11 सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर कौन सा है? [Best Water Purifier in Hindi]

Update: 598 days ago | Published : 2021-11-16
Neha Nidhi
Neha Nidhi
Update: 598 days agoPublished: 2021-11-16

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

क्या आप अपने घर के वाटर प्यूरीफायर से खुश नहीं और सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर कौन सा है की तलाश में है ?

अगर ऐसा है तो आपको मेरे इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए जिस में आपको हर तरह के वाटर प्यूरीफायर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी । 

इसके साथ ही आपको पता चल जायेगा की वाटर प्यूरीफायर का चुनाव करते समय आपको कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए । एक अच्छा वाटर प्यूरीफायर पानी को शुद्ध बनता है और आपको बिमारियों से दूर रखता है।

अगर आप अंग्रेजी में Water Purifier Buying Guide in India With Pros & Cons के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो हमारा ये लेख पढ़े।

इस लेख को पढ़ कर आप यह जान पाएंगे कि आपके लिए सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर कौन सा है।

सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर कौन सा है? [Best Water Purifier In India in Hindi]

Table of Contents

सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर का प्रकार 

जब आप मार्केट में अपने लिए साफ़ पानी का समाधान लेने निकलेंगे, तब आपको वाटर प्यूरीफायर के प्रकार मिलेंगे जो की अलग अलग बात का दावा करते है। आमतौर पर आपको तीन प्रकार के वाटर प्यूरीफायर मिलेंगे जो के पानी में पाई जाने वाली अलग-अलग तरह की गंदगी को मिटाने के लिए बनाए गए है।

1.आर ओ वाटर प्यूरीफायर (RO Water Purifiers)

अगर आपका पानी सिर्फ खड़ा है तो आप यह वाटर प्यूरीफायर लगवा कर अपनी परेशानी हल कर सकते है। पानी में पाए जाने वाले पदार्थ जैसे कैल्शियम (calcium), मैग्नीशियम (magnesium), सोडियम (sodium), पोटेशियम केशन्स एंड कार्बोनेट (potassium cations and carbonate), हाइड्रोजन कार्बोनेट (hydrogen carbonate), क्लोराइड (chloride), सल्फेट (sulphate), इत्यादी की मात्रा जब बहुत अधिक हो जाती है तब उन्हें हटाना ज़रूरी हो जाता है। आर ओ वाटर प्यूरीफायर इन सब चीज़ों को प्रेशर (pressure) की मदद से हटाकर आपके लिए शुद्ध पीने लायक पानी तैयार करता है।

2.यू वी वाटर प्यूरीफायर (UV Water Purifiers)

अगर आपके पानी में टीडीएस (TDS) की बढ़ी हुई मात्रा के साथ-साथ अनचाहे माइक्रो ऑर्गेनिस्म (microorganisms) भी है, तो हम आपके लिए यू वी सबसे बढ़िया वाटर प्यूरीफायर रहेगा। यू वी रेज़ (UV Rays) की मदद से यह वाटर प्यूरीफायर आपके पानी से सभी बीमारी फैलाने वाले सूक्ष्मजीवों (microorganisms) को हटाकर उसको पीने लायक स्वच्छ बना देगा। हालाँकि यह वाटर प्यूरीफायर पानी में घुले हुए अनचाहे तत्व जो पानी को कठोर (hard water) बनाते है, उनकी जयादा मात्रा होने पर सफाया नहीं कर सकता है पर कम मात्रा के टीडीएस लेवल (TDS Level) में यह फ़िल्टर आपका काम कर देगा।

3.यू ऍफ़ वाटर प्यूरीफायर (UF Water Purifiers)

अगर आपके यहां पानी ज्यादा गंदा नहीं है और आपको लगता है कि हल्की-फुल्की फिल्ट्रेशन (filtration) से आपका काम बन जाएगा तो यू ऍफ़ वाटर प्यूरीफायर आपके लिए सही रहेगा। इस फ़िल्टर को ग्रेविटी बेस्ड वाटर प्यूरीफायर (Gravity Based Water Purifier) भी कहते हैं क्योंकि इसमें पानी ग्रेविटी की मदद से प्यूरीफाइ (purify) होता है। यू ऍफ़ वाटर प्यूरीफायर एक सस्ता विकल्प भी है क्योकि यह बिना बिजली के आपका पानी साफ़ करके देता है। साथ ही साथ इसकी मेंटेनन्स (maintenance) भी बाकी के वाटर प्यूरीफायर से आसान और सस्ती है।

11 सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर के प्रकार की सूची 

इस लेख के माध्यम से हम आपको 11 सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर की सूची साझा करने वाले हैं,जिसमे हम आपको प्रोडक्ट के नाम और कीमत बताने वाले हैं। ये सूची हमने सबसे ज्यादा बिकने वाले वाटर प्यूरीफायर के अनुसार तैयार किये हैं।

वाटर प्यूरीफायर के नाम 

 

कीमत 

Blue Star Aristo RO+UV 7 Litre Water Purifier

Rs 9990

Kent Grand Plus RO+UF+UV with TDS Controller Water Purifier

Rs 15590

Aquasure from Eureka Forbes 6 Litres RO+UV+MTDS Water Purifier Rs 12039
Aquatec plus Advance Plus 12L RO+UV+UF+TDS Water Purifier Rs 8388
Livpure Glo 7-Litre RO+UV + Mineralizer Water Purifier Rs 9998
Kent Ace Mineral 7-Litre 60-Watt RO+UV+UF Water Purifier Rs 13999
Blue Star Majesto MA4BSAM01 8-Litre RO+UV Water Purifier  Rs 13499
Havells Max RO+UV+Mineralizer, 8 Liters Water Purifier with Revitalizer Rs 12190
Aquaguard Geneus RO + UV +UF water purifier Rs 23500
Pureit Mineral Classic RO+UV Water Purifier Rs 10748
Tata Swach Non-Electric Smart 15-Litre Gravity Based Water Purifier Rs 1245

1.Blue Star Aristo RO+UV 7 Litre Water Purifier

कीमत 9,990 रुपए

ब्लूस्टार का वाटर प्यूरीफायर दुनिया भर में चलता है। जबकि एरिस्टो काफी स्टाईलिश दिखने वाला 6 लीटर RO वाटर प्यूरीफायर UV फिल्टरेशन के साथ आता है। यह 36 वाट की बिजली की खपत करता है। फिल्टर में ATB टेक्नोलॉजी है जो पानी के टेस्ट को बढ़ाता है। इस फिल्टर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह सही समय पर आप को अलर्ट कर ये बताता है कि इसे साफ करने की जरुरत है, लो प्रेशर, UV का फेल होना या फिर पानी की टंकी का भर जाना जैसे इंडीकेटर देता है। इन फीचर्स के साथ आपको साफ और हेल्दी पानी देता है। 

खूबियां :-

  •  फिल्टर में RO+UV फिल्टरेशन की सुविधा देता है।
  • 10 इंच का फिल्टर है जो अच्छी सफाई देता है।
  •  चाइल्ड लॉक सिस्टम भी है।
  • अलर्ट और इंडिकेशन देता है।
  •  एक साल की वारंटी के साथ फ्री इंस्टालेशन।

खामियां :-

  • इंस्टालेशन में 3-4 दिन का समय लगता है।

2.Kent Grand Plus RO+UF+UV with TDS Controller Water Purifier

कीमत 15,590 रुपए

RO वाटर प्यूरिफायर ने लोगों का भरोसा जीत लिया है। केंट गार्ड प्लस का यह RO प्यूरीफायर पानी के तत्वों को बचा कर रखता है। इसी वजह से अधिकतम घरों में RO वाटर प्यूरीफायर पाया जाता है। केंट गार्ड प्लस वाटर प्यूरिफायर पानी को न सिर्फ पीने लायक बनाता है, बल्कि उसे हेल्दी भी बनाता है। इसकी लेटेस्ट टेकनोलॉजी से पानी को साफ, स्वच्छ और सुरक्षित रखता है, जिससे आप को ताजा, साफ टेस्टी और हेल्दी पानी मिलता है। केंट गार्ड प्लस का टैंक 8 लीटर का है जो एक छोटे परिवार के लिए पर्याप्त है। यह किफायती होने के साथ सर्टिफायड भी है।

खूबियां :-

  • एडवांस मिनरल और RO, UV और UF टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
  •  TDS कंट्रोलर है जो गंदे से गंदे पानी को साफ कर सकता है।
  •  पानी के लेवल को भी दर्शाता है।
  • 1 साल की वारेंटी और 3 साल की फ्री सर्विसिंग मिलती है।

खामियां :-

  •  फिल्टर बार-बार बदलना पड़ता है।

3.Aquasure from Eureka Forbes 6 Litres RO+UV+MTDS Water Purifier

कीमत 12,039 रुपए

यूरेका फोर्ब्स सबसे पहले वाटर प्यूरिफायर लॉन्च करने वाली कंपनी में से एक है। यह RO प्यूरिफायर UV और MTDS को साथ फिल्टर 6 लीटर का है। इसका MTDS टेक्नोलॉजी पानी को साफ रखने में मदद करता है। इसमें स्मार्ट एनर्जी टेक्नोलॉजी है, जो पानी को  पीने लायक बनाता है। पानी का टैंक भर जाने के बाद अपने आप ही पावर ऑफ हो जाता है, जिससे बिजली की बचत भी होती है।

खूबियां :-

  • एनर्जी सेविंग
  •  6 लीटर का पानी टैंक है।
  •  MTDS टेकनोलॉजी की मदद से पानी के स्वाद में कोई बदलाव नहीं आता है।
  •  फ्री इंस्टॉलमेंट और 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

खामिंया :-

  • इसमें फिल्टर चेंज करने का अलार्म नहीं है।

4.Aquatec plus Advance Plus 12L RO+UV+UF+TDS Water Purifier

कीमत 8,388 रुपए

भारत में आधिकांशतया बोरिंग के पानी का इस्तेमाल होता है, जो काफी खारा यानी नमकीन होता है। यह 99% तक के कीटाणु, कैमिकल औऱ अन्य जहरीले पदार्थ को साफ करता है। इसमें पानी के स्वाद को लेकर कोई कंट्रोल नहीं है, यह इसका सबसे बड़ा नुक्स है। इसमें पानी का स्वाद बदल जाता है। यह फिल्टर किफायती होने के साथ बिजली भी बचाता है। यह कड़वे या कठोर पानी को भी साफ कर देता है।

खामियां :-

  •  पानी के टेस्ट को बदल देता है।

 5. Livpure Glo 7-Litre RO+UV + Mineralizer Water Purifier

कीमत 9,998 रुपए

लिव प्योर वाटर प्यूरिफायर मिनरल्स के साथ-साथ पानी के गुणों को साफ और बरकरार रखता है। लिव प्योर 7 लीटर के प्योरेट के साथ आता है, जिसमें UV और RO टेक्नोलॉजी है जो पानी को साफ और गुणों से भरपूर पीने लायक बनाता है। इसका स्टोरेज 7 लीटर का है। इसमें 6 स्टेप से पानी फिल्टर होता है।

  • यह पानी में मिले रेत, धूल और अन्य गंदगी को पानी से निकाल बाहर फेंकता है।
  • इसमें कार्बन और कैमिकल को सोख लेने का सिस्टम भी है।
  • जब पानी RO से हो के गुजरता है तब कॉपर, लेड जैसे धातु और पानी से नमक निकाल कर पानी को पीने लायक बनाता है।

खूबियां :-

  •  6 स्टेज से पानी फिल्टर होता है।
  •  मिनरल्स और पानी के स्वक्षय बनाता है।
  •  1 साल की वारेंटी
  • वाटर टैंक काफी बड़ा है।

खामियां :-

  •  इंस्टालमेंट में नहीं मिलता।

6.Kent Ace Mineral 7-Litre 60-Watt RO+UV+UF Water Purifier

कीमत 13,999 रुपए

आजकल केंट के वाटर प्यूरिफायर पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला केंट प्यूरिफायर है। इसकी स्टोरेज केपासिटी 7 लीटर का है। इसमें RO + UF + UV + TDS जैसे हाई क्वालिटी के वाटर कंट्रोल सिस्टम हैं। पानी की सप्लाई के लिए 11 वाट का UV लैम्प है जो बैक्टेरिया को मार कर 100 फीसदी पानी आपको देता है। केंट में पूरा ऑटोमेटिक फिल्ट्रेशन सिस्टम है।

खूबियां :-

  • RO+UV+UF+TDS टेक्नोलॉजी से भरपूर है।
  • यह हर घंटे 15 लीटर पानी के साफ करता है और इसका स्टोरेज 7 लीटर है।
  • 1 साल की वारेंटी है और कार्ट्रेज की लाइफ 6 महीने तक की है।

7.Blue Star Majesto MA4BSAM01 8-Litre RO+UV Water Purifier 

कीमत 13,499 रुपए

ब्लू स्टार मेजेस्टो इसमें आप को , 6 स्टेज प्यूरिफिकेशन के साथ हाइ क्वालिटी वाटर सेवर मिलेगा। इसमें RO+UV का डबल लेयर है जो साफ पानी देता है। इसकी स्टोरेज कैपासिटी 8 लीटर की है। यह कार्बन को सोख लेता है, ताकि आपको साफ और स्वच्छ पानी मिले। इसके RO लेयर हर दिन 285 लीटर पानी को साफ कर सकता है। इसमें चाईल्ड लॉक और टैंक फुल अलार्म जैसी सुविधा है।

खूबियां :-

  •  एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
  •  8 लीटर का स्टोरेज कैपासिटी है।
  •  UV और RO का डबल लेयर है।
  • 1 साल की वारंटी है, साथ में इंस्टालमेंट की सुविधा भी है।

खामियां :-

  •  वजन 10 किलो है।

8.Havells Max RO+UV+Mineralizer, 8 Liters Water Purifier with Revitalizer

कीमत 12,190 रुपए

हैवेल्स का 8 लीटर कैपासिटी वाले  UV+RO मिनरल्स के साथ आता है। इसमें 2 स्टेज है जो पानी को अच्छे से फिल्टर करते हैं, जो आपके लिए हानिकारक है। इसमें UV और RO टेक्नोलॉजी पेस्टीसाइड और कैमिकल्स से पानी को साफ और गुणों से भरपूर पानी को पीने लायक बनाता है। इसमें 7 स्टेज से पानी फिल्टर होता है और 100 फीसदी पानी के साफ कर आप को देता है। 

खूबियां :-

  • 8 लीटर का वाटर टैंक है।
  • RO + UV  मिनरल्स के साथ पानी को साफ करता है।
  • TDS  लेवल 2000ppm तक की है।
  • सभी प्रकार के पानी को साफ कर आप तक पहुंचाता है।

खामियां :-

  • इसमें फिल्टर होने के दौरान काफी पानी व्यर्थ होता है।

 9. Aquaguard Geneus RO + UV +UF water purifier

कीमत 23,500 रुपए

एक्वागार्ड जीनियस हाइएंड सबसे अच्छा RO वाटर प्यूरीफायर माना जाता है। यह हर तरह के पानी को फिल्टर कर देता है। 7 लीटर की कैपासिटी है, RO में TDS लेवल 2000ppm भी है। मिनरल्स के साथ पानी को साफ करता है। यह पानी को कड़वा नहीं बनाता बल्कि मीठा और साफ पानी देता है। एक्वागार्ड जीनियस हर तरह के पानी को साफ कर सकता है।

खूबियां :-

  •  RO + UV + UF + मिनरल पानी देता है।
  •  इसका TDS लेवल 2000 ppm तक का है।
  • 7 लीटर पानी का स्टोरेज है।
  •  LED डिस्पले में सेंसर वाटर लेवल बताता है।
  •  सभी प्रकार के पानी को साफ कर पीने योग्य बनाता है।

खामियां :-

  •   इसका मेंटेनेंस कॉस्ट दूसरों से ज्यादा है।
  •  पानी की बर्बादी होती है।

10.Pureit Mineral Classic RO+UV Water Purifier

कीमत- 10,748 रुपए

प्योरेट मिनरल क्लासिक वाटर प्यूरिफायर 6 लीटर के कैपासिटी और RO + UV के साथ आता है। यह छोटे और मध्यवर्गीय परिवार के लिए उपयुक्त है। इसका TDS लेवल 1800 ppm तक का है। इसका  वजन 7.3 किलो है जो आप के किचन की दीवार में आसानी से लग सकता है। इस प्यूरिफायर में पानी के लीकेज और स्मेल से दूर रखता है।

खूबियां :-

  • इसका TDS लेवल 1800 ppm  है।
  •  6 लीटर  स्टोर्ज।
  • वाटर लेवल इंडिकेटर
  • RO से पानी 100 फीसदी फिल्टर होके आता है।

खामियां :-

  • थोड़ा पानी व्यर्थ होगा।

11.Tata Swach Non-Electric Smart 15-Litre Gravity Based Water Purifier

कीमत- 1245 रुपये 

टाटा स्वच्छ नॉन-इलेक्ट्रिक स्मार्ट 15-लीटर ग्रेविटी बेस्ड वाटर प्यूरीफायर इसमें आपको किसी भी प्रकार की बिजली या पानी की जरूरत नही हैं। यह सिल्वर नैनो टेक्नोलॉजी के साथ आता हैं, जिससे आप बड़ी ही आसानी से बैक्टीरिया और विरुष का खात्मा कर सकते हैं।

खूबियां :-

  • सिल्वर नैनो टेक्नोलॉजी 
  • कुल क्षमता 15 लीटर 
  • बिजली की आवश्कता नहीं

 वाटर प्यूरीफायर की तुलना 

अगर आपको थोड़ी भी उलझन है तो यह नीचे दिया गया टेबल आपके लिए चीज़ें और सरल करदेगा। कृपया इससे मदद लें और सोच समझ कर यह निर्णय लें कि आपके लिए बेस्ट RO Water Purifier कौन सा है।

आर ओ वाटर प्यूरीफायर

(RO Water Purifier)

यू वी वाटर प्यूरीफायर

(UV Water Purifier)

यू ऍफ़ वाटर प्यूरीफायर

(UF Water Purifier)

बिजली की ज़रुरत

बिजली की ज़रुरत

बिजली की ज़रुरत नहीं

बैक्टीरिया को मारकर निकाल देता है

बैक्टीरिया को मारता है

बैक्टीरिया को मारकर निकाल देता है

पानी के नल के प्रेशर से नहीं चलेगा

पानी के नल के प्रेशर से चलेगा

पानी के नल के प्रेशर से चलेगा

घुले हुए लवण (salts) हटाए

घुले हुए लवण (salts) नहीं  हटा सकता

घुले हुए लवण (salts) नहीं  हटाए

मैले (muddy) पानी को भी साफ़ करता है

मैले (muddy) पानी को साफ़ नहीं करता है

मैले (muddy) पानी को भी साफ़ करता है

अगर आपको चलते फिरते भी साफ़ पानी चाहिए तो आपको जानकर ख़ुशी होगी कि मार्केट में अब पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर (Portable Water Purifier for travel) भी आने लगे है। अब आप चलते फिरते अपना पानी साफ़ करने के लिए इस वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर सकते है।

पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर (Portable Water Purifier)

यह वाटर प्यूरीफायर वाटर बोतल के आकार में होते हैं जिनमे आप सीधा पानी भर सकते हैं। कुछ समय लेकर यह वाटर प्यूरीफायर आपके पानी को एकदम स्वच्छ और पीने लायक बना देगा। इस समय में धूल-मिट्टी के कण वगैरह पानी से निकल जाएंगे और आपको पानी से कोई खतरा नहीं होगा।

उसके अलावा Handheld UV Water Purifier Pen भी आप ले सकते हैं, जिसे आसानी से पानी में डालकर चला सकते है। इस वाटर प्यूरीफायर से UV rays निकलती है जो कि नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को मारती है। अगर आप घूमना बहुत पसंद करते हैं, तो यह बोतल या फिर यह पेन आपके लिए एकदम सही रहेगा।

वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अपने घर के लिए वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए:

  • आपके घर पर आने वाले पानी की वाटर क्वालिटी के हिसाब से प्यूरीफायर लेना चाहिए।

  • पानी में मिलने वाले पदार्थ को ख़त्म करने के लिए सही प्यूरीफायर चुनना चाहिए।

  • प्यूरीफायर के फिलटर आसानी से चेंज हो सके।

  • फ़िल्टर बदलने का खर्चा ज़्यादा नहीं आना चाहिए।

  • आपके परिवार में पानी की खपत का अंदाज़ा लगाना चाहिए।

  • प्यूरीफायर की सर्विस आसानी से होनी चाहिए।

निष्कर्ष

एक अच्छा वाटर प्यूरीफायर आपकी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है। लेकिन मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स होने के कारण किसी एक वाटर प्यूरीफायर को चुनना आसान नहीं है । उम्मीद हैं हमारे इस लेख से आपके लिए सबसे अच्छा वाटर प्यूरीफायर का चुनाव आसान हो गया होगा । तो आप भी अपने लिए बेस्ट वाटर प्यूरीफायर का चुनाव करके सभी तरह की बीमारों से दूर रहें।

Frequently Asked Questions

Q1. आर ओ कौन सा लेना चाहिए?

A1. आर ओ (वाटर प्यूरीफायर) लेते वक़्त अपनी ज़रुरत समझना ज़रूरी है क्योंकि हर एक वाटर प्यूरीफायर अलग अलग तरीके से पानी को साफ़ करता है।। इसके लिए आप पानी का टेस्ट (test) ले सकते हैं और उसके बाद आप अपने लिए ज़रुरत के अनुसार वाटर प्यूरीफायर चुन सकते है।

Q2. कितना टीडीएस पानी पीने के लिए सुरक्षित है?

A2. एक लीटर पानी में 300 मिलीग्राम से 600 मिलीग्राम तक टीडीएस (TDS) आपके पीने के लिए सुरक्षित है। हालांकि अगर अपके पानी में टीडीएस (TDS) की मात्रा 300 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम है, तो उस से बढ़िया कुछ नहीं है। पर अगर पानी में टीडीएस (TDS) की मात्रा 900 मिलीग्राम प्रति लीटर से ज्यादा निकल जाती है तो वह पानी पीने योग्य भी नहीं है। 

Q3. सबसे बेस्ट आर रो कौन सा है?

A3. मार्केट में मिलने वाले सभी वाटर प्यूरीफायर अच्छे होते हैं पर आपके लिए बेस्ट वो होगा जो आपके मनचाहे रेट पर आपके पानी को साफ़ करेगा। हमें लगता है कि इसका जवाब आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर खुद से ढूंढ़ना चाहिए। इसमें आपको सभी तरह के वाटर प्यूरीफायर उसके फीचर्स के साथ मिल जाएंगे और आप आसानी से अपने हिसाब से सबसे सही वाटर प्यूरीफायर चुन सकते है।

writer image

Neha Nidhi

author

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts