All Categories
क्या आप भी अपने चेहरे को साफ़ और बेदाग़ बनाना चाहते हैं? क्या आप भी चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम की तलाश कर रहे है? तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
चेहरा हमारा पहचान होता हैं, और यह हमारा फ़र्ज़ है कि हम अपनी पहचान का ख़ास ख्याल रखें। जैसा आज कल का समय चल रहा है, वैसे समय में अपने चेहरे का ख्याल रखना बेहद मुश्किल हो चुका है।
मौसम में बदलाव, अनुचित खानपान, तनाव, प्रदूषण और अन्य परेशानियों के चलते हमारे चेहरे का निखार छिन जाता है।
ऐसे में चेहरे पे दाग और स्किन टोन में फर्क आना जैसे बहुत आम सी बात है । पर क्या आप जानते है की आप इन सब समस्यायों से बहुत आसानी से छुटकारा पा सकते है। आज बाज़ार में बहुत से चेहरा साफ़ करने की क्रीम उपलब्ध है | जिसकी मदद से आप चेहरा साफ़ कर सकते है।
आज हम इस लेख की मदद से आपको चेहरा साफ करने वाली क्रीम के बारे में बताएँगे। इसके अलावा आपको इसमें हम chehra saaf karne ki cream का इस्तेमाल कैसे करे वो भी बतायेंगे। इसमें सिर्फ महिलाओ के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी क्रीम की सूची दी गई है।
तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े, अगर आप अतिरक्त या अन्य किसी विषय पर लेख चाहते हैं तो हमारे कमेंट सेक्शन में जा कर कमेंट करे ।
Table of Contents
इस लेख में आप चेहरा साफ करने वाली 20 सबसे अच्छी क्रीम के नाम जानेंगे। यह सूची उपभोक्तायों के पसंद के आधार पर तैयार किया गया हैं। नीचे दिए गए टेबल को देखें, जिसमें आपको चेहरा साफ करने वाली क्रीम के नाम, उसकी कीमत एवं इसकी मात्रा के बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी।
क्रीम का नाम |
मात्रा |
कीमत |
30ml |
403 रुपये |
|
50g |
129 रुपये |
|
40g |
182 रुपये |
|
50gm |
269 रुपये |
|
200ml |
167 रुपये |
|
35g |
160 रुपये |
|
30g |
254 रुपये |
|
45g |
123 रुपये |
|
200ml |
N/A |
|
N/A |
N/A |
|
400ml |
440 रुपये |
|
250ml |
553 रुपये |
|
150ml |
759 रुपये |
|
125ml |
216 रुपये |
|
150ml |
259 रुपये |
|
50g |
239 रुपये |
|
55g |
117 रुपये |
|
50g |
262 रुपये |
|
Garnier पुरुषों के लिए Acno Fight पिंपल क्लियरिंग वाइटनिंग डे क्रीम |
100g |
286 रुपये |
कीमत-403 रुपये
चेहरा साफ़ करने की क्रीम की लिस्ट में सबसे पहले बारी है मामाअर्थ बाए-बाए ब्लेमिश फेस क्रीम की| जैसा की आप लोग जानते ही होंगे कि mamaearth के सारे प्रोडक्ट्स डर्मेटोलॉजिकली द्वारा प्रमाणित ही होते है| ये क्रीम चेहरा साफ करने की सबसे अच्छी क्रीम है| ये क्रीम आपके चेहरे के दाग-धब्बे को कम करके आपकी त्वचा को साफ़ करती है|
सामग्री- इस क्रीम में आपको विटामिस C , गुलबहार के फूलो का अर्क, डेजी फ्लावर के एक्सट्रैक्ट और शहतूत के एक्सट्रेक्ट जैसे कई सारे गुणकारी तत्वों का मिश्रण मिल जाता है। इस क्रीम में कई सारे एंटी- बैक्टीरियल और एंटी – फंगल गुन भी पाए जाते है। जो आपकी त्वचा को मुलायम और निखरा हुआ बनाते है साथ ही चेहरा भी साफ़ रखते है|
मुख्य बिंदु-
ये क्रीम प्राकृतिक फलो और फूलो से बनी हुयी है|
सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होती है|
सूरज की किरणों से त्वचा को प्रोटेक्ट करती है।
ये आपके चेहरे के काले धब्बे को मिटा सकती है|
इस क्रीम में विटामिन सी मौजूद है|
ये क्रीम सिलिकॉन और पेरेबन से मुक्त है।
इस क्रीम की खुशबू शायद हर किसी को पसंद ना आए|
असर करने में काफी वक्त लगता है|
कीमत-129 रुपये
चेहरे को साफ़ रखने की क्रीम में अगला नंबर है बायोटिक वाइटनिंग और ब्रटनिंग क्रीम का| इस क्रीम में कई ऐसे प्राकृतिक तत्वों का यूज किया गया है जो आपकी त्वचा को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाता है| साथ ही ये क्रीम आपके चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाकर आपके चेहरे के निखार को वापस लेन में मदद करती है| चेहरा साफ़ रखने ये क्रीम बेस्ट है| इस क्रीम को बनाने में आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का यूज किया गया है।
सामग्री- इस क्रीम को नारियल और मंजिष्ठा के अर्क का उपयोग करके बनाया गया है, जो आपके दाग़ धब्बो को कम करने में मदद कर सकता है। ये एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो पौधे के तनो और पत्तियों से बनाई गयी है।
मुख्य बिंदु-
इस क्रीम में 100% ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है|
ये एक क्रीम क्रेमिकल फ्री क्रीम है|
ये क्रीम आपकी स्किन कलर को हल्का करने में मदद करती है
त्वचा में अच्छे से अवशोषित हो जाती है|
इस क्रीम से आपकी त्वचा में चिपचिपाहट पैदा हो सकती है|
सभी स्किन के लिए सही नहीं है|
कीमत-182 रुपये
इस लिस्ट में अब बारी है लोटस हर्बल्स स्किन व्हाइटनिंग जेल क्रीम की| ये क्रीम चेहरे को साफ़ करने की सबसे अच्छी क्रीम है| ये क्रीम आपके चेहरे को सूरज की हनिकारक यू-वी और यू-वी-बी किरणों से बचाती है| साथ ही आपके चेहरे को भी साफ रखती है| इस क्रीम के यूज से चेहरे की रंगत में भी निखार आता है|
सामग्री- इस क्रीम को फलो के रस से बनाया गया है| जो आपके चेहरे को एक ताजगी देती है| साथ ही त्वचा को चमकदार भी बनाती है | फलों का रस होने की वजह से इस क्रीम को लगाने से आपकी स्किन कलर को लाइट होने में मदद मिलती है| ये आपके चेहरे को चिकना बनाने में भी मदद करती है|
मुख्य बिंदु-
ये क्रीम फलो के अर्क से बनी है|
मनमोहक खुशबू है|
दाग-धब्बो को कम करने मदद करके चेहरा साफ़ बनती है|
स्किन पर हल्की महसूस होती है |
सभी तरह की स्किन के लिए सही नहीं है|
कीमत-269 रुपये
चेहरा साफ़ करने की लिस्ट में अगला नंबर है लक्मे एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियेंस स्किन क्रीम का| ये क्रीम भी चेहरा साफ़ रखने के लिए अच्छी क्रीम है| इसका रोजाना यूज करने से आपके चेहरे की चमक वापस लौट आती है| ये क्रीम आपकी स्किन में नमी को बनाये रखने में मदद करती है साथ ही पोषण भी प्रदान करती है|
सामग्री- इस क्रीम में स्टीयरिक एसिड, पामिटिक एसिड और ग्लिसरीन जैसे कई सारे पोषक तत्व मौजूद है जो आपकी त्वचा में निखार लेन में मदद करते है साथ ही चेहरे की कलर में भी सुधार लाते है| इस क्रीम में मौजूद टाइटेनियम डाइऑक्साइड सनस्क्रीन की तरह काम करता है|
मुख्य बिंदु-
ड्राई स्किन वालों के लिए ये क्रीम काफी अच्छी है |
स्किन टोन को हल्का करने में मदद करती है|
चेहरे पर नमी लाती है|
त्वचा को मॉइस्चराइज और पोषण देने का काम करती है।
सूरज की किरणों से त्वचा को बचाकर रखती है।
ऑयली स्किन के लिए ये क्रीम सही नहीं है|
असर करने में समय लग सकता है|
कीमत-167 रुपये
इस लिस्ट में अब बारी है हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम की| जैसा की आप सब जानते है की हिमालया एक मशहूर और जाना-माना ब्रांड है। हिमालय के कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते है| ये क्रीम चेहरे पर काफी हल्की फील होती है| ये क्रीम आपके चेहरे को साफ करने का काम बखूबी करती है| रोजाना इसके यूज से आपको काफी ज्यादा फायदा होता है|
सामग्री- इस क्रीम को एलोवेरा के अर्क , विंटर चेरी , इंडियन कीनो ट्री के द्वारा बनाया गया है| जो आपकी त्वचा से बचाने का कार्य करते है साथ में ऐसे तत्व भी पाए जाते है जो स्किन की चमक को बरक़रार रखते है|
मुख्य बिंदु-
ये क्रीम आपकी त्वचा को पोषण देने प्रदान करती है।
त्वचा को हल्का फील करवाती है|
सभी तरह की स्किन के लिए फायदेमंद है|
त्वचा को ठंडक देती है |
कुछ लोगो के ये क्रीम चिपचिपी लग सकती है|
कीमत-160 रुपये
Pond's ब्राइट ब्यूटी क्रीम विटामिन b3 के गुणों के साथ आती है जो चेहरे के काले धब्बों को मिटाती है । यह एक spf15 क्रीम है जो UV a,और UV b किरणों को ब्लॉक करता है । चेहरा साफ़ करने के साथ ही यह स्किन टोन को इवन रखता है और त्वचा को चमक देता है।
मुख्य बिंदु-
ज़िद्दी काले धब्बों को मिटाए।
spf15 ब्लॉक करता है।
एंटी स्पाट फ़ार्मूला।
त्वचा को चमक देता है।
कीमत-254 रुपये
Lakmé 9 to 5 कॉम्प्लैक्शन केयर CC क्रीम काले दाग-धब्बों को छुपाता है और आपके चेहरे को प्राकृतिक चमक देता है। SPF 30 त्वचा को हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखता है। यह क्रीम स्किन को मॉइस्चरीज़ भी करता है। इसके सभी गुण आपको एक इवन स्किन स्किन टोन प्रापत करने में मदद करते है।
मुख्य बिंदु-
प्राकृतिक चमक देता है
काले दाग-धब्बों छुपाता है
SPF 30 त्वचा को सुरक्षित रखता है
त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है
क्रीम चिपचिपी लग सकती है|
कीमत-123 रुपये
अगर आप पिम्पल्स से परेशान हैं तो Garnier Acno Fight पिंपल क्लियरिंग डे क्रीम आपके लिए बिल्कुल सही है। यह क्रीम पिम्पल्स के साथ चेहरे के काले धब्बों को कम करती है। यह क्रीम चेहरे के ऑइल को कण्ट्रोल करके पिम्पल्स को हटाता है । क्रीम को दिन में दो बार लगा के आप असर देख सकते है । यह क्रीम खासकर पुरुषों की कठोर त्वचा के लिए है।
मुख्य बिंदु-
पिम्पल्स को हटाता है।
ब्लैकहेड्स को कम करता है।
त्वचा की चमक बढ़ाता है।
केवल पुरषों के लिए है ।
कीमत-254 रुपये
Lakme एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस डे क्रीममाइक्रो सिस्ट्ल्स के साथ आती है जो त्वचा को चमक प्रधान करता है। इस में ग्लिसरीन और विटामिन ब्३ है। ग्लिसरीन त्वचा की नमी बनाये रखने में मदद करता है जबकि विटामिन ब्३ स्किन टोन को हल्का करता है। Lakme एब्सोल्यूट परफेक्ट रेडियंस महिला और पुरष दोनों ही त्वचा को ध्यान में रख कर बनाया गया है ।
मुख्य बिंदु-
ग्लिसरीन त्वचा की नमी बनता है ।
विटामिन B3 त्वचा की चमक बढ़ाता है।
कीमत थोड़ी ज्यादा है।
Wow स्किन लइटेनिंग क्रीम पूरी तरह से प्राकर्तिक सामग्री से बनी हुई है। इस क्रीम में Mulbbery & Nicorice , Safron extract, VITAMIN B 3 & अरबुटिन जैसे प्राकर्तिक तत्व है जो आपका चेहरा साफ़ रखने में मदद करते हैं। Wow क्रीम सभी तरह के केमिकल्स से मुक्त है जो इसे सभी तरह के स्किन टाइप्स के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाते हैं।
मुख्य बिंदु-
प्राकृतिक Ingredients
हर तरह की स्किन के लिए बढ़िया है।
संवेदनशील त्वचा के लिए NADERMATOLOGIST-सत्यापित अनुकूलित फेस वॉश: यह फेस वॉश विशेष रूप से संवेदनशील त्वचा के अनुरूप तैयार किया गया है । यह धीरे से त्वचा को साफ करता है। लालिमा और त्वचा की संवेदनशीलता से राहत देता है, इसमें सुखदायक और मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को शांत, स्वस्थ और ताज़ा महसूस करते हैं। यह सूखापन और जलन को प्रतिबंधित करता है और इसकी गैर-चिड़चिड़ा प्रकृति के कारण संवेदनशील त्वचा पर प्रभावी है।
नॉन-कॉमेडोजेनिक और हाइपोलेर्जेनिक यह अपनी प्राकृतिक नमी को छीने बिना त्वचा को साफ करता है और अतिरिक्त तेल उत्पादन और ब्रेकआउट को खाड़ी में रखता है। मिल्ड स्किन सोथिंग फॉर्मूलेशन: यह फेस वॉश एक समृद्ध फोम बनाता है जो त्वचा को सूखा नहीं करता है. यह आगे त्वचा की जलन को प्रतिबंधित करता है और त्वचा पर शांत प्रभाव डालता है। सभी स्किनक्राफ्ट उत्पादों को डर्माटो-कॉस्मेटोलॉजिस्ट, फार्मासिस्ट और फार्मास्युटिकल इंजीनियर्स द्वारा डिज़ाइन किया गया है।
सामग्री- इनमें Parabens, SLS, फॉर्मलाडिहाइड और Phthalates नहीं होते हैं। यह अनुकूलित फेस वॉश आपकी त्वचा के लिए 100% सुरक्षित और प्रभावी है।
मुख्य बिन्दु-
त्वचा का प्रकार- संवेदनशील त्वचा
मुख्य सामग्री-लॉरिल ग्लूकोसाइड, ऑलेंटोइन, कैमोमाइल एक्स्ट्रैक्ट
डर्मेटोलॉजिस्ट-स्वीकृत
लाभ-लाली से राहत देता है और त्वचा को शांत करता है
लक्षित दर्शकों कीवर्ड: महिलाओं
कीमत-440 रुपये
इसमें शुद्ध बादाम तेल के गुण देखने को मिलते है। जो त्वचा की डलनेस और ड्राईनेस को आसानी से खत्म करते है। साथ ही त्वचा को चमकदार, नमी वाली और जीवंत बनाने में यह क्लींजिंग क्रीम लोशन मददगार है।
मुख्य बिन्दु-
तैलीय त्वचा क्लीन्ज़र
अतिरिक्त चेहरे का तेल कम करता है
गैर-परेशान; कोमल झाग
त्वचा का प्रकार: सूखा
लक्षित दर्शकों कीवर्ड: यूनिसेक्स वयस्क
कीमत-553 रुपये
सेटाफिल एक त्वचा देखभाल ब्रांड है जिसकी सिफारिश त्वचा विशेषज्ञों ने 70 से अधिक वर्षों से की है, और आज दुनिया भर से संवेदनशील त्वचा वाली लाखों महिलाओं द्वारा इसका उपयोग किया जाता है।
नेस्ले स्किन हेल्थ के एक ब्रांड के रूप में, सेटाफिल आज एक उत्पाद लाइन पेश करता है। जिसमें चेहरे और शरीर के मॉइस्चराइजर, क्लींजर, बेबी केयर, सन केयर और विशेष त्वचा देखभाल उत्पाद शामिल हैं। अपनी विभिन्न पेशकशों में, सेटाफिल उपयोगकर्ताओं को प्रभावी लेकिन कोमल त्वचा देखभाल सूत्र प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जो सबसे संवेदनशील त्वचा को भी मजबूत और सुरक्षित रखता है। Cetaphil समझता है कि अच्छी त्वचा देखभाल से चमकदार, सुंदर, स्वस्थ त्वचा मिलती है- और यह कि स्वस्थ त्वचा एक स्वस्थ जीवन जीने का अभिन्न अंग है।
मुख्य बिन्दु-
सूखापन से बचाने के लिए निरंतर हाइड्रेशन प्रदान करता है
सूखी से सामान्य, संवेदनशील त्वचा के लिए आदर्श,
सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर है
पैराबेन-फ्री
सल्फेट-फ्री
फ्रेगरेंस फ्री
हाइपोएलर्जेनिक
नॉन कॉमेडोजेनिक
कीमत- 759 रुपये
चावल स्वाभाविक रूप से विटामिन, अमीनो एसिड और अन्य स्वस्थ घटकों से भरपूर है। ये पदार्थ सभी प्रकार की मॉइस्चराइजिंग और चमकदार त्वचा में मदद करते हैं। जब उच्च गुणवत्ता वाले चावल धोया जाता है, तो ये पोषक तत्व एक प्रीमियम और प्राकृतिक त्वचा देखभाल उत्पाद बनाने के लिए भंग हो जाते हैं।
चावल के पानी की ब्राइट लाइट क्लीनिंग ऑयल: मिनरल ऑयल के बिना तैयार किया गया, यह हल्के वज़न का क्लींजिंग ऑयल जोजोबा ऑयल के साथ एपिडर्मिस को हाइड्रेट करते समय त्वचा की सतह पर किसी भी दोष को घुल देता है। चावल पानी के ब्राइट फोमिंग क्लीनर: प्राकृतिक चमकदार चावल के पानी से भरपूर, यह सौम्य सफाई फोम त्वचा पिग्मेंटेशन की उपस्थिति में सुधार कर सकता है
मुख्य बिन्दु-
● चावल का पानी ब्राइट चावल के पानी से समृद्ध एक सफाई लाइन है जिसमें विटामिन A, B, और E, मिनरल और सिरेमिक शामिल हैं ताकि सूखी त्वचा को चमकदार और पोषण दिया जा सके।
● प्राकृतिक तत्व त्वचा को नरम, कोमल और समान रूप से टोन करते समय अशुद्धियों को हटा देते हैं
● सफाई के बाद उज्ज्वल और मॉइस्चराइज त्वचा
कीमत- 216 रुपये
ऑल-इन-वन दैनिक फ़ेशियल क्लींज़िंग, चेहरे और आंखों का मेकअप हटाने और लंबे समय तक रहने वाले हाइड्रेशन के लिए वन-स्टेप फ़ेस वॉश। आसानी से गंदगी, अतिरिक्त तेल और यहाँ तक कि लंबे समय के फ़ाउन्डेशन और दैनिक SPF सनस्क्रीन अवशेष को निकालता है।
सामग्री: एलेंटॉइन त्वचा को सुखद एहसास देने में मदद करता है और त्वचा की रक्षा करता है, त्वचा के उपचारात्मक गुणों में सुधार करता है, त्वचा की जलन और चकत्ते का इलाज करता है। डेड स्कीन सेल को हटाने में भी मदद करता है। कोलाइडल ओटमील में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, अद्भुत मॉइस्चराइज़र, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी विटामिन E, एक्सफ़ोलीएटर होता है, चिकनी, उज्जवल रंग प्रदर्शित करता है, त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है, आपकी त्वचा को कठोर प्रदूषकों से बचाता है, सभी प्रकार की त्वचा पर सूट करता है।
मुख्य बिंदु-
इसका उपयोग किसे करना चाहिए: मुहांसे / पिंपल वाली त्वचा के लिए अच्छा है, शुष्क से सामान्य त्वचा के लिए. पुरुषों / महिलाओं/ 15+ साल के बच्चों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
लाभ: दैनिक फ़ेस वॉश का सुझाव दिया जाता है. मेकअप, गंदगी और अशुद्धियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यात्रा करते समय सबसे अच्छा, पानी के बिना, फ़ोम रहित, त्वचा की नमी बनाए रखने में मदद करता है। खुशबू, SLS/SLES, पैराबेन और सल्फेट मुक्त. त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।
निम्न के साथ इस्तेमाल से सबसे अच्छा: i) NOURRIR Atop Exm मॉइस्चराइज़र ii) NOURRIR ProtectMe सन प्रोटेक्शन क्रीम
कीमत- 259 रुपये
निविया मेन डार्क स्पॉट रिडक्शन क्रीम। पुरुषों की त्वचा के लिए विशेष रूप से विकसित एक सफल त्वचा देखभाल। इसमें यूवी फिल्टर और लीकोरिस एक्सट्रैक्ट होता है जो डार्क स्पॉट्स को कम करता है। यह अतिरिक्त हल्का, गैर-चिकना और तेजी से अवशोषित होता है। यह कैसे काम करता है यह डार्क स्पॉट्स को कम करता है। विशेष रूप से पुरुषों की त्वचा के लिए डिज़ाइन किया गया। यूवी और मुलेठी का अर्क होता है जो डार्क स्पॉट को कम करता है। अतिरिक्त प्रकाश, गैर-चिकना और तेजी से अवशोषित। त्वचा अनुकूलता चर्मरोग परीक्षित।
मुख्य बिन्दु-
यह गहरे धब्बे को कम करती है
यह बहुत हल्का, बिना चिकनाहट वाला और तेजी से अवशोषित होने वाला है
कीमत-239 रुपये
पुरुष बाहर बहुत अधिक समय बिताते हैं। ड्राइविंग या आने वाली स्थितियों में चेहरा सूरज के संपर्क में आता है। यह कमाना त्वचा के सूखापन की ओर जाता है। हमारी डी-टैन क्रीम टैन को कम करती है, त्वचा की टोन को चमकती है और विकसित करती है। यह डार्क त्वचा टोन वाले लोगों के लिए अत्यधिक अनुशंसित। हमारी क्रीम किसी भी हानिकारक रसायनों से मुक्त है और एक उज्ज्वल, निष्पक्ष और यहां तक कि त्वचा की टोन प्राप्त करने के लिए दैनिक उपयोग करने के लिए सुरक्षित है।
मुख्य बिन्दु-
डी-टैन और स्किन टोन को उभारता है
त्वचा को हल्का करता है और काले धब्बों को रोकता है
कोई ब्लीचिंग एजेंट नहीं यह क्रीम किसी भी विरंजन एजेंट या अन्य हानिकारक रसायनिक पदार्थ से मुक्त है
इसमें जापानी yuzu होता है
त्वचा की जलन को कम करता है और झुर्रियों को कम करता है
कीमत-117 रुपये
गर्म भारतीय मौसम में सूरज को आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने में सिर्फ 7 मिनट लगते हैं, और अब कल्पना करें कि जब आप उस फुटबॉल मैदान पर खेल रहे हों, या अपनी बाइक पर सड़क यात्रा पर, या शहर के दूसरे हिस्से में काम करने की आपकी यात्रा करते समय सूरज क्या कर सकता है? Pond's के त्वचा देखभाल विशेषज्ञ आपके सामने पेश करते हैं Pond's के पुरुषों दैनिक रक्षा एसपीएफ़ 30 क्रीम - भारत में पहली बार पुरुषों की सनस्क्रीन SPF30 के साथ एक क्रांतिकारी सन प्रोटेक्शन क्रीम जिसे विशेष रूप से पुरुषों के लिए डिज़ाइन किया गया है, अन्य सनस्क्रीन के विपरीत सफेद पैच नहीं छोड़ने के लिए। इसकी गैर-तैलीय और गैर-चिपचिपी बनावट, आपको एक साफ मैट लुक देने के लिए। यह विटामिन युक्त क्रीम व्यापक स्पेक्ट्रम यूवी सुरक्षा प्रदान करता है, क्रीम में एसपीएफ 30 आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से बचाने में मदद करेगा। PA++ आपकी त्वचा को UVA किरणों से ढालता है जो काले धब्बे का कारण बनता है। बस धूप में बाहर निकलने से 20 मिनट पहले क्रीम लगाएं और सूरज की क्षति की चिंता किए बिना, आप धूप में सारा मज़ा ले सकते हैं। अधिकतम सुरक्षा के लिए हर 3-4 घंटे में फिर से लागू करें। आंखों के संपर्क से बचें। अपनी सक्रिय बाहरी जीवन शैली के लिए शहर की धूल और गंदगी से लड़ने के लिए तालाब के पुरुष प्रदूषण को भी आज़माएं।
मुख्य बिन्दु-
Spf 30 हानिकारक UV और UV किरणों के खिलाफ त्वचा को रक्षा प्रदान करता है
एक साफ लुक के लिए अदृश्य नॉन-ग्रीसी नॉन-स्टिकी क्रीम
पुरुषों के लिए विशेष रूप से विकसित
चेहरे के बालों के चारों ओर कोई सफेद पैच नहीं
सनबर्न और काले धब्बे से बचाता है
त्वचा को सूरज से काला होने से रोकता है
सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त
कीमत- 262 रुपये
मुख्य बिन्दु-
त्वचा को गहराई से पोषण देता है
अतिरिक्त पौष्टिक प्राकृतिक इंग्रेडिएंट के साथ सूखी, फटी त्वचा का इलाज करें
त्वचा की इलास्टिसिटी और स्मूदनेस फ़िर से लाता है
कीमत-286 रुपये
गार्नियर मेन एक्नो फाइट पिंपल क्लियरिंग व्हाइटनिंग क्रीम के साथ त्वचा की समस्याओं के छह लक्षणों से लड़ें। सैलिसिलिक और हर्बा रिपेयर फॉर्मूला से भरपूर यह क्रीम त्वचा से गंदगी को कम करती है। इसमें विटामिन बी 3 भी होता है जो पिंपल्स को सुखाने में मदद करता है, लालिमा को कम करता है। आपकी त्वचा को एक शांत और ताजा महसूस के साथ छोड़ देता है। Garnier पुरुषों acno लड़ाई दाना समाशोधन क्रीम पुरुषों के लिए आदर्श उत्पाद है.
मुख्य बिन्दु-
एक क्रीम जो मुहासों से लड़ने में मदद करती है
त्वचा को ज्यादा सफेद करती है और धब्बों को कम करती है
पहले ही इस्तेमाल से नतीजे दिखने लगेंगे
यह हैं 20 chehra saaf karne ki cream का नाम । आपको चेहरा साफ़ करके के लिए मार्किट में कई क्रीम मिल जाती हैं। इन सभी में से हमने आपके लिए 20 बेस्ट क्रीम ढूंढ निकली हैं। चलिए अब जानते हैं चेहरा साफ़ करने के कुछ और तरीके।
ऊपर हमने आपको चेहरा साफ़ करने की क्रीम के बारे में बताया | अब जानते है घर पर चेहरा साफ करने के कुछ आसान और नेचुरल तरीके जिनका यूज करके आप घर पर ही अपने चेहरे को साफ़ कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी पार्लर की जरूरत नही होगी|
चेहरा साफ करने के लिए आपको घरेलू नुस्खों का यूज करना चाहिए। आप चाहे तो घर पर ही अलग-अलग तरह की प्राकृतिक चीजों जैसे- स्क्रब, फेस-पैक और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमेशा चेहरे को गहराई से साफ़ करने के लिए हल्के हाथों से स्क्रब करे|
चेहरे को साफ करने के आप चाहे तो अलग-अलग तरह के फलों और सब्जियों को क्लीऩजर के रुप में यूज कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से आपकी प्राकृतिक सुन्दरता बनी रहती है|
हमेशा अपनी त्वचा के हिसाब से ही क्लींऩजर, टोनर और मॉइस्चराइजर का चुनाव करें।
अच्छे फेसवॉश से अपना चेहरा जरुर वॉश करें और साथ की मॉइस्चराइज भी करें|
इन सभी बातों का ध्यान रखने से आप अपने चेहरे को घर पर भी आसानी से साफ़ रख सकते हैं|
चेहरा साफ करने की क्रीम (chehra saaf karne ka cream) को खरीदने से पहले उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट जरूर देखें।
जिस भी क्रीम को खरीदें उसे बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए इनग्रेडिएंट्स के बारे में जरूर पढ़ें।
यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है और आपको किसी भी चीज से एलर्जी है तो ध्यान रहे कि आप ऐसे ही क्रीम का इस्तेमाल करें जो केमिकल से मुक्त हो।
हमेशा ऐसे ही क्रीम का चयन करें जिसमें मॉइस्चराइजिंग का गुण है क्योंकि बहुत सारे क्रीम ऐसी होती है जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा रूखी पड़ जाती है और फिर आपको अलग से मॉइस्चराइजर लगाना पड़ता है।
अपनी त्वचा के अनुसार ही चेहरा साफ करने की क्रीम का चयन करें।
चेहरा साफ करने की क्रीम को खरीदने से पहले उस क्रीम के रिव्यु को जरूर पढ़ें।
आमतौर पर जितनी भी चेहरे साफ करने वाली क्रीम (chehra saaf karne wala cream)होती है, उन्हें दिन में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है एक बार दिन में और एक बार रात में।
जब भी आप इन क्रीम का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ जरूर करें , क्योंकि दिन भर प्रदूषण के कारण आपके चेहरे पर कई सारी गंदगी और धूल लगे होते हैं।
इसके अतिरिक्त यदि आप मेकअप लगाते हैं तो मेकअप को उतारने के बाद ही क्रीम का इस्तेमाल करें।
आप किसी भी अच्छे फेस वॉश से अपने चेहरे को धो सकते हैं उसके बाद साफ और नरम तोलिये से अपने चेहरे को आराम से सूखाएं।
अब आप चेहरा साफ करने के जिस भी ब्रांड की क्रीम का कर रहे हैं उसे अपने उंगलियों पर हल्का निकाल ले और पूरे चेहरे पर लगाएं।
अब आप अपने हाथों से हल्का मसाज करते हुए क्रीम को पूरे चेहरे पर फैलाएं और तब तक मसाज करें जब तक क्रीम आपके त्वचा में अच्छे से अवशोषित ना हो जाए।
ध्यान रहे क्रीम आपकी आंखों के संपर्क में ना आए। क्योंकि क्रीम में कई सारे रासायनिक तत्व भी मिले होते हैं जो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है।
ध्यान रहे क्रीम को निश्चित मात्रा में ही अपने चेहरे पर लगाएं। हालांकि चेहरा साफ करने वाली क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को साफ पानी से धोना होता है लेकिन कुछ कुछ क्रीम में गर्म पानी से चेहरे को धोनी की सलाह दी जाती है इसीलिए क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले एक बार उसके पीछे लिखे गए इस्तेमाल करने के तरीके को जरूर पढ़ें।
इस आर्टिकल में आपने 20 chehra saaf karne ki cream के बारे में जाना | मैंने आपको चेहरा साफ करने वाली क्रीम का नाम के बारे में बताया है। उम्मीद है कि इन क्रीम में से कोई एक क्रीम आपके चेहरे को साफ़ बनाने में आपकी मदद करेगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप इसे आगे शेयर ज़रूर करें। साथ ही आप नीचे दिए गए comment section की मदद से अपने विचार साझा कर सकते है।
Q1. चेहरा साफ़ करने का ट्यूब कौन सा आता है
A1. चेहरे को साफ़ करने के लिए आप VLCC Natural Sciences insta Glow Gold Bleach कर सकते हैं। ये आपके चेहरे के सभी बालों को आपकी स्किन के रंग के जैसे कर देती है साथ ही आपके चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाकर स्किन में नया निखार पैदा करती हैं। अतिरिक्त जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े।
Q2. चेहरे पर क्या लगाएं की चेहरा साफ़ हो जाए
A2. चेहरे को साफ़ करने के लिए आप शहद ,दही ,पपीते ,नींबू और हल्दी का यूज कर सकते हैं| इन सभी चीज़ों का यूज करने आपका चेहरा एकदम साफ दिखाई दिखाई देता है| अन्य जानकारी के लिए हमारा ये लेख पढ़े।
Q3. चेहरा काला पड़ जाए तो क्या करें
A3. अगर आपका चेहरा काला पड़ गया है तो शहद और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने फेस पर लगा लें और इसके सूखने पर अच्छे से धो लें, चेहरा एकदम निखर जाएगा| आप चाहे तो मसूर दाल के पाउडर में दूध मिलाकर इसका पेस्ट को फेस पर लगा सकते हैं सूखने पर चेहरा अच्छे से धो लें|
Q4. चेहरा गोरा करने के लिए क्या करे?
A4. अपने चेहरे को गोरा करने के लिए आप कई सारे तरीके अपना सकते हैं| हल्दी और दूध को अच्छे से मिक्स करके उसके पेस्ट को चेहरे पर लगाएं,आलू नैचुरल स्किन लाइटनिंग गुणों के साथ आता है ऐप्प इसे भी ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा मसूर की दाल में भी ऐसे गुण होते है जो आपकी रंगत गोरा करने में मदद करती है। चेहरा साफ करने के लिए भाप की मदद लेना भी फायदेमंद साबित हो सकता है|