथ आप मोबाइल की सेटिंग से भी कॉल फॉरवार्डिंग हटा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको Call settings में जाना होगा। यहाँ आपको call forwarding deactivation का विकल्प मिल जायेगा। आप deactivate ऑप्शन ko चुन कर settings को save कर ले। मोबाइल सेटिंग्स द्वारा भी किसी भी SIM में कॉल फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट कर सकते हैं।  

निष्कर्ष [Conclusion]

आज हमने आपको Jio कॉल फॉरवर्ड के बारे में बताया। आप बहुत आसानी से Jio में कॉल फॉरवार्डिंग एक्टिवटे या डीएक्टिवेट कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए Jio call forwarding deactivation कोड है। इसके साथ ही आप phone सेटिंग्स द्वारा भी Jio कॉल फॉरवार्डिंग डीएक्टिवेट कर सकते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल [Frequently Asked Questions]

Q1. जिओ की कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें?

A1. जिओ की कॉल फॉरवर्डिंग बंद करने के लिए आपको ऊपर दिए गए कोड या फिर प्रोसेस से मदद लेनी होगी। इसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ना चाहिए।

Q2. अपनी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कैसे करें?

A2. अपनी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए। इसके बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए आप इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं।

writer image

Komal

author

Words help me express the unsaid and we have come a long way like that so now I write about anything and everything.

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts