All Categories
बेदाग़ और खूबसूरत त्वचा हर किसी के दिल का अरमान होता है लेकिन रोजाना की धूल, मिट्टी, और प्रदुषण हमारे इस अरमान पर पानी फेर देते हैं। इतना ही नहीं, प्रदुषण हमारे चेहरे पर दाग-धब्बे और झाइयों जैसी जिद्दी समस्या भी पैदा कर सकती हैं जिससे चेहरे का निखार बिलकुल गायब हो जाता है ।
इसीलिए आज मैं इस आर्टिकल में आपको झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (Freckles Removal Cream) के बारे में विस्तृत जानकारी दूंगी, जिसके उपयोग से आपकी ये सारी समस्याएं हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएँगी।
Dermatologists का कहना है की इन सभी समस्याओं में सबसे जटिल समस्या ‘झाइयों’ की होती है | अगर इसका जल्द से जल्द इलाज नहीं करते तो यह परेशानी काफी बढ़ सकती है ।
इसके अलावा आप बेहतरीन फाउंडेशन के बारे में जानकारी चाहते है तो हमारा ये लेख Best Foundation In India पढ़ सकते है।
Table of Contents
झाइयों का होना मतलब आपके पूरे चेहरे पर काले व भूरे रंग के धब्बे हो जाना| जब चेहरे पर झाइयां हो जाती है तो इसकी वजह से आपका चेहरा खराब दिखाई देने लगता हैं | ऐसे में चेहरे की झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyon ki cream) कौन सी बेस्ट है ये जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है । इसी समस्या से बचने के लिए जानते है कौन सी क्रीम झाइयों को जड़ से हटा सकती है।
छाई की क्रीम (Freckles Removal Cream) |
मात्रा |
कीमत |
30g |
₹381 |
|
50g |
₹366 |
|
50g |
₹441 |
|
50g |
₹195 |
|
120ml |
₹412 |
|
70 g |
₹240 |
|
500g |
₹375 |
|
50 g |
₹601 |
|
9.Re’equil Skin Radiance Cream for Hyperpigmentation & Dark Sports |
30 g |
₹392 |
10.Bella Vita Organic PapyBlem Anti Pigmentation Blemish Cream Gel |
85 g |
₹325 |
30 ml |
₹925 |
|
30 g |
₹138 |
|
50 g |
₹217 |
|
50 g |
₹449 |
|
50 g |
₹499 |
|
20 g |
₹522 |
कीमत-Price: ₹381
चेहरे की झाइयों (Freckles) के लिए बेस्ट क्रीम की बात करें तो मामाअर्थ बाय-बाय ब्लेमिश फेस क्रीम काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है| मामाअर्थ एक जानी -मानी कंपनी है जिसने अपने हर्बल उत्पादों के कारण कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बना लिया है| डेजी फ्लावर के एक्सट्रैक्ट और शहतूत के एक्सट्रेक्ट जैसे कई सारे गुणकारी तत्व से इस क्रीम को बनाया गया हैं।
इस क्रीम को हम असल में बेस्ट झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyon ki cream) कह सकते है जो चहरे से ब्लेमिशेस, काले धब्बे, बढ़ती उम्र के निशान, हाइपर-पिग्मेंटेशन के नुकसान से बचाव करती है। यह एक हर्बल फार्मूला है जो हानिकारक केमिकल्स से पूरी तरह से मुक्त है।
गुण
सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त |
नॉन ग्रीसी फॉर्मूले का यूज |
सूरज से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद |
यह क्रीम सल्फेट्स, पैराबेंस, मिनरल ऑयल, पेट्रोलियम, आर्टिफिशियल प्रिजर्वेटिव पदार्थो से मुक्त है।
अवगुण
किसी किसी को पिम्पल्स हो सकते हैं तो पैच टेस्ट ज़रूर करें |
कीमत-Price: ₹366
चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम (jhaiyo ki best cream) की लिस्ट में अगला नाम है लोटस हर्बल क्रीम का। लोटस की यह एंटी ब्लेमिश क्रीम इसमें विटामिन K होता है ये तेल से युक्त है जो त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है| साथ ही इसमें विटामिन-E भी मौजूद होता है| इस क्रीम का इस्तेमाल करके आप झाइयों (Pigmentation) से जल्द छुटकारा पा सकते है| यह झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम की सूची में दूसरे स्थान पर आती है l
गुण
यह क्रीम सभी प्रकार की त्वचा के लिए काफी उपयुक्त है।
बढ़ती उम्र के निशान हल्के होते है
त्वचा को ब्लेमिश फ्री बनती है
इसमें प्राकृतिक एक्सफ़ोलीएटिंग एंजाइम भी मौजूद है।
चेहरे को अधिक चमकदार बनाती है
त्वचा को पोषण देने वाले तत्व इसमें मौजूद है|
अवगुण
क्रीम थोड़ी ऑयली है |
कीमत-Price: ₹441
झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (Freckles Removal Cream) की लिस्ट में अगला नाम है ओ 3 प्लस व्हाइटनिंग फेस इमल्शन पिगमेंटेशन रिमूवल क्रीम । यह एक एंटी-ऑक्सीडेंट और हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूरी क्रीम है जो की आपकी झाइयां (Pigmentation) दूर करने में मदद करती है|
इसमें यूज किया गया लाइट वेट फॉर्मूला आपके चेहरे में जल्दी से अवशोषित हो जाता है जिसका यूज करने से आपको झाइयों से छुटकारा मिल सकता है | यह क्रीम चेहरे की चमक को वापस लाने में कारगर साबित हो सकती है। यह झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम में सबसे ज्यादा फायदेमंद है l
गुण
ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट करती है ।
यह हर तरत की त्वचा के लिए उपयोगी हो सकती है।
Also Read: चेहरे से झुर्रियां हटाने की क्रीम - स्किन में बनी रहेगी चमक
कीमत-Price: ₹195
झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyo ki best cream) की सूची में में चौथा नाम है वीएलसीसी आयुर्वेद स्पॉटलेस क्लियर एक्टिव डी पिगमेंटेशन क्रीम| ये क्रीम आपके चेहरे की झाइयों यानी Pigmentation दूर करने का काम कर सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और हीलिंग ऑयल से आपकी त्वचा में निखार आता है और ये आपकी झाइयों को भी कम करती है।
गुण
स्किन में जल्द अवशोषित हो जाती है|
यह प्रभावी क्रीम है।
त्वचा पर चिपचिपी महसूस नहीं होती है।
सनफ्लावर के गुण मौजूद है |
अवगुण
बेहद ऑयली क्रीम है |
कीमत-Price: ₹412
झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम की लिस्ट में अगला नाम है जोवीस आयुर्वेदा एंटी- ब्लेमिश पिगमेंटेशन क्रीम| यह झाइयों के लिए एक बेस्ट क्रीम साबित हो सकती है| कई सारी जड़ी-बूटियों और वानस्पतिक के अर्क से बनी इस क्रीम से आपकी त्वचा मुलायम होती है| इसमें कोई भी हानिकारक केमिकल का यूज नहीं किया गया है| यह झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (Freckles Removal Cream) में सबसे ज्यादा फायदेमंद है l
गुण
इसकी सुगंध मनमोहक है
यह झाइयों को कम करने में मदद करती है।
इसमें हानिकारक केमिकल का यूज नहीं किया गया है।
इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण भी मौजूद हैं।
अवगुण
कीमत-Price: ₹240
झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम की लिस्ट में अगला नाम है वादी हर्बल लेमनग्रास एंटी-पिग्मेंटेशन मसाज क्रीम| इस क्रीम मे कई सारे एंटीसेप्टिक गुण मौजूद हैं जो इससे त्वचा के लिए अच्छा बनाते है । इसके साथ ही यह क्रीम बादाम और जोजोबा तेल के गुणों के साथ आती है जो हमारी त्वचा को निखारने का काम करते है। यह भी झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम में से एक है l
गुण
अवगुण
कीमत-Price: ₹375
झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम की लिस्ट में अगली क्रीम है नुट्रीग्लो एंटी-पिग्मेंटेशन क्रीम | इस क्रीम में हाइड्रोक्विनोन होने के कारण यह त्वचा को कई सारे फायदे पहुंचाती है। इसमें मौजूद विटामिन आपकी त्वचा को मजबूत और जवां बनाएं रखनें में मदद करते है | यह झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyon ki cream) में सबसे ज्यादा फायदेमंद है l
गुण
त्वचा को जवां बनाती है |
त्वचा की पिग्मेंटेशन और निशानों को हल्का करने में मदद करती है |
मुहांसों को साफ करने में मदद करती है |
कीमत-Price: ₹601
ओले टोटल इफेक्ट्स 7-इन-1 एंटी-एजिंग डे क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की उम्र समय से पहले नहीं बढ़ती। उम्र बढ़ने के 7 संकेतों को कम करने में मदद करने वाली यह क्रीम हाइपरपिगमेंटेशन से भी लड़ती है। इसी के साथ यह क्रीम आपकी त्वचा की स्किन टोन को संतुलन में लाती है जिसकी वजह से आपका चेहरा एक समान दिखने लगता है। यह क्रीम आपकी त्वचा को ज़रूरी पोषण और नमी भी देती है जिसकी मदद से आपके चेहरे से फाइन लाइन्स और रिंकल्स भी गायब हो जाते हैं। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (Freckles Removal Cream) में से एक है।
गुण
उम्र बढ़ने के 7 संकेतों से लड़े।
त्वचा के स्किन टोन को संतुलित करे।
त्वचा के सूखेपन को कम करे।
त्वचा को पोषण और नमी दे।
फाइन लाइन और झुर्रियों को कम करे।
अवगुण
कीमत-Price: ₹392
री’इक्वल स्किन रेडियन्स क्रीम आपकी त्वचा के ठीक होने के प्रोसेस को बढ़ावा देती है जिसकी वजह से आपको जल्द ही समान स्किन टोन मिल जाती है। इसी के साथ यह क्रीम आपकी त्वचा के मेलेनिन के उत्पादन को भी बैलेंस में लाती है। अगर आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से डैमेज हुआ है तो यह क्रीम उसे भी सही कर देगी। इस क्रीम को हर तरह के स्किन वाला व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है और इस्तेमाल के बाद चमकती हुई त्वचा का लुफ्त उठा सकता है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम है।
गुण
त्वचा के ठीक होने के प्रोसेस को बढ़ावा दे।
आपको समान स्किन टोन दे।
मेलेनिन के उत्पादन को बैलेंस में लाए।
UV डैमेज को रिपेयर करे।
हाइपरपिगमेंटेशन को सही करे।
उम्र के साथ आए धब्बों को हटाए।
त्वचा को चमकदार बनाए।
अवगुण
ट्यूब में मात्रा कम होती है |
काम धीरे करती है |
कीमत-Price: ₹325
बेला वीटा ऑर्गेनिक पैपीब्लेम एंटी पिगमेंटेशन ब्लेमिश क्रीम Glycerin, Aloe Vera, Papaya & Saffron की मदद से बनाई जाती है। यह सब इंग्रेडिएंट्स मिलकर आपकी त्वचा को सही करते हैं जिसमें वह हाइपरपिगमेंटेशन के साथ-साथ पिम्पल के दाग भी हटा देते है। यह क्रीम आपकी त्वचा को नमी भी देती है और साथ ही सूरज से हुई टैनिंग को भी हटाने में आपकी मदद करती है। इन सबके चलते आपकी त्वचा निखरने लगती है और वापस से जवान और ताज़ा दिखने लगती है। यह भी झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyo ki best cream) में से एक है l
गुण
हाइपरपिगमेंटेशन ख़त्म करे।
त्वचा को नमी देती है।
त्वचा से टैन हटाती है।
त्वचा से पिम्पल के धब्बे हटाए।
त्वचा की रंगत निखारे।
100% केमिकल मुक्त।
अवगुण
कीमत-Price: ₹925
काया क्लिनिक का नाम हम सभी ने सुना है और जब बात स्किन केयर की आती है तब हम काया पर आंख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। यहाँ बात झाइयों की हो रही है तो आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि काया आपको पिगमेंटेशन को ठीक करने के लिए ख़ास क्रीम देता है। इस क्रीम का नाम काया क्लिनिक पिगमेंटेशन रिड्यूसिंग कॉम्प्लेक्स है जो आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाकर उसका रंग समतल करने के साथ-साथ त्वचा को ब्राइट और नमीयुक्त भी बनाती है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (Freckles Removal Cream) में से एक है।
गुण
चेहरे से दाग धब्बे हटाए।
चेहरे से पिगमेंटेशन हटाए।
चेहरे को नमीयुक्त रखे।
त्वचा को ब्राइट करे।
अवगुण
कीमत-Price: ₹138
न्यूहैक पिगमेड एक आयुर्वेदिक jhaiyon ki cream है जिसमें आपको कोई हानिकारक चीज़ नहीं मिलेगी | यह पूरी तरह से सिलिकॉन, सोडियम लौरेठ सल्फेट, केमिकल, और पैराबेन से मुक्त है । यह सेंसिटिव स्किन के लिए ख़ास बनाई गई है तो आप इसे बिना किसी झिझक के इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम की मदद से आप अपने चेहरे से दाग, हाइपर पिगमेंटेशन, मार्क्स और स्पॉट्स को हटा सकते हैं। इसी के साथ यह क्रीम आपके चेहरे पर आए टैन को भी हटाती है और डार्क सर्किल पर भी असरकार है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम में से एक है।
गुण
आयुर्वेदिक फार्मूला।
हानिकारक केमिकल नहीं है।
सिलिकॉन और पैराबेन मुक्त।
पिगमेंटेशन और दाग हटाए।
डार्क सर्किल को साफ़ करे।
अवगुण
कीमत-Price: ₹217
अपने नाम की ही तरह खादी नैचुरल्स हर्बल एंटी ब्लेमिश क्रीम एकदम नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी है। इसका मतलब यह है कि इस क्रीम के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का पोषण दे सकते हैं। यह क्रीम आपके चेहरे से मुहांसे और उसके निशान को साफ़ करती है। इस झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyon ki cream) की मदद से आप अपने हाइपर पिगमेंटेशन को तो ठीक कर ही सकते हो और साथ में आप अपनी आँखों के काले घेरों से भी छुटकारा पा सकते हैं।
गुण
नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बनी है।
चेहरे से मुहांसे और उसके निशान हटाए।
हाइपर पिगमेंटेशन को साफ़ करे।
आँखों के काले घेरे हटाए।
अवगुण
कीमत-Price: ₹449
ऑनेस्ट चॉइस बाय बाय ब्लेमिश फेस क्रीम एक पिगमेंटेशन रिमूवल क्रीम है जिसे कर कोई इस्तेमाल कर सकता हैं। यह क्रीम आपके चेहरे से पिगमेंटेशन, मुहांसे, दाग और डार्क सर्किल तो हटाती ही है पर उसके साथ आपको उम्र के साथ आने वाले रिंकर इत्यादि से भी बचाती है। ऐसा कह सकते हैं कि इस झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyon ki cream) के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की उम्र बहुत धीरे बढ़ेगी। इसी के साथ इसमें SPF 50 भी है तो आप इस क्रीम से सनस्क्रीन का काम भी ले पाएंगे।
गुण
महिलाऐं और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
चेहरे को साफ़ करे।
रिंकल को कम करे।
क्रीम में SPF 50 है।
अवगुण
कीमत-Price: ₹499
सेंट बॉटेनिका विटामिन-सी, ई और ह्यलुरोनिक एसिड डीपिगमेंटेशन क्रीम आपके चेहरे से डार्क स्पॉट हटाती है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाती है। इस क्रीम में आपको सबसे अच्छी क्वालिटी का विटामिन C मिलेगा जो कि आपको मार्केट में किसी और क्रीम में मुश्किल से ही मिलेगा। इस विटामिन की मदद से आपकी त्वचा से हाइपरपिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स को हटाया जा सकता है। यह झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम (jhaiyon ki cream) आपके चेहरे पर सूरज की किरणों से हुई डैमेज को भी रिपेयर करने में मदद करती है और इसका SPF 25 इस डैमेज को और बढ़ने से रोकता है।
गुण
विटामिन-सी, ई और ह्यलुरोनिक एसिड का इस्तेमाल हुआ है।
सबसे अच्छी क्वालिटी का विटामिन C का इस्तेमाल।
त्वचा से हाइपरपिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स हटाए।
SPF 25 आपको सूरज की किरणों से बचाए।
अवगुण
कीमत-Price: ₹522
डर्माटच बाय बाय पिगमेंटेशन रिमूवल क्रीम आपकी त्वचा को सही पोषण देकर उसकी देख भाल करने के लिए बनाई गई है। इसमें कुल 3 एक्टिव इंग्रेडिएंट्स हैं जिसमें लाइम पर्ल, Hydroxytyrosol, और B-White आता है। यह सब इंग्रेडिएंट्स मिलकर आपकी त्वचा से डार्क स्पॉट्स हटाती है और सूरज की रौशनी से हुए डैमेज को भी सही करती है। साथ ही साथ यह (jhaiyon ki cream) झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम आपकी त्वचा को हाइड्रेट करती है और लाली को भी हटती है।
गुण
सूजन, रंजकता, लाली, और डार्क स्पॉट हटाए |
त्वचा को पोषण, और हाइड्रेशन दे |
एक्टिव इंग्रेडिएंट्स: लाइम पर्ल, Hydroxytyrosol, और B-White |
टैनिंग हटाए |
त्वचा से दाग धब्बे हटाए |
अवगुण
सबके लिए अच्छे से काम नहीं करेगी |
इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को फेसवॉश की मदद से धो लें या फिर टोनर से साफ़ कर ले।
इसके बाद अपने फेस को किसी मुलायम कपडे की मदद से पोछ लें |
अब क्रीम को अपनी हथेली की मदद से निकालें।
अब अपने पूरे चेहरे पर इसको बिंदु-बिंदु करके लगा लें।
एक-दो मिनट तक इस क्रीम से अच्छे से मालिश करें।
पूरी रात इस क्रीम को ऐसे ही लगा रहने दें, जिससे यह क्रीम आपकी त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाए और त्वचा को पोषण प्रदान करे ।
कोशिश करें की इस क्रीम को रात में ही लगाएं |
सुबह उठ के अपने चेहरे को अच्छे से धो लें |
इसके बाद अपनी पसंद की कोई भी क्रीम लगा लें |
अगर आपके चेहरे पर झाइयां(Freckles) हो गयी है और आपको पिगमेंटेशन दूर करने के लिए (Freckles Removal Cream) बेस्ट क्रीम खरीदनी है, तो उसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है|
अपने चेहरे की झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम को चुनते समय ये जरुर देखे कि उसमे यूज की जाने वाली सामग्री क्या है और उसके क्या-क्या प्रभाव हो सकते है|
झाई की क्रीम में विटामिन-ई होना जरूरी होता है। यह एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है, जो आपकी त्वचा को लाभ पहुंचाता है।
इसमें विटामिन-सी भी होना चाहिए जो की दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
झाइयों के लिए क्रीम में नींबू के गुण त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं।
झाई की क्रीम में अल्फा हाइड्रोक्सी भी मौजूद हो सकता है, जो त्वचा की ऊपरी परत को हटाकर त्वचा की रंगत को निखारता है।
पिगमेंटेशन यानी झाइयों के लिए क्रीम को चुनते हुए ये देखे कि इसमें ग्लायकोलिक एंड सैलिसिलिक एसिड (Glycolic And Salicylic Acid) की उपस्थिति है या नहीं, क्योंकि यह दाग-धब्बों को कम करके रंगत को निखारने में मदद करता है।
झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम को यूज़ करने से पहले इस बात का ध्यान रखे: कोई भी क्रीम यूज़ करने के बाद अगर त्वचा पर किसी तरह की एलर्जी, जलन, या सूजन महसूस हो और ऐसा अक्सर होता हो तो, उस क्रीम को इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। हो सके तो किसी अच्छे स्किन डॉक्टर को दिखा कर सलाह भी लेनी चाहिए।
आप निचे दी गई किसी भी चीज़ का सेवन कर सकते हैं झाइयां हटाने के लिए ।
झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए इस सूची में सबसे पहला नाम हैं, आलू का जूस पीना डार्क स्पॉट्स, झाईयों और सन टैन को दूर करने में मदद कर सकता है। आलू में विटामिन सी, पोटेशियम और अन्य ब्राइटनिंग एजेंट होते हैं जो काले धब्बे और टैनिंग को दूर करने में मदद करते हैं। कच्चे आलू को पीस लें, इसका जूस निकालें और इसमें नींबू का रस मिला कर पिये।
तुलसी के पत्ते भी झाइयां हटाने के लिए कारगर साबित हुई हैं। तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह धो लें, फिर उन्हें पीस लें और उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं, फिर इस मिश्रण को झाइयों पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। आपको झाइयों से जल्द छुटकारा मिलेगा।
नींबू पानी शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है। इसके अलावा इसका विटामिन सी और एंटीबैक्टीरियल गुण खून साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है। इसका रेगुलर सेवन झाइयों को हल्का करने में फायदेमंद है।
दही में लैक्टिक एसिड भी पाया जाता है। दही को सीधे अपनी त्वचा पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में धो लें।
संतरा खाना या इसके रस को चेहरे पर लगाना भी इस समस्या को कम करने में मदद कर सकता है। संतरे में विटामिन सी होता है जो कि झाइयों को अंदर से कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही ये बॉडी डिटॉक्सीफाई करने में भी मददगार है।
झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए इसमें अब बारी हैं जायफल कि, जायफल के इस्तेमाल से त्वचा से मृत कोशिकाएं निकल जाती हैं। जब चेहरे से डेड सेल्स निकल जाते हैं तो चेहरे की रंगत में निखार आने लगता है। दूध में जायफल का पाउडर मिलाकर अच्छी पेस्ट बना लें, फिर इसे झाइयों पर लगाएं और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
टमाटर, डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन का इलाज करने की बात आती है तो टमाटर अद्भुत तरीके से काम कर सकता है। इसमें विटामिन सी और जिंक है जो कि पिगमेंटेशन को कम करने में मददगार है। इसे आप सलाद, सूप और जूस के रूप में ले सकते हैं।
दही या छाछ का सेवन मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है। छाछ में लैक्टिक एसिड होता है जो मृत त्वचा को हटाने और दाग धब्बों को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा आप इसे चेहरे पर भी लगा सकते हैं। ये झाइयों को कम करने के साथ, पेट साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मददगार है।
आप शहद का इस्तेमाल स्किन स्क्रब की तरह कर सकते हैं। आपको बस शहद में थोड़ी सी चीनी मिलाकर हल्के हाथों से झाईयों पर मसाज करना है। शहद पिग्मेंटेशन को हल्का करने में मदद कर सकता है।
ये चेहरे की झाइयां जितनी पुरानी होती हैं, उतनी ही गहरी होती जाती हैं, जिन्हें हमें बेहद खास तरीके से कम करना होता है। यह एक या दो दिन में झाईयों को कम करने का तरीका नहीं हो सकता, इसके लिए बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है। तो अब हम जानेंगे पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय।
एलोवेरा जेल
सूरज की किरणों से बचाव
सनस्क्रीन है जरूरी
विटामिन ई और विटामिन सी
स्किन केयर प्रोडक्ट्स का चुनाव
एसिडिक स्किन केयर ट्रीटमेंट से बचें
अपने आहार का ध्यान रखे
अब आपको हम झाइयों को जड़ से मिटाने के उपाय के बारे में बात करने वाले हैं, आप क्रीम के साथ निचे दी गई तरीके का इस्तेमाल कर पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय में शामिल कर सकते हैं।
लेजर स्किन ट्रीटमेंट
केमिकल पीलिंग
बाजार में कई झाइयों को जड़ से मिटाने वाली क्रीम उपलब्ध हैं। मामाअर्थ बाय-बाय ब्लेमिश फेस क्रीम, वीएलसीसी आयुर्वेद स्पॉटलेस क्लियर एक्टिव डी पिगमेंटेशन क्रीम, लोटस हर्बल्स पपायाब्लेम पपाया-एंड-सैफन एंटी-ब्लेमिश क्रीम और वादी हर्बल लेमनग्रास एंटी-पिग्मेंटेशन मसाज क्रीम उनमें से सर्वश्रेष्ठ हैं। मैंने आपके चेहरे के लिए सबसे अच्छी झाइयां वाली क्रीम चुनने और कौन सा भोजन लेना चाहिए इसके टिप्स भी बताए हैं। अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर ज़रूर करें, और अन्य किसी जानकारी या सुझाव के लिए कमेंट करे।
प्र. झाइयों के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी होती है?
ऊ. चेहरे की झाइयों (Freckles) के लिए बेस्ट क्रीम की बात करें तो मामाअर्थ बाय-बाय ब्लेमिश फेस क्रीम काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है|
प्र. झाइयों की सबसे अच्छी दवाई कौन सी है?
ऊ. अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो आप सीधा पौधे से तोड़कर एलोवेरा का प्रयोग कर सकते हैं और अगर नहीं है तो आप बाजार से एलोवेरा जेल खरीद सकते हैं। एलोवेरा जेल को रोजाना ५ मिनट तक अपने चेहरे पर मसाज करने से आप झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं।
प्र. क्या झाइयों का इलाज संभव है?
ऊ. झाइयों को जड़ से पूरी तरह से हटाया नहीं जा सकता है लेकिन कुछ सामयिक उत्पादों, लेजर और क्रायोथेरेपी से इन्हें हल्का किया जा सकता है।