All Categories
क्या आपको भी मेरी तरह फुटवियर का बहुत शौंक है?
हाँ ऐसा भी हो सकता है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के लिए फुटवियर ढूंढ रहे हों।
चाहे कारण कोई भी हो पर एक बात तय है कि इस आर्टिकल में आपको हर तरह की फुटवियर के बारे में बताया जाएगा।
अगर आपको नाम से समझ ना आए तो आपके लिए फुटवियर की तस्वीर और डिस्क्रिप्शन, दोनों दिए गए हैं।
आइए जानते हैं लेडीज सैंडल डिजाइन फोटो के साथ।
जानिए Top 20 Footwear Brands in India 2022 के बारे में दिए गए लिंक पर जाकर।
लेडीज सैंडल का नाम |
सैंडल की तस्वीर |
पंप हील्स [Pump Heels] |
|
स्टिलेटोस हील्स [Stilettos Heels] |
|
किटेन हील्स [Kitten Heels] |
|
एंकल बूटीस [Ankle Booties] |
|
एंकल स्ट्रैप हील्स [Ankle Strap Heels] |
|
वेजेस हील्स [Wedges Heels] |
|
कोन हील्स [Cone Heels] |
|
ग्लैडिएटर सैंडल्स [Gladiator Sandals] |
|
ग्लैडिएटर बूट्स [Gladiator Boots] |
|
स्लिंगबैक हील्स [Slingback Heels] |
|
बैलेरिना फ्लैट्स [Ballerina Flats] |
|
ओपन टो सैंडल्स [Open Toe Sandals] |
|
पीप टो हील्स [Peep-Toe Heels] |
|
कॉर्क हाई हील्स [Cork High Heels] |
|
प्लेटफार्म हील्स [Platform Heels] |
|
स्पूल हील्स [Spool Heels] |
|
मैरी जेन्स [Mary Janes] |
|
स्कार्पीन हील्स [Scarpin Heels] |
|
ऑक्सफ़ोर्ड शूज [Oxfords Shoes] |
|
एस्पाड्रिये हील्स [Espadrille Heels] |
|
म्यूल्स [Mules] |
|
ट्रेनर्स [Trainers] |
|
थाई हाई बूट्स [Thigh High Boots] |
|
लोफ़र्स [Loafers] |
आइए बिना ज़्यादा वक़्त गवाए जानते हैं पूरे 24 ऐसे फुटवियर के बारे में जो आपके पैरों पर बेहद ख़ूबसूरत लगेंगे और आपको बाक़िओं से अलग दिखने में आपकी मदद करेंगे। साथ ही आपको हर एक ऑप्शन के साथ मेरा सिलेक्ट किया हुआ फुटवियर मिल जाएगा और उसे खरीदने का बटन भी मैं वहीँ लगा दूंगी। आप उस बटन पर क्लिक करके उस फुटवियर का ऑनलाइन आर्डर प्लेस कर सकते हैं।
पंप हील्स एक इंच से छोटी हील की होती है और इन्हें आप ऑफिस में रोज़ पहनकर जा सकती हैं। इन हील्स के साथ आप आगे की तरफ अलग-अलग तरह के डिज़ाइन में से कुछ चुन सकती हैं। इन डिज़ाइन के बारे में जानने के लिए आपको मेरा यह आर्टिकल नीचे तक पढ़ना चाहिए।
लेडीज हील सैंडल में पंप हील सबसे ज़्यादा पॉपुलर हील है और मुझे लगता है कि नीचे दी गई हील आपको बेहद पसंद आएगी। मार्क लॉयर के यह पंप सैंडल्स आपके बजट में बेहद अच्छे से फिट होंगे और आप इन्हे रोज़ाना इस्तेमाल भी कर पाएंगी। तो अगर आप ऑफिस जाती हैं तो आपके पास एक ऐसा पेअर ज़रूर होना चाहिए।
Marc Loire Women's Formal Block Heel Pump Shoes for Office, Party and Formal Occasions
₹899.00
स्टिलेटोस हील्स का साइज एक इंच से ज़्यादा होता है और आप इसे पार्टी जैसे अवसर के लिए रख सकती हैं। पंप हील्स की तरह इन हील्स में भी आप आगे की तरफ अलग-अलग डिज़ाइन ले सकते हैं जैसे की ऊपर वाली फोटो में आपको एंकल स्ट्रैप डिज़ाइन देखने को मिल रहा है।
मुझे पर्सनली यह डिज़ाइन बेहद पसंद आया तो इसलिए मैंने नीचे आपसे कैटवाक की और से ऐसा ही पेअर शेयर किया है। बस इस सैंडल में आपको ओपन टो डिज़ाइन मिलेगा जिसमें आपके पैर बेहद ख़ूबसूरत लगेंगे। इसका प्राइस शायद आपको ज़्यादा लग रहा हो पर स्टिलेटोस हील्स थोड़े महंगे ही आते हैं। पर आप कौन-सा इन्हे रोज़ पहनेंगी तो पार्टी के हिसाब से यह फुटवियर का रेट ठीक ही है।
Catwalk Women's Patent Ankle Strap Stilettos
₹998.00
किटेन हील्स सबसे छोटी हील होती है और जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे होंगे, यह हील थोड़ी अंदर की तरफ होती है। अगर आप अभी हील पहनने में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करते हैं तो आपको इन हील्स से शुरू करना चाहिए। ऊपर बताई गई हील्स की तरह इसमें भी आप अपने अनुसार अलग-अलग तरह के डिज़ाइन खरीद सकते हैं।
अगर आपको यह ऊपर वाला पेअर पसंद आया हो तो आप इसे मिंत्रा से खरीद सकते हैं पर मुझे इसमें आगे से बंद फुटवियर चाहिए था तो मैंने नीचे दिया गया फुटवियर पसंद किया है। रूबीज़ का यह सैंडल मुझे बेहद सुन्दर और बजट के हिसाब से सही लगा। इसकी छोटी हील मुझे हील पहनने की आदत डाल देगी और उसके बाद मैं अपने लिए बड़ी हील्स ले पाऊँगी।
Rubeezz Ladies Bellies & Women Bellies, Fashionable Kitten Bellies with Buckle Clouser for Women's and Girl's
₹999.00
एंकल बूटीस एक तरह के बूट्स होते हैं जिसमें हील होती है और साथ में यह आपके एंकल यानी टखनों तक ही आते हैं। यह बूट्स ज़्यादातर चमड़े के बने हुए होते हैं और यह जूते जीन्स के साथ सबसे बेहतर लगते हैं।
मुझे इंटरनेट पर बिलकुल ऐसे जूते तो नहीं मिले पर इसके जैसे ज़रूर मिल गए। इन जूतों को सर्दी के मौसम में आसानी से पहन सकते हैं और गर्मी में तब पहन सकते हैं जब किसी ऐसी वाली जगह जा रहे हों। यह जीन्स के साथ बेहद अच्छे लगेंगे। अगर आपको चमड़े में ऐसे जूते मिलें तो comment section में मुझसे शेयर ज़रूर करें।
Pluxh Women Suede Leather Ankle Zipper Winter Boots
₹999.00
एंकल स्ट्रैप हील्स की खासियत यह होती है कि इस फुटवियर में आपके टखने यानी एंकल पर एक स्ट्रैप होता है जो आपको खूबसूरती और कम्फर्ट दोनों देता है। एंकल लेंथ की जीन्स के साथ इस तरह का डिज़ाइन बेहद ख़ूबसूरत लगेगा। इसी के साथ आप ऊपर बताई गई हील्स में से कोई भी हील को इस डिज़ाइन के साथ खरीद सकते हैं।
मुझे ठीक ऐसा डिज़ाइन इंटरनेट पर बड़ी आसानी से मिल गया और आप भी पा सकते हैं। पर इस आर्टिकल में मुझे आपसे कुछ अलग शेयर करना था इसलिए मैंने नीचे यह पीले रंग के सैंडल आपसे शेयर किए हैं। यह पीप टो और म्यूल का कॉम्बिनेशन है जो मुझे लगता है कि बहुत क्लासी लगेगा।
DEEANNE LONDON Woman's Shiny Heel Sandal (DN-86)
₹649.00
जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे होंगे, वेजेस की हील्स नोकीली नहीं होती बल्कि वह आपके पूरे तलवे को कवर करती हैं। इसी कारण यह हील्स बहुत आरामदायक होती हैं। इस हील के साथ आप आगे की तरफ कोई डिज़ाइन ले सकते हैं जैसे कि इस तस्वीर में स्लिंगबैक डिज़ाइन के वेजेस दिखाए गए हैं।
न्यू लेडीज सैंडल वर्ल्ड में अगर मुझे कुछ बहुत कम्फर्टेबल लगा तो वह वेजेस ही हैं और मुझे लगता है आपको नीचे ड्रेसबेरी के यह ट्रांसपेरेंट सैंडल बेहद अच्छे लगेंगे। इसे ऑफिस के साथ-साथ आप पार्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
DressBerry Women Transparent & Pink Solid Comfort Wedges
₹999
कोन हील्स की खासियत यह है कि इसकी हील ऊपर की तरफ से चौड़ी होती है और जैसे-जैसे नीचे की तरफ जाती है वैसे-वैसे पतली होती जाती है। इस हील के प्रकार के साथ आप अपनी पसंद का कोई भी डिज़ाइन खरीद सकते हैं।
मैंने नीचे आपको एक ऑप्शन दिया है जिसकी हील ऊपर वाली तस्वीर में दिए गए सैंडल से थोड़ी छोटी है। मुझे लगता है कि अगर हील ज़्यादा बड़ी नहीं होगी तो आप उन सैंडल को ज़्यादा देर के लिए पहन पाएंगे। और साथ में यह डेनिल वीमेन के जूते बेज कलर में हैं तो आप इन्हे ज़्यादा से ज़्यादा कपड़ों के साथ भी पहन पाएंगे।
Denill Women Cone Pull On Heels
₹394.00
पुराने ज़माने में रोम में जो इंसान सब लोगों के सामने दूसरे योद्धा या फिर जंगली जानवर से लड़ता था, उसे ग्लैडिएटर कहा जाता है। वह तस्वीर में दिए जूते जैसा फुटवियर पहनते थे और उन्ही से प्रेरित होकर इन जूतों को आज कल में फैशन में शामिल किया गया है और इसलिए इनका नाम भी ग्लैडिएटर सैंडल्स है।
मुझे यह डिज़ाइन बेहद पसंद आया और मैंने जो फुटवियर आपसे नीचे शेयर किया है वो तो मुझे अलग ही सुन्दर लगा। मुझे लगता है कि इसे आप ऑफिस या फिर बाहर की छोटी-मोटी आउटिंग के लिए पहन सकते हैं।
Do Bhai Fashion Stylish Gladiator Girls Sandal
₹474.00
ग्लैडिएटर सैंडल्स सिर्फ टखनों तक होते हैं और ग्लैडिएटर बूट्स घुटनों तक भी चले जाते हैं। ग्लैडिएटर सैंडल्स और ग्लैडिएटर बूट्स में सिर्फ इतना ही अंतर है बाकि सुन्दर तो दोनों ही होते हैं।
मुझे पीले रंग के ग्लैडिएटर बूट्स थोड़े समझ में नहीं आए क्योंकि उन्हें मैं हर एक ड्रेस के साथ नहीं पहन पाऊँगी। पर जो ग्लैडिएटर बूट्स मैंने नीचे शेयर किए हैं उन्हें मैं अपने ऑलमोस्ट हर एक ड्रेस के साथ पहन सकती हूँ। मुझे लगता है कि यह सैंडल शॉर्ट्स और शार्ट ड्रेसेस के साथ बेहद जचेंगे।
Women's Fashion Sandal Gladiator Boots
₹799.00
स्लिंगबैक हील्स में एक इलास्टिक या किसी और तरह के मटेरियल की तनी मिलेगी जिसको आप अपनी एड़ी की तरफ खींचकर जूते को पहन पाएंगे। इसका नमूना आप ऊपर दी गई तस्वीर में देख सकते हैं और आप इस तरह के डिज़ाइन के साथ अपनी पसंद की हील ले सकते हो जैसे इस तस्वीर में स्टिलेटोस है।
अगर आपको इस डिज़ाइन को रोज़ाना पहनना है तो आपको नीचे दिए गए सैंडल्स पर गौर फरमाना होगा। यह काले सैंडल स्लिंगबैक डिज़ाइन में है और इनकी ब्लॉक हील भी इतनी बड़ी नहीं है कि रोज़ न पहनी जा सके।
Marc Loire Women's Slip-On Shimmer Peep Toes Block Heel Fashion Sandals for Casual, Outdoor, Party and Holidays
₹899.00
बैलेरिना डांसर्स जिन फुटवियर का इस्तेमाल करती थीं, उनसे प्रेरित होकर लोगों ने बैलेरिना फ्लैट्स पहनना शुरू कर दिया है। यह जूते बिना हील के और आगे से बंद और गोल आकार के होते हैं जो देखने में बेहद सुंदर और आरामदायक होते हैं।
एक तो आरामदायक और ऊपर से बाटा जैसे ब्रांड की छाप हो तो क्या ही बात है। इसलिए मैंने आपसे यह गुलाबी और बेज, मिक्स रंग का फुटवियर शेयर किया है जो बाटा ने बनाया है। बाटा मतलब लम्बा चलेगा तो ऐसी चप्पल को खरीदने से पहले क्या सोचना जिसे आप रोज़ भी पहनेंगे और जो लम्बी भी चलेगी।
BATA Women's Madison Ballerina Ballet Flats
₹591.00
जैसा कि आप ऊपर तस्वीर में देख पा रहे होंगे और नाम से भी पता चल ही रहा होगा, ओपन टो सैंडल्स आगे से खुले हुए होते हैं जहाँ से आपका पंजा बाहर की और झांकता है। इस तरह के फुटवियर को आप बिना हील और बड़ी से बड़ी हील में खरीद सकते हैं।
मुझे यह चप्पल बिना हील के ही पसंद आई इसलिए मैंने नीचे सफ़ेद रंग के यह ओपन टो सैंडल आपसे शेयर किए हैं जो बेहद आरामदायक लग रहे हैं। इसी के साथ मुझे ऐसा भी लगता है कि गर्मियों में ऑफिस जाते वक़्त पहनने के लिए यह सबसे बेस्ट चप्पल साबित होगी।
Do Bhai Women Open Back Solid Flats Sandals
₹449.00
पीप टो हील्स में आगे की तरफ एक छोटी-सी कट होती है जिसमें से आपके पैरों की उँगलियाँ बाहर की और झाँक रही होती हैं। इस तरह के डिज़ाइन के साथ आप किसी भी तरह की हील खरीद सकते हैं या फिर चाहें तो बिना हील के भी ले सकते हैं।
अब क्योंकि पूरे आर्टिकल में हमने उन फुटवियर को ज़्यादा अहमियत दी है जिन्हें हम ऑफिस में या रोज़ की ज़िन्दगी में आसानी से पहन सकते हैं, पीप टो हील्स के डिज़ाइन में भी हम थोड़ी छोटी हील को ही अहमियत देंगे ताकि हम उसे भी रोज़ाना इस्तेमाल कर सकें। इसलिए नीचे मैंने आपको बेज रंग में मार्क लॉयर की और से यह सुंदर सी सैंडल शेयर की है जिसे आपको खरीदना चाहिए।
Marc Loire Women's Peep Toe Block Heel Party & Fashion Sandals
₹983.00
कॉर्क हाई हील्स में हील बोतल की कॉर्क जैसे टेक्सचर की होती है। हालाँकि तस्वीर में आपको वेजेस दिखाए जा रहे हैं पर इस तरह की हील आपको हर तरह की हील के प्रकार में मिल सकती है। और साथ ही आप आगे की तरफ कोई भी डिज़ाइन ले सकते हैं।
कॉर्क हील की तलाश के वक़्त मुझे कुछ ख़ास नहीं मिला पर यह जो सैंडल मैंने नीचे दिया है आपको यह बेहद पसंद आएगा। इस सफ़ेद रंग की कॉर्क हील वेजेस को आप रोज़ाना इस्तेमाल कर पाएंगे और साथ ही साथ आप इसे हर तरह के कपड़ों के साथ पहन पाएंगे।
Marcloire Women's & Girls' Fashion Sandal
₹887.00
प्लेटफार्म हील्स में आगे पंजे की तरफ प्लेटफार्म जैसा बना होता है जिसकी मदद से आप लम्बी से लम्बी हील पहन सकते हैं। इस तरह के जूते में आपको कई तरह के डिज़ाइन मिल जाएंगे जिनके साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
वैसे जब मैं आपके लिए प्लेटफार्म हील्स खोज रही थी तब मुझे बेहद कम ऑप्शन मिले और जितने भी मिले वह बेहद महंगे मिले। पर तब भी यह नीचे दिया गया ऑप्शन मुझे हमारे लिए सबसे सही लगता है। अगर आपको वैरायटी चाहिए होगी तो मुझे लगता है कि आपको अपने नज़दीकी मॉल में जाकर प्लेटफार्म हील्स के लिए खरीदारी करनी चाहिए।
MFT COUTURE Platforms with Ankle Loop
₹980
अगर आप दी गई तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि यह हील्स नीचे की तरफ से कोन जैसे अकार में हैं और स्पूल हील्स इन्हे ही कहा जाता है। ऊपर की तरफ आप कैसा भी फुटवियर ले सकते हैं। इस हील की मदद से आप बेहद आराम से चल पाएंगे इसलिए अगर आप हील पहनने के मामले में नए हैं तो आपको स्पूल हील्स ज़रूर इस्तेमाल करके देखनी चाहिए।
नीचे मैंने एक बहुत प्यारा और सिंपल से सैंडल का जोड़ा आपसे शेयर किया है जिसे आप खरीद कर अपने कलेक्शन में रख सकते हैं और यह आपके कलेक्शन में बेहद आसानी से ब्लेंड भी हो जाएगा। इसका रंग भी बेहद प्यारा है और मुझे लगता है बेज और काले के अलावा एक यह पिंक भी ऐसा रंग है जो हर तरह के कपड़ों के साथ जच जाएगा।
SHOEXPRESS Ruched Slip-On Sandals with Spool Heels
₹1,919
मैरी जेन्स फुटवियर ठीक वैसे दीखते हैं जैसे हम बचपन में स्कूल में पहनकर जाया करते थे। पर इस तरह के जूते भी आज कल ट्रेंड में चल रहे हैं और आप इन्हे अपने ऑफिस के लिए खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक स्ट्रैप, दो स्ट्रैप, क्रिस क्रॉस्ड स्ट्रैप और भी बहुत कुछ मिल जाएगा।
काले रंग के जूते आपको अपने स्कूल के दिनों की याद दिला सकते थे इसलिए मैंने नीचे आपसे थोड़े मज़ेदार जूतों का जोड़ा शेयर किया है। यह चमकीले जूते आपके ढेर सारे कपड़ों के साथ अच्छे लगेंगे और जैसी इनकी शकल है यह बेहद ट्रेंडी भी मालूम होते हैं।
VALIOSAA Textured Mary Janes with Velcro Fastening
₹1,619
स्कार्पीन हील्स स्टिलेटोस की हील से भी ज़्यादा पतली होती है और अगर आपको सबसे सेक्सी हील्स चाहिए तो स्कार्पीन हील्स ही खरीदें। इस हील के साथ आप अलग-अलग तरह के डिज़ाइन के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
मुझे ऊपर तस्वीर में दिया गया डिज़ाइन बहुत पसंद आया पर मैंने अपने और आपके लिए यह नीचे दिखाया गया डिज़ाइन चुना है। इसकी हील थोड़ी छोटी है और इसका डिज़ाइन एंकल स्ट्राप से प्रेरित है और बेहद अलग-सा भी है।
Shoetopia Women Cream-Coloured Solid Pumps
₹779
आप ऊपर की तस्वीर में देख कर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि ऑक्सफ़ोर्ड जूते कैसे होते हैं। इन जूतों को आप फॉर्मल और ट्रेंडी कपड़ों के नीचे पहन सकते हैं।
वैसे तो मैं ऊपर दिए गए फुटवियर जैसा ही फुटवियर ढूंढ रही थी पर मुझे जो मिला वो मैं नीचे आपसे शेयर कर रही हूँ। अगर आपको ऊपर वाली तस्वीर जैसे जूते मिलते हैं तो प्लीज उसका लिंक नीचे comment section में शेयर ज़रूर करना क्योंकि मैं आर्डर करना चाहूंगी।
Marc Loire Women Brown Oxfords
₹893
एस्पाड्रिये हील्स में आपको हील की तरफ रस्सी की कलाकारी देखने को मिलेगी। इस डिज़ाइन को आप हर तरह की हील में पा सकते हैं पर ज़्यादातर यह वेजेस में ही होता है। और साथ ही आगे की तरफ भी आप अलग-अलग डिज़ाइन खरीद सकते हैं।
मुझे यह बहुत क्यूट लगा इसलिए मैंने अमेज़न पर ऐसे सैंडल ढूंढ़ने की कोशिश करी और मुझे यह मिला जो मैंने नीचे आपसे शेयर किया है। मुझे यह थोड़े महंगे लग रहे हैं क्योंकि मैं सिर्फ रस्सी वाले डिज़ाइन के लिए इतने पैसे नहीं देना चाहती। काश कोई गिफ्ट ही करदे।
shoexpress womens Cross Strap Espadrille Sandals With Block Heels and Buckle Closure Sandal
₹1,135.00
यहाँ म्यूल्स का मतलब खच्चर नहीं है। 16वीं सदी में यूरोप और फ्रांस में लैटिन भाषा में म्यूल शब्द का इस्तेमाल बैकलेस जूतों के लिए होता था। और इसी डेफिनिशन के तहत आज के समय के यह जूते भी कुछ वैसे ही हैं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं, यह जूते आगे से बंद और पीछे से खुले हुए होते हैं।
मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि मुझे यह सैंडल पसंद आए या नहीं पर तब भी मैंने आप सब के लिए एक सुन्दर सा पएर नीचे लिंक कर दिया है। हो सकता है आप लोगों में से किसी को यह सैंडल बहुत पसंद आया हो और आप खरीदना चाहें। अगर आप खरीदेंगी तो प्लीज़ एक फोटो ज़रूर शेयर करना हम सबके साथ ताकि मैं देख सकूँ कि मुझे भी यह लेना चाहिए कि नहीं।
Orysta Women's 13282806 Platform
₹604.00
ट्रेनर्स एक तरह के ऐसे जूते होते हैं जिसमें रबर का सोल लगा हुआ होता है और लोग इनका इस्तेमाल भागने और खेल खेलने के लिए करते हैं। इसमें आप तरह-तरह के रंग के फुटवियर खरीद सकते हैं और अपने अलग-अलग कपड़ों के साथ पहन सकते हैं। यह जूते बेहद आरामदायक होते हैं तो आप इन्हे रोज़ भी पहन सकते हैं।
लेडीज सैंडल प्राइस चाहे जितने भी बढ़ जाएं ट्रेनर्स एक ऐसी फुटवियर है जो आपको हमेशा बेहद कम रेट में मिल जाएंगे। मैंने नीचे आपके लिए एक सुन्दर से सफ़ेद ट्रेनर्स का लिंक दिया है जिसका रेट देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
Blinder Womens Sneakers
₹393.00
जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे हैं कि थाई हाई बूट्स आपके झांघों तक के होते हैं। इनमें लगी हुई ज़िप की मदद से आप इन्हें पहन सकते हैं और साथ ही आप इनमें ऊपर बताई गई अलग-अलग तरह की हील्स में से कोई भी हील ले सकते हैं।
सुंदरता की गारन्टी है पर इस तरह के बूट्स बेहद महंगे हैं। नीचे दिया गया थाई हाई बूट भी हो सकता है आपको महंगा लग रहा हो पर यकीन मानिए कि यह सबसे सस्ते थाई हाई बूट्स में से एक है। यह काले रंग के हैं तो हर एक तरह के कपड़ों के साथ चल जाएंगे और साथ ही इसकी हील काफी छोटी है तो आप आरामदायक जूते की उम्मीद भी कर सकते हो।
Delize Women's Black/Tan Knee Outdoor Boots (Black, Numeric_3)
₹4,099.00
मेरे दिल के सबसे करीब, लोफ़र्स बेहद कम्फर्टेबल जूते होते हैं जो आगे और पीछे दोनों जगह से बंद होते हैं। इनमें बिलकुल भी हील नहीं होती और आप इन्हे वेस्टर्न और इंडियन, दोनों तरह के कपड़ों के साथ पहन सकते हैं। हालाँकि यह बैलेरिना फ्लैट्स जैसे दीखते हैं पर अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि इनके डिज़ाइन में बहुत अंतर है।
मुझे ऊपर दी गई तस्वीर जितना ख़ूबसूरत जूता तो नहीं मिला पर तब भी यह बेहद आकर्षक सफ़ेद लोफर मिल गए। मुझे लगता है आपको इसे खरीदना चाहिए और इसके डाइवर्स डिज़ाइन को अपने हर तरह के कपड़ों के साथ पहन कर एक्सपेरिमेंट करना चाहिए।
Elibolz Latest Flat Bellies & Ballerina for Women's & Girl's I(278)
₹499.00
उम्मीद है इस आर्टिकल की मदद से आपको दुनिया भर के लेडीज सैंडल डिजाइन फोटो और उनके प्रकार मिल गए होंगे। मेरी यही सलाह है कि आपको इन ऑप्शन में से जितने हो सकते हैं उतने डिज़ाइन अपने कलेक्शन में इकट्ठे करने चाहिए। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आगे शेयर ज़रूर करें और अपने विचार मेरे और बाकी के रीडर्स के साथ नीचे दिए गए comment section में लिखें।
Q1. लेडीज सैंडल डिजाइन फोटो से अपने लिए जूते कैसे पसंद करें?
A1. इस आर्टिकल में 20 से ज़्यादा लेडीज सैंडल डिजाइन फोटो हैं और साथ में उनके बारे में बताया भी गया है। आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर इन सब में अंतर समझना चाहिए और उसके बाद ही अपने लिए फुटवियर चुनना चाहिए।
Q2. लेडीज सैंडल डिजाइन कितने तरह के होते हैं?
A2. लेडीज सैंडल डिजाइन बहुत सारे तरह के होते हैं जो हील के साइज और आगे के डिज़ाइन की मदद से अलग-अलग लगते हैं। आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर 20 से भी ज़्यादा ऐसे डिज़ाइन के बारे में समझना चाहिए।
Q3. दुनिया की सबसे बड़ी हील कितने इंच की है?
A3. दुनिया की सबसे बड़ी हील 20 इंच की है जो कि एक प्लेटफार्म बूट पर James Syiemiong नामक डिज़ाइनर ने लगाई है। अगर आपको नहीं पता कि प्लेटफार्म हील्स क्या होती हैं तो आपको मेरा यह आर्टिकल पढ़कर इसके और बाकी के लेडीज डिज़ाइन सैंडल के बारे में जानना चाहिए।