26 फ्री में पैसे कैसे कमाए (Free me Paise Kaise Kamaye)

Update: 610 days ago | Published : 2023-03-24
Neha Nidhi
Neha Nidhi
Update: 610 days agoPublished: 2023-03-24

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

आज के समय में हर कोई अपनी जॉब के साथ-साथ Extra Income कमाना  चाहता है, क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि महीने का income भी कम पड़ जाता है।

इसलिए इन्टरनेट पर फ्री में पैसे कैसे कमाए (Free me Paise Kaise Kamaye) लाखो लोग सर्च करते हैं। आप भी फ्री में पैसे कमाना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पे आये है। 

आज हम अपने इस लेख में आपको फ्री में पैसे कैसे कमाएfree me paise kaise kamaye, free paise kaise kamaye, free paise kamane wala app आदि के बारे में बताने वाले हैं।

अगर आप upto 100% तक कैशबैक के साथ Free Deals and Hot offer पाना चाहते है तो आपको FreeKaaMaal.com के वेबसाइट पे जाना चाहिए। 

और इस लेख में हम आपको 26 ऐसे ही तरीके के बारे में बतायेंगे जिनसे आप Free me Paise Kaise Kama सकते है।

फ्री में पैसे कैसे कमाए (Free me Paise Kaise Kamaye)

Table of Contents

फ्री में पैसे कैसे कमाए (Free me Paise Kaise Kamaye)

क्या आप भी बिना किसी निवेश के अपने घर से फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं? यदि हाँ,तो यह लेख आपका काफी मदद कर सकता है, इसमें आपको बिना कुछ निवेश किये ऐसे तरीके बताये गये है जिसे आप free me paise kama सकते है।

यहां हम रोजमर्रा कि जॉब की तरह नियमित इनकम प्रदान करने वाली फ्री में पैसे कमाने के तरीकों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। इसमें आपको किसी डिग्री कि जरूरत नहीं है, बस आपको काम आना चाहिए। फ्री में पैसे कैसे कमाए ये जानने के लिए आपको यह लेख को धैर्यपूर्वक पढना होगा।

फ्री में पैसे कमाने के तरीके की सूची

यहाँ हम आपको 26  ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है,जिससे आप जान सकेंगे कि फ्री में पैसे कैसे कमाए (Free me Paise Kaise Kamaye)। जिससे अपनी विशेषता एवं रूचि  के अनुसार चुन सकते है। इसके साथ ही हम आपको monthly income भी बतायेंगे।

फ्री में पैसे कमाने के तरीके

      वेतन प्रतिमाह (INR)

FreeKaaMaal.com

Upto 100% cashback offer

TolunaSurvey

2000-4000 points

फ्रीलांस राइटिंग 

6.7k

ब्लॉगिंग बिज़नेस

40000-50000

YouTuber बने

7365.29-12130.62

ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय 

20000-400000

ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस

25000

फ्रीलांस जॉब 

33.3k

एडिटिंग और प्रूफरीडिंग 

19620

ऑनलाइन कोर्स बनाये 

N/A

ऑनलाइन किताब से फ्री में पैसे कैसे कमाए 

8000-10000

ऑनलाइन टीचिंग / कोचिंग

25000-100000(depending on many factor)

डाटा एंट्री/टाइपिंग

avg.61417

  Free Paise Kamane Wala App

Avg. 20000 

ऑनलाइन ग्राफिक सर्विस 

25.0k

Instagram से फ्री में पैसे कमाए

Avg. 244320.81

पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन

Avg. 450/slide

ट्रांसलेशन 

Avg. 24186 

ऑनलाइन डेटा एनालिसिस

35.0k

ऑनलाइन समाचार संवाददाता

20.8k

फोटोग्राफी से पैसे कमाएं

1.7k - 1 lac 

CV राइटिंग से पैसे कमाएं

Avg. 2000-5000

Telegram

825467

Affiliate Marketing

92.5k

Refer and earn

20000-25000

फ्री में पैसे कमाने के 26 तरीके

यहाँ अभी हम आपको 26 ऐसे तरीके के बारे में बतायेंगे कि आप फ्री में पैसे कैसे कमा सकते हैं।

1. FreeKaaMaal.com

फ्री का सामान किसे नहीं चाहिए होता हैं । Freekaamaal.com इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यहाँ फ्री में चीज़े मिलती हैं. फ्री में पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, इस वेबसाइट के द्वारा शोपिंग करने पर आपको upto 100% तक का कैशबैक ऑफर देते हैं, और आपको कूपन भी मिलते हैं जिसके द्वारा आपको डिस्काउंट ऑफ मिलता हैं।

2. TolunaSurvey

Toluna एक मार्केट रिसर्च कंपनी हैं जो ऑन-डिमांड इकोनॉमी के लिए उपभोक्ता अंतर्दृष्टि  प्रदान करती है। Toluna से फ्री में पैसे कमाना बहुत ही आसान है, सबसे पहले आपको इसमें लॉग इन करना होगा। फिर आपको survey फॉर्म भरना होगा उससे आपको 2000-4000 तक points मिलते है । जिससे आप फ्लिपकार्ट, amazon, और paytm पे शोपिंग के दौरान आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. फ्रीलांस राइटिंग 

फ्रीलांसिंग सबसे पुराने तरीकों में से एक है जिससे लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए करते हैं। फ्रीलांस राइटिंग से आप महीने का करीब 6.7k तक कि कमी कर सकते हैं। ऑनलाइन फ्रीलांसिंग शुरू करने के लिए आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन और अच्छी इन्टरनेट की आवश्यकता होती है।

फ्रीलांसिंग में आप अपने सहूलियत के अनुसार काम कर सकते हैं जैसे आपको कितना देर काम करना है ,किस समय पर करना है, ये चीज़े पूरी तरीके से आप पर निर्भर करती हैं।उसके अनुसार आप आपनी रणनीति बनाकर चार्ज भी कर सकते हैं।कंटेंट राइटिंग, वीडियो मेकिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, इंश्योरेंस आदि विकल्प है जिससे आप free me paise kama sakte hai और अपनी कौशल को निखार सकते है।

4. ब्लॉगिंग बिज़नेस 

आज कल ब्लॉगिंग इतने ट्रेंड में है कि आपको हर घर में एक ब्लॉगर मिल जाएगा। ब्लॉगिंग ऑनलाइन कमाई के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है। आप ब्लॉगिंग से महीने का 40000-50000 हजार तक कमा सकते हैं। आजकल, वीडियो व्लोगिंग टेक्स्ट ब्लॉगिंग से अधिक लोकप्रिय है लेकिन इंटरनेट पर कुछ ऐसे भी विषय हैं, जहां टेक्स्ट ब्लॉगिंग अधिक लोकप्रिय और लाभदायक है।

ब्लॉगिंग में आपको SEO के नियम के अनुसार ब्लॉग लिखना आपके हित में रहेगा। SEO कि जानकारी से आप ये जान पायेंगे कि किस keyword कि कितनी volume और difficulties हैं।

यदि आपको लेख लिखना आता है और आप अपने इच्छुक विषयों पर लिखना चाहते हैं, तो ब्लॉगिंग आपके ऑनलाइन करियर के लिए सबसे अच्छा ऑप्‍शन होगा। एक बार जब आपके ब्लॉग को Google सर्च से पर्याप्त ट्रैफ़िक मिलना शुरू हो जाता है, तो आप ब्लॉगिंग से पैसिव इनकम की उम्मीद कर सकते हैं। 

5. YouTuber बने 

YouTuber बनना छात्रों के लिए बिना निवेश के एक बेहतरीन ऑनलाइन काम है क्योंकि आपको केवल एक कैमरा चाहिए, और आज कल कैमरा तो सबके हाथ में ही होता है। जरुरी नहीं है कि  यहाँ कैमरा बोला गया तो आप के पास  DSLR या Video कैमरा ही हो आप अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरा से भी विडियो बना सकते हैं। Youtube से आप महीने का 7365.29-12130.62 तक कम सकते हैं।

इमेजेज और वीडियो एडिट हर कोई करता है, तो यह  ज्ञान आपकी यहाँ पर मदद करेगा । आपके कोई भी ऐसे विषय चुन सकते हैं जिसे आप जानते हैं, यह  गेमिंग , डांसिंग, सिंगिंग आदि कुछ भी हो सकता हैं। वे वीडियो और विचारों की गुणवत्ता, और ग्राहकों के आधार पर होती है, जो आपको अपनी कमाई बढ़ाने में मदद करेंगे।

गृहणियों के लिए भी ये क बहुत ही अच्छा विकल्प है , इसमें आप खाना बनाने कि रेसेपी, फैशन, लाइफस्टाइल आदि आप अपने मर्ज़ी के अनुसार चुन कर उस पे video बना कर अपलोड कर सकती हैं। कोलैबोरेशन हो सकता है, और बहुत सारे ब्रांड अपनी प्रचार गतिविधियों के लिए अच्छे YouTubers से सम्पर्क करते हैं, जिससे YouTubers को अक्सर पैसा कमाने में मदद मिलती है।

6 . ड्रॉपशीपिंग व्यवसाय 

इन दिनों ड्रॉपशीपिंग का यह बिजनेस तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, ड्रॉपशीपिंग उत्पादों को ऑनलाइन बेचने का एक बिल्कुल नया तरीका है। ऐसा करने के लिए आपको अमेज़ॅन, ईबे, फ्लिपकार्ट आदि जैसे किसी भी सेल्‍स प्‍लेटफॉर्म पर एक मुफ्त स्टोर इंस्‍टॉल करने की आवश्यकता है। अब आपको एक ऐसे होलसेल व्यापारी की तलाश करनी होगी जो उस उत्पाद को बेच सके जिसे आप बेचना चाहते हैं। 

इंटरनेट पर कई प्लेटफार्मों पर, आप कई होलसेल ड्रॉप शिपर्स पा सकते हैं। यदि वे आपको कोई डिल भेजते हैं तो उन्हें उनके प्रोडक्‍ट की तस्वीरें भेजने की पेशकश करें। सुनिश्चित करें कि आप अपने स्टोर पर फ़ोटो का वर्णन SEO के अनुसार शब्दों में करते हैं। क्लाइंट के एड्रेस के साथ ऑर्डर देने के लिए, आपको अपना लाभ घटाना होगा और जैसे ही कोई उत्पाद खरीदता है, आपको शिपर्स को छोड़ने के लिए चैनल करना होगा। यह आपको फ्री में पैसा कमाने की अनुमति देता है।इससे आप महीने का 20000-400000 तक कमा सकते हैं ।

7 .ऑनलाइन रीसेलिंग बिजनेस

यह भारत में फ्री में पैसा कमाने का अब तक का सबसे रोमांचक तरीका है। करोड़ों भारतीय पहले ही अपना ऑनलाइन रीसेलिंग व्यवसाय शुरू कर चुके हैं और हर महीने हजारों कमा रहे हैं। भारत में ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है, जो ऑनलाइन रीसेलिंग का मौका दे रही है ।जिससे  1 करोड़ से अधिक महिलाएं इस ऐप से अपनी आय अर्जित कर रही हैं।

अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करने के लिए आपको बस एक फोन और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। ऐप पर लाखों उत्पाद हैं जिन्हें आपको व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने संपर्कों के साथ शेयर करने की आवश्यकता है। उत्पादों में अपना मार्जिन शुल्क जोड़ने के बाद इसे उन लोगों को बेचें जो रुचि रखते हैं। इस तरह आप अपनी मार्जिन मूल्य के रूप में जो राशि जोड़ते हैं वह आपकी होती है।

ऑनलाइन रीसेलिंग से आप महीने का 25000 तक कमा सकते है कई नए रीसेलर तो 2 लाख तक भी कमाए है। बहुत सारे लोग इसमें पार्ट टाइम पे भी काम कर सके पैसा कमा रहे हैं।

8. फ्रीलांस जॉब

यदि आप किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किए बिना ऑनलाइन जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आपको फ्रीलांस जॉब का प्रयास करना चाहिए।आपको  फ्रीलांसिंग ऐप के द्वारा बहुत सारे पार्ट टाइम और फुल टाइम प्रोजेक्ट मिल सकते हैं , वो भी हजारों के भुकतान पे। आप फ्रीलान्स जॉब से महीने का 33.3k तक कमा सकते है।

फ्रीलांसिंग वेबसाइटें नौकरी प्राप्तकर्ता और नौकरी प्रदाताओं को अपना काम पूरा करने में मदद करती हैं। जॉब प्रोवाइडर फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर जॉब पोस्ट करते हैं, और जॉब सीकर अपनी इच्छुक प्रोजेक्ट के लिए बोली लगाकर आवेदन करते हैं।

इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइटों से जुड़ने की आवश्यकता है, फिर आपको अपने रूचि और एवं विशेषता के अनुसार आपको अपनी प्रोफ़ाइल को पूरा करना होगा और उसके बाद आप अपनी इच्छुक फ्रीलांस जॉब जैसे डेटा एंट्री, राइटिंग आदि पर आवेदन कर सकते हैं।

एक बार जॉब प्रदाता द्वारा आपकी आवेदन का चयन करने के बाद,आपको आपका प्रोजेक्ट मिल जायेगा, प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद, जॉब प्रदाता आपके काम की समीक्षा करेंगे और फिर आपके अकाउंट में पैसेआ जायेंगे।

9 . एडिटिंग और प्रूफरीडिंग 

यह जॉब ऐसे व्यक्ति के लिए  एकदम सही होगा जो बारीक नज़र रखता है और छोटी से छोटी गलती को भी पकड़ने की क्षमता रखता है। इसके लिए आपकी भाषा पर पकड़ होना अति आवश्यक हैं,बिना भाषा के आप ये कार्य नहीं कर सकते । इसमें स्टार्टअप पूंजी की जरूरत नहीं है, इसलिए आप  इसे घर से शुरू कर सकता है। और आप इसे महीने कि लगभग 19620रु कमा सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में। 

10. ऑनलाइन कोर्स बनाये 

यह आपके लिए सही व्यवसाय साबित हो सकता है यदि आप किसी ऐसे व्यवसाय की तलाश में हैं जिसमें आपको किसी भी प्रकार के पूंजी की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां आप लोग हमेशा कुछ नई चीजें सीख सकते हैं। आपके पास जिस भी विषय कि विशेषता है उसका एक कोर्स बनाएं और उसे Udemy, Thinkific, Teachable आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचें। इससे आप महीने का लाखो कमा सकते है, या आप अपने कोर्सेज़ के अनुसार उसका कीमत लगा सकते हैं।

11. ऑनलाइन किताब से फ्री में पैसे कैसे कमाए 

अगर आप में पुस्तक लिखने के लिए पर्याप्त हुनर हैं, लेकिन प्रकाशन पर पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं, फिर भी आप अपनी पूरी किताब प्रकाशित कर सकते हैं और इसे अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट  को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप  किंडल पब्लिशिंग के जरिए  भी आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। 

12. ऑनलाइन टीचिंग / कोचिंग

यदि आपको पढ़ने और पढ़ाने का शौक है, और आप किसी कारणवश आप बाहर नहीं जा सकते तो ऑनलाइन टीचिंग आपके लिए हैं। इसमें आप देश और दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं लेकिन इसके लिए भी आपको लैपटॉप और इन्टरनेट कि जरूरत होगी।

यह काम सिर्फ  गृहिणियों ही नहीं बल्कि कॉलेज जाने वाले छात्र ,बूढ़े आदि  कोई भी कर सकते हैं वि भी बिना किसी निवेश के लेकिन जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाने का लिए अनुभव, विषय में विशेषज्ञता और अच्छे कम्युनिकेशन स्किल होना बहुत ही जरुरी हैं।

ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी  वेबसाइटें हैं जहाँ आप आवेदन  कर सकते हैं और पढ़ाना शुरू कर सकते हैं। उनमें से कुछ आपकी शैक्षिक योग्यता और अनुभव पूछते हैं,जबकि, कुछ वेबसाइटों को आपके द्वारा चुने गए विषय में आपकी निपुर्नता की आवश्यकता होगी है। यह आय का एक मुख्य श्रोत है इसमें आप महीने का 25000-100000रु (बहुत सारे बिंदु पर आधारित) तक कमा सकते हैं।

13. डाटा एंट्री/टाइपिंग

डाटा एंट्री का जॉब सबसे आसान ऑनलाइन जॉब में से एक है जिसे आप बिना किसी निवेश के घर से भी  शुरू कर सकते हैं। इन्हें तब शुरू किया जा सकता है जब आपके पास बस एक लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन हो।

यह फ्री में पैसे कमाने के लिए लोगों का लोकप्रिय रहा है, और इससे आप हर महीने लगभग  61417 रु तक कमा सकते हैं। जॉब का चयन करते समय सावधान रहें क्योंकि इंटरनेट पर कई फर्जी जॉब हो सकते हैं। तो आप इस बात ध्यान रखे  कि आप इन डेटा एंट्री जॉब्स को पाने के लिए पेमेंट नहीं करते हैं।

टाइपिंग जॉब्स सबसे ज्यादा चुने जाने वाले विकल्प में से एक रहे है, जहां आपको सिर्फ टाइपिंग के स्किल्स की जरूरत होती है, जो कि आजकल कई लोगों के पास है। डेटा एन्‍ट्री और टाइपिंग जॉब को उनकी मासिक आय बढ़ाने के लिए फुल-टाइम या पार्ट-टाइम जॉब के रूप में दिया जाता है। ऐसे जॉब खास कर गृहिणियों और छात्रों द्वारा कि जाती हैं।

14. ऑनलाइन ग्राफिक सर्विस 

अगर आप ऑनलाइन ग्राफ़िक्स सर्विस के बारे में  विचार कर रहे है, तो यह आपके लिए एक बढ़िया व्यवसाय है लकिन इसके लिए आपको ग्राफिक डिज़ाइन में निपूर्ण होना होगा । बहुत से लोग हैं जो एक अच्छे ग्राफिक डिजाइनर की तलाश में हैं। इससे भी आप महीने के 25.0k तक कि कमाई कर सकते हैं।

15. Instagram से फ्री में पैसे कमाए

हर बिज़नेस एक प्लेटफार्म की तलाश करता है जहां वे अपने टार्गेट दर्शकों की बड़ी संख्या तक पहुंच सकें। यदि Instagram पर आपके बड़ी संख्या में फालोअर्स हैं, तो आप अपने प्लेटफ़ॉर्म पर विज्ञापन देने में रुचि रखने वाले ग्राहकों से विज्ञापन लेना शुरू कर सकते हैं। यही आपके instagram पे 500- 1000 भी followers है तो भी आप instagram के नए फीचर के अनुसार आप विज्ञापन अपने पेज पर ले सकते है और उससे पैसा कमा सकते हैं। इससे आप महीने का 244320.81रु कमा सकते हैं।

16. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन 

कई बिज़नेस मैन के लिए प्रोफेशनल पावरपॉइंट बनाना मुश्किल हो जाता है।इसके लिए वो फ्रीलांसर या मैन पॉवर को अपने कंपनी में चैनित करते हैं। पावरपॉइंट आपको प्रति स्लाइड 450रु तक कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको प्रतिभा और उच्य कोटि कि मार्केटिंग शैली की आवश्यकता है।

17. Free Paise Kamane Wala App

Google Play store और iOS App Store पर बहुत सारे पैसे कमाने वाले ऐप हैं, लेकिन वे सभी आपको पर्याप्त पैसे नहीं देते हैं। यदि आप वास्तव में पर्याप्त पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप कुछ ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ फ्री में पैसे कमाने वाले ऐप आपको इंस्टॉल करने के लिए भुगतान करते हैं, जबकि अन्य रिसेल प्रोडक्‍ट के लिए भुगतान करते हैं। यदि आप कैश कमाना चाहते हैं, तो आप Google Opinion Rewards, Paytm Cash, Meesho, Shop101, Roz Dhan और वर्क फ्रॉम होम ऐप आदि आप इंस्टॉल कर सकते हैं। इससे आप महीने का अवसत 20000रु कमा सकते हैं।

18.ट्रांसलेशन 

ट्रांसलेशन सर्विसेस की आवश्यकता आज कल हर किसी कि होती है, बड़ी बड़ी-बड़ी कंपनिया भी अब ट्रांसलेटर को नियुक्त कर रही हैं ।जैसे ,ऐसे बहुत से लोग हैं जो अंग्रेजी भाषा नहीं समझते पाते हैं, लेकिन जब उनकेडॉक्यूमेंट अंग्रेजी में लिखे जाते हैं, तब उन्हें उनकी मदद के लिए ट्रांसलेटर्स की आवश्यकता होती है। यदि आप किसी भी भाषा के विशेषज्ञ हैं तो आप इसे ऑनलाइन बेचकर आसानी से अवसत 24186रु प्रतिमाह कमा सकते हैं।

19. ऑनलाइन डेटा एनालिसिस 

डेटा माइनिंग और विश्लेषण के द्वारा आप अच्छी रकम कमाने की संभावना है। फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर इन सर्विसेस को दे कर आप प्रतिमाह 35.0k तक पैसा कमा सकते हैं ।

20. ऑनलाइन समाचार संवाददाता 

एक ऑनलाइन समाचार मंच से जुड़ें चाहे वो मीडिया हाउस हो या फिर youtube चैनल ,वहां आप समाचार देना शुरू करें। इसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं।और इससे महीने कि कमाई 20.8k तक हो सकती है।

21. फोटोग्राफी से पैसे कमाएं

यदि आप एक अनुभवी फोटोग्राफर हैं तो आप फोटो ऑनलाइन बेच सकते हैं। आपके आस-पास की दुनिया को कैमरे में कैद किया जा सकता है और ऑनलाइन बेचा जा सकता है।यह  उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑनलाइन बिजनेस आइडिया जो बिना किसी निवेश के फोटोग्राफी के शौक़ीन हैं। अच्छे फोटोग्राफर कि तलाश हर किसी को होती है और अच्छी तस्वीर कौन अपने घर में नही लगाना चाहता।एक अच्छे फोटोग्राफर 1.7 k से 1 लाख तक महीने का कमा सकते हैं।

22. डॉक्यूमेंट ट्रांसक्रिप्शन सर्विसेस

बिजनेस में लिखित डॉक्यूमेंट को ऑडियोबुक में बदलना या ऑडियो स्क्रिप्ट को लिखित डॉक्यूमेंट में कन्‍वर्ट करना शामिल है। अगर आपकी रूचि इसमें हैं तो आप प्रतिमाह 18.3k तक कमा सकते हैं।

23. CV राइटिंग से पैसे कमाएं

दुनिया भर में बहुत से लोग प्रोफेशनल तरीके से अपना CV बनाना नहीं जानते हैं। सही CV ना होने कि वजह से लोग बेरोजगार रह जाते है। यदि आप इसमें अच्छे हैं तो घर से आप CV बना कर बेच सकते हैं और अवसत 2000-5000 तक की रकम कमा सकते हैं ।

24. Telegram

आप Telegram से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमे पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान है। सबसे पहले आपको एक Group बनाना होगा ।अगर आपके Group में बहुत ज्यादा मेम्बर हो जाते हैं।तो उसके बाद आपको Promotion करने को मिल जाता है या फिर आप किसी के Product को प्रचार प्रसार कर सकते हैं। ऐसा कर के आप प्रतिमाह 825467रु तक कमा सकते है।

25. Affiliate Marketing 

आप किसी सामान को बेचने की क्षमता रखते हैं तो आपके लिए Affiliate Marketing करना बहुत अच्छा रहेगा। Affiliate Marketing ऐसा फील्ड है जिसमें आप काम करके करोड़पति बन सकते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोग Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। आप भी Affiliate Marketing करके प्रतिमाह 92.5k तक कमा सकते हैं .

तो अगर आप अच्छे से किसी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं तो आप Affiliate Marketing की तरफ जा सकते हैं और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

26.Refer and earn

आप Refer And Earn कर के भी महीने के 20000-25000 कमा सकते हैं।आपको बहुत सारी Platform में Refer And Earn करने का Option मिल जाएगा । तो अगर आप फ्री में पैसा कमाना चाहते हैं तो Refer And Earn करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

4 ऐसी चीजे जो आपके पास होनी चाहिए फ्री में पैसे कमाने के लिए

  • फ्री में पैसे कमाने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है, तभी आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं।

  • .इसके साथ साथ Internet की भी सुविधा होना बहुत ही जरूरी है, उसके बाद आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं।

  • अगर आप सोच रहे हैं कि आज की इस लेख में बताये गये तरीको में paise लगते ही तो नहीं, इसमें से किसी में भी कोई पैसे नही लगते ।आप इससे बिल्कुल फ्री में भी पैसे कमा सकते हैं।

  • इसमें आपको किसी भी डिग्री कि जरूरत नहीं होती है ,बस आपके पास स्किल्स होना चाहिए।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने फ्री में पैसे कैसे कमाए,free me paise kaise kamaye,free paise kaise kamaye,free paise kamane wala app आदि के बारे में बताया । उम्मीद हैं आपको अपनी क्षमता, विशेषता और स्किल्स के अनुसार आप फ्री में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान गये होंगे। फ्री में पैसे कमाने के लिए क्या- क्या आपके पास होनी चाहिए ये भी हमने आपको इस लेख में बताये हैं।

FAQ’S

Q1.फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

A1. घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए CashBoss, Pocket Money, Task Mate आदि ऐप है,इसके अलावा इस लेख में आपको और भी कई ऐप के बारे में बताई गई है। जिनकी मदद से आप रोजाना ₹500 से अधिक की कमाई कर सकते है।

Q2.1000₹  रोज कैसे कमाए?

A2. आप उपर इस लेख में दिए गये किसी भी तारिक के द्वारा आप 1000 रु ही नही बल्कि आप 1 लाख तक कमा सकते हैं।

Q3.बिना पैसे खर्च किए पैसे कैसे कमाए?

A3. इस लेख में हमने आपको 26 तरीके बताये हैं, पैसे फ्री में कमाने के जैसे FreeKaaMaal.com,Toluna Survey,  फ्रीलांस राइटिंग, ब्लॉगिंग बिज़नेस,YouTuber बने आदि ऐसे कई तरीके हैं । जिसके द्वारा आप बिना पैसे खर्च किए पैसे कमा सकते हैं।

writer image

Neha Nidhi

author

I love to play with words and aim to provide informative information to readers, which helps them get their answers.

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts