All Categories
क्या आपने अभी तक अपने बाथरूम में गीजर नहीं लगाया? सर्दियाँ आ चुकीं हैं और यही सही समय है यह पता लगाने का कि सबसे अच्छा गीजर कौन सा है।
पानी गर्म करने का गीजर अगर घर में ना हो तो आज के दिनों में नहाने के लिए जाने का मन ही नहीं करता। इसलिए हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आएं हैं जो आपको बताएगा कि भारत में सबसे अच्छा गीजर कौन सा है?
एक गीजर खरीदते समय आपको बहुत सी बातों का ख्याल रखना होता है । उन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने यह आर्टिकल लिखा है। मुझे आशा है यह जानकारी आप के भी काम आएगी और आप सबसेअच्छा गीजर चुन पाएंगे ।
अगर आप गीजर के साथ हीटर भी खरीदना चाहते हैं तो हमारा ये लेख पढ़े.
Table of Contents
सुरक्षा (Safety): जब भी आप अपने घर पर कोई electronic चीज़ जैसे की वाटर हीटर लेकर आ रहे होते हैं तब सबसे ज्यादा ज़रूरी होती है उस से सुरक्षा: Safety. हमें इस बात का सबसे ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है कि उस water heater की making इतनी मजबूत हो कि वो shockproof और waterproof हो।
जल्दी (Quick): बात जब वाटर हीटर की हो रही है तो यह उसके लिए बहुत ज़रूरी है कि वह पानी को जल्द से जल्द आपकी ज़रुरत के अनुसार गरम कर सके। तो जब आप अपने लिए geyser चुन रहे होंगे तब आपको यह देखना बड़ा ज़रूरी होगा कि water heater जितनी देर में पानी गरम करेगा वो आपके लिए पर्याप्त होगा।
बिजली की बचत (Energy Efficient): अगर आप बिजली से चलने वाला उपकरण लेकर आते हो तो बिजली की बचत के बारे में भी सोचना ज़रूरी हो जाता है। इस से ना ही सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि आपका बिजली का बिल भी कम आएगा।
जगह (Space): सबके बाथरूम अलग-अलग size के होते हैं और इसलिए सबके लिए अलग अलग साइज का गीजर काम में आता है। आप जब geyser ले रहे हो तो इस बात का ख़ास ख्याल रखना ज़रूरी है कि आपका खरीदा हुआ गीजर आपके बाथरूम में फिट आ सके।
भंडारण (Storage): एक water heater की storage पर सोच विचार करना काफी अहम होता है क्योंकि जब आप पानी गरम करके रखेंगे, तो ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपकी ज़रुरत से पहले गरम पानी ख़त्म हो जाए। इसलिए एक water heater की storage उसके मालिक की ज़रुरत के हिसाब से होनी बहुत ज़रूरी है।
ज़रुरत (Need): वाटर हीटर खरीदने से पहले यह देख लेना ज़रूरी है कि आपके घर में गरम पानी की ज़रुरत कितनी है जिसमे आपके परिवार के सदस्यों की संख्या सबसे पहले आता है। दूसरा, आपको ध्यान देना होगा कि आपको गीजर बाथरूम में चाहिए या फिर किचन में या फिर होटल में। क्योंकि अगर आपको किचन या होटल के लिए गीजर चाहिए तो इंस्टेंट (instant) लेना होगा वहीं बाथरूम के लिए स्टोरेज वाला।
उम्र और पार्ट्स की अवेलेबिलिटी (Life and Availability of Parts): गीजर खरीदते वक़्त इस बात का खास ख्याल रखिए कि उसकी उम्र लम्बी और गारंटी अच्छी हो। और साथ ही साथ उसके स्पेयर पार्ट्स भी मार्किट में आसानी से मिलते हों ताकि अगर कभी ज़रूरत हो तो आपको ज्यादा भटकना न पड़े। साथ ही साथ आप गीजर रिपेयर करवा सकें ना कि आपको उसको इस कारण से बदलना बड़े।
फीचर्स (Features): जब आप गीजर पसंद कर रहे हों, तब इस बात का ख्याल रखना बहुत ज़रूरी है कि उसके फीचर्स आपकी ज़रुरत के मुताबिक तो हो ही और साथ में उसमे अलग से कुछ ज़रूरी चीज़ें भी हों। इन ज़रूरी चीज़ों में आटोमेटिक थर्मल कट आउट (Automatic thermal cut-out), अडजस्टेबल थर्मोस्टेट सेटिंग्स (Adjustable thermostat settings), सेफ्टी वाल्व जिस से प्रेशर निकाला जा सके (Safety valve for pressure release), गिलास कोटेड हीटिंग एलिमेंट (Glass coated heating element), इत्यादि आ जाते हैं।
आइये जानते है कि सबसे अच्छा गीजर कौन सा है। यह है 10 सबसे अच्छे गीजर की प्राइस लिस्ट एवं प्रकार के साथ ये सूची तैयार कि गई हैं. आप आपने बजट के अनुसार अपने पसंद का कोई भी गीजर खरीद सकते है.
वाटर हीटर (Water Heater) |
टाइप (Type) |
रेट (Price) |
AO Smith EWS-3 |
इंस्टेंट वाटर हीटर |
₹ 2,999 |
AO Smith HSE-VAS-X-025 |
स्टोरेज वाटर हीटर |
₹ 7,899 |
INDIAS®™ Electro |
इंस्टेंट वाटर हीटर |
₹ 999 |
Crompton Amica |
स्टोरेज वाटर हीटर |
₹ 6,599 |
Havells Bianca |
स्टोरेज वाटर हीटर |
₹ 12,270 |
Crompton Arno Neo |
स्टोरेज वाटर हीटर |
₹ 6,099 |
V-Guard Divino |
स्टोरेज वाटर हीटर |
₹ 6,483 |
AO Smith HSE-VAS-X-015 |
स्टोरेज वाटर हीटर |
₹ 6,899 |
Starvin |
इंस्टेंट वाटर हीटर |
₹ 1,399 |
Lifelong LLWH106 Flash |
इंस्टेंट वाटर हीटर |
₹ 2,099 |
2017 में बना यह ए ओ स्मिथ इ डब्ल्यू एस 3 आपके छोटे से परिवार के लिए बहुत अच्छा रहेगा। इसकी खास बात यह है कि यह गीजर इंस्टेंट हीटर और स्टोरेज हीटर का मिश्रण है जो कि आपको चालू होते ही पानी दे देगा और बचे हुए गरम पानी को स्टोर भी कर लेगा। आप इसको रसोई में आसानी से लगा सकते हैं और अगर आप अकेले रहते है तो यह आपके बाथरूम के लिए भी परफेक्ट है।
छोटा आकर
ब्लू डायमंड गिलास लाइनिंग
ज्यादा चलने वाली एनोड रोड
थर्मल कट आउट
सेफ्टी वाल्व
एलॉय स्टील टैंक
ज्यादा से ज्यादा 25 लीटर की क्षमता के साथ, ए ओ स्मिथ एच एस इ - वी ए एस - एक्स - 025 आपके बड़े परिवार की गरम पानी की ज़रूरतों को भी पूरा कर सकता है। यह गीजर जल्दी से पानी गरम करके आपका समय और बिजली, दोनों चीज़ें बचता है। इसका पतला और लम्बा डिज़ाइन इसे काफी आकर्षित भी बनाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने बाथरूम को खूबसूरत भी बना सकते है।
ग्लास कोटेड हीटिंग एलिमेंट
लम्बे समय तक चलने वाला एनोड रोड
बिजली की बचत करता है
थर्मोस्टेट
यह इंडिआस इंस्टेंट वाटर हीटर आपकी रसोई के लिए एकदम बढ़िया रहेगा क्योंकि इंस्टेंट होने के कारण यह आपको फटा फट पानी गरम करके दे देगा। आप इसको बाथरूम, रसोई, वाश बेसिन, होटल, हॉस्पिटल, इत्यादि जैसी जगहों पर आसानी से लगा सकते हैं। आपको सिर्फ इसे अपने नल पर लगाना होगा और आपका काम हो जाएगा। आसानी से लगने और छोटा होने के कारण यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जिनको हर कुछ समय में अपनी जगह बदलनी होती है।
इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं
बिजली के झटके से सुरक्षित
लगाना आसान है
5 से 10 मिनट में 20 लीटर की बाल्टी भरे
क्रॉम्पटन अमिका की 15 लीटर की टंकी एक मध्यम साइज के परिवार के लिए परफेक्ट है। इसकी बिजली बचाने की क्षमता आपकी जेब के लिए अच्छी होगी वहीं इसका पावरफुल हीटिंग एलिमेंट आपको मिनटों में पानी गरम करके देगा। यह गीजर उन परिवारों के लिए बना है जिनके यहाँ सुबह-सुबह उठकर सबको अपने अपने काम पर निकलना होता है। जल्दी पानी गरम होने के कारण परिवार का एक भी सदस्य बिना गरम पानी के नहीं नहाएगा।
बिजली बचाता है
पानी गरम जल्दी करता है
कैपिलरी थर्मोस्टेट
ऑटोमेटिक थर्मल कट आउट
आई एस आई मार्क
नैनो पाली बैंड टेक्नोलॉजी
हैवेल्स बिआन्का का यह मॉडल बहुत ही खूबसूरत प्रोडक्ट है जो आपके बाथरूम, किचन या जहाँ भी आप इसको लगाएं वहां चार चाँद लगा देगा। सबसे बेहतरीन है इसका कलर चेंजिंग नॉब जिसकी एल इ डी लाइट (LED Light) पानी के तापमान के अनुसार अपना रंग बदल कर आपको बताती है कि पानी कितना गरम है। इसकी मदद से आप हर समय वर्तमान (present) में पानी का तापमान जान सकते है।
मोटी स्टील का इस्तेमाल
इनकोलोजी ग्लास हीटिंग एलिमेंट
हैवी ड्यूटी एनोड रोड
पी यू ऍफ़ इंसुलेशन
प्लग में करंट नहीं लगता
व्हिरल फ्लो टेक्नोलॉजी (whirl flow technology) जो ठन्डे और गरम पानी को एक दूसरे से अलग रखकर गरम पानी को ठंडा होने से रोके
सुन्दर और बढ़िया, क्रॉम्पटन आरनो निओ एक ऐसा गीजर है जो आपकी हर ज़रुरत को पूरा करेगा। अगर आप एक सिंपल गीजर की तलाश में हैं तो समझ लीजिए कि यहां आपकी तलाश पूरी होती है। इस वाटर हीटर में ज़रुरत की हर एक चीज़ है और साथ ही साथ हमें लगता है कि यह आपके बजट में भी फिट होगी।
दमदार हीटिंग एलिमेंट
रस्ट फ्री बॉडी
नैनो पाली बैंड टेक्नोलॉजी
स्मार्ट एनर्जी मैनेजमेंट
टेम्परेचर कण्ट्रोल नॉब
वी गार्ड डिविनो एक 5 सितारा रेटेड पानी गरम करने की मशीन है जिसमें मुश्किल ही कोई परेशानी आएगी। बिजली की बचत के साथ साथ चुटकी में पानी गरम करने की क्षमता रखने वाला यह गीजर आपके परिवार के लिए एक दम सही साबित होगा। और तो और इसमें 5 इन 1 मल्टी फंक्शन सेफ्टी वाल्व भी है जो कि आपके गीजर की उम्र बढ़ाने के साथ साथ आपकी भी सुरक्षा का ध्यान रखती है।
कठोर पानी के लिए सही
ज्यादा मोटा मैग्नीशियम एनोड
पहले से 66% कम लीकेज
5 इन 1 मल्टी फंक्शन सेफ्टी वाल्व
साफ़ और स्मेल से मुक्त पानी
अलग अलग स्टोरेज में मिलता है: 6L, 10L, 15L, और 25L
बाथरूम के लिए एक दम सही और चार लोगों तक के परिवार की ज़रूरतें पूरी करने वाला, ए ओ स्मिथ एच एस इ - वी ए एस - एक्स - 015 आपके परिवार को कभी गरम पानी की कमी होने नहीं देगा। अगर आप इसको इस सर्दी में अपने बाथरूम में लगाएंगे तो आप आने वाले बहुत सारे सीजन के लिए निश्चिंत हो जाएंगे। इसकी गारंटी देखकर भी आपका दिल खुश हो जाएगा जो आपको किसी परेशानी में मदद भी आ सकती है।
एलॉय स्टील टैंक
ग्लास कोटेड हीटिंग एलिमेंट
ज्यादा चलने वाली एनोड रोड
थर्मोस्टेट
100% कॉपर ट्यूब्स से बना यह स्टारविन गीजर एक बहुत ही बढ़िया आविष्कार है उन लोगों के लिए जो एकदम इंस्टैंटली गरम पानी पाना चाहते है। एक सीजन की वारंटी के साथ यह गीजर बहुत ही कम दाम में आपका काम बना देगा। साथ ही साथ इसे लगाना भी बेहद आसान है जो की आप शायद खुद भी कर लेंगे। बस नल पर लगा कर प्लग चलाना होगा और सेकंडों में नल से गरम पानी आना शुरू हो जाएगा।
लगाना बेहद आसान है
पानी बंद होने पर खुद बंद हो जाता है
खूबसूरत सा दिखने वाला यह वाटर हीटर छोटा सा है और आप इसको कहीं भी लगा सकते है। लाइफलॉन्ग फ़्लैश के नाम से मार्किट में बिकने वाला यह गीजर आपको 3 लीटर की स्टोरेज देता है जो की रसोई में लगाने के लिए परफेक्ट है। अब बर्तन धोने के लिए आपको ठन्डे पानी में परेशान होना नहीं पड़ेगा।
एडवांस्ड सेफ्टी
ज्यादा प्रेशर झेल सकता है
हाईराइज बिल्डिंग के लिए सही
बिजली की बचत
इंस्टेंट गीजर: जो गीजर बहते हुए पानी को सेकण्ड्स में गरम करके आपके नल में पहुंचा दे उसको इंस्टेंट गीजर कहते हैं। यह गीजर सीधा नल के ऊपर ही लग जाता है जिसे आप खुद भी लगा सकते हैं। इसके बाद आपको सिर्फ इसका स्विच चालू करके नल खोलना है और इस गीजर में से गुज़रते हुए पानी गरम होकर ही आपके पास बाहर निकलेगा।
स्टोरेज गीजर: जब गीजर पानी गरम करके स्टोर करता है, तब उसे स्टोरेज गीजर कहते हैं। इस गीजर को आपको ज़रुरत के समय से पहले चालू करना पड़ता है और फिर यह अपना वक़्त लेकर पानी गरम करके अपने टैंक में जमा करता है। फिर आप नल खोल के इस पानी का अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस से पहले की सर्दियाँ असहनीय हो जाए, आपको गीजर अपने घर ले आना चाहिए। इस पोस्ट में मैंने आपको 10 बेस्ट गीजर के बारे में बताया है । मुझे आशा है की दी गयी जानकारी से आप जान पाएंगे की आपके घर के लिए सबसे अच्छा गीजर कौन सा है । सबसे अच्छा गीजर खरीद के आपकी सर्दियाँ अच्छे से कट जाएँगी। ध्यान रहे की बाथरूम जैसी जगह के लिए स्टोरेज गीजर लें। और इंस्टेंट गीजर को भी अपनी लिस्ट में रखें ताकि आप उसे रसोई में लगवा सकें क्योंकि रसोई एक ऐसी जगह है, जहाँ सबसे ज्यादा पानी का इस्तेमाल होता है।
Q1. सबसे अच्छी कंपनी का गीजर कौन सा है?
A1. आप किसी भी ब्रांड का गैस गीजर ले सकते हैं जैसे बजाज, हैवेल्स, वी-गार्ड, हिन्डवेयर, तथा राकोल्ड वगैरह। बस ध्यान रखना है तो इस बात का कि आप जो भी कंपनी का गीजर लें, उसकी आफ्टर सेल सर्विस आपके यहाँ अच्छी हो।
Q2. 4 सदस्य परिवार के लिए कौन सा गीजर सबसे अच्छा है?
A2. 15 लीटर के गीजर का रेट ₹ 6,000 से शुरू हो जाता है। उसके बाद आप फीचर्स के अनुसार कितना भी महंगा गीजर घर पर ला सकते हैं। इस आकर का गीजर एक छोटे 4 लोगों के परिवार के लिए एकदम सही है।
Q3. कौन सा गीजर कम बिजली की खपत करता है?
A3. इंस्टेंट वाटर हीटर गीजर कम बिजली की खपत करता हैं. इसमें 10 गीजर के रेट के साथ-साथ आपको उनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी मिल जाएंगे। जिसे देख कर आप चयन कर सकते हैं कि आपकी ज़रुरत के अनुसार आपके लिए कौन सा गीजर सही रहेगा।
FreeKaaMaal.com 10 लाख से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे अच्छी कैशबैक वेबसाइटों में से एक है। कैशबैक के अलावा, यह डिस्काउंट कूपन, वाउचर और बिक्री सौदे और ऑफ़र भी प्रदान करता है। ग्राहक इस वेबसाइट के माध्यम से पिछले 12 वर्षों से भारी मात्रा में धन की बचत कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए FreeKaaMaal.com पर जाएं और विजिट करें।