भारत में 10 सबसे अच्छे डीटीएच सेट टॉप बॉक्स

अगर आपको TV देखने का शौक है और जानना चाहते हैं कि कौन सा डीटीएच सेट लेना चाहिए तो यह लेख आपके लिए बहुत सही है क्योकि इसमें आपको भारत में 10 सबसे अच्छे डीटीएच सेट टॉप बॉक्स के बारे में पता चल जायेगा। 

आपके एंटरटेनमेंट के लिए एक अच्छे डीटीएच सेट टॉप बॉक्स का चयन बहुत ज़रूरी है| ज़्यादातर लोग TV तो बहुत सोच समझ कर लेते हैं पर DTH Set के चयन पर उतना ध्यान नहीं देते, जिसके कारण उनके TV देखने के अनुभव पर असर पड़ता है। 

इससे पहले कि आप भी यही गलती करें और पैसे बर्बाद करें आपको यह जान लेना चाहिए कि सबसे अच्छा डीटीएचसेट टॉप बॉक्स कौन सा है। 

sabse-achche-set-top-box

10 सबसे अच्छे डीटीएच सेट टॉप बॉक्स 

सेट टॉप बॉक्स
Price

सन डायरेक्ट(Sun Direct)

₹ 1153

टाटा प्ले (Tata Play)

SD -  ₹1,799 
HD - ₹1,999 
Andriod - ₹ 2,499

डीडी फ्री डिश (DD Free Dish)

₹ 2000

एयरटेल डिजिटल टीवी

HD - ₹ 750

Xstream Box - ₹1500

डिश टीवी (Dish TV)

HD - ₹ 1100

Smart Hub - ₹ 1699

डीटूएच (D2H)

HD - ₹ 1100

जियो फाइबर सेट-टॉप बॉक्स (Jio Set-top Box)

 ₹5499

सिटी सेट-टॉप बॉक्स (Siti STB)

SD - ₹ 684

HD - ₹ 900 + GST

एलआरआईपीएल (LRIPL)

₹ 999

कैटविजन सेट टॉप बॉक्स

₹ 1550

1. सन डायरेक्ट(Sun Direct)

सन डायरेक्ट

सन डायरेक्ट ब्रांड 2007 में लॉन्च हुआ था। आज के समय में यह भारत की 4th सबसे बड़ी DTH कंपनी है। इस कंपनी के लगभग 12.34 million ग्राहक हैं। सन डायरेक्ट ग्राहकों को 465 channels का विकल्प देता है। आपको SD के साथ साथ HD चैनल्स में भी काफी विकल्प मिल जाते हैं। Sun डायरेक्ट किफायती DTH रिचार्ज प्लान्स के लिए लोकप्रिय है। 

2. टाटा प्ले (Tata Play)

टाटा प्ले

आपने Tata Sky का नाम तो सुना ही होगा ये भारत में DTH सेवा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कुछ समय पहले ही कंपनी ने अपने नाम से Sky शब्द को हटा कर Play करा लिया। वर्त्तमान में टाटा प्ले के 19 मिलियन कस्टमर्स है और यह देश की सबसे बड़ी DTH कंपनी है। टाटा प्ले में आपको कुल 601 चैनल मिल जाते है जिनमे से 495 SD हैं और 99 HD हैं। 

कंपनी ग्राहकों को कई ऐड ओन सर्विसेज चुनने का भी विकल्प देती है। इसके साथ ही आप 4K सेट टॉप बॉक्स का चयन भी कर सकते हैं। 

3. डीडी फ्री डिश (DD Free Dish)

डीडी फ्री डिश

डीडी फ्री डिश प्रसार भारती द्वारा चलाई जाने वाली निःशुल्क सेवा है। डीडी फ्री डिश भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है। आपको कुल 116 चैनल्स का विकल्प मिल जाता है जिसमे से 94 channels MPEG-2 फॉर्मेट में है जबकि 22 channel MPEG-4 में आते हैं। डीडी फ्री डिश के लिए आपको केवल एक भर 2000 रूपए देने होंगे इसमें कोई भी मासिक भुगतान नहीं करना होता। दूरदर्शन के चैनल्स के साथ साथ आपको एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, मूवी, डिवोशनल, और न्यूज़ चैनल्स भी मिल जाते हैं। 

4. एयरटेल डिजिटल टीवी ( Airtel Digital TV) 

एयरटेल डिजिटल टीवी

एयरटेल डिजिटल टीवी भारत में DTH सेवा प्रदान करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इसकी उच्च रिजॉल्यूशन पिक्चर गुणवत्ता आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखती है। एयरटेल डिजिटल टीवी को सुनील भर्ती मित्तल द्वारा ने 2008 में लॉन्च किया था। 

एयरटेल डिजिटल टीवी सेट-टॉप बॉक्स में 7.1 चैनल Dolby digital Plus surround sound देनी वाली पहली पहली भारतीय कंपनी है। 

5. डिश टीवी (Dish TV)

डिश टीवी

डिश टीवी की शुरुवात Zee ग्रुप द्वारा 2003 में हुई थी। कंपनी आपको DISH HD+ with रिकॉर्डर और Digital Set-Top-Box का विकल्प देती है। Digital Set-Top-Box कंपनी का एक किफायती विकल्प है जो कि बहुत कम दाम में मिल जाता है। 

6. डीटूएच (D2H)

 डीटूएच (D2H)

d2h का HD सेट-टॉप-बॉक्स 1 महीने के सब्सक्रिप्शन के साथ आपको केवल 1100 रूपए में मिल जाता है।  इसके साथ ही आपको सेट-टॉप-बॉक्स पर 5 साल की गारंटी भी मिल जाती है। d2h के मासिक रिचार्ज प्लान्स बहुत सस्ते भी है जो इसे सबसे अच्छे Set-top-box में से एक बनाती है। 

अगर आप TV देखने के साथ साथ गेमिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग भी करना चाहते हैं तो d2h stream सेट-टॉप-बॉक्स आपके लिए अच्छा विकल्प हैं इसकी कीमत 2499 रूपए है। 

7. जियो फाइबर सेट-टॉप बॉक्स (Jio Set-top Box)

जियो फाइबर सेट-टॉप बॉक्स

जियो फाइबर सेट-टॉप बॉक्स 1 महीने, 3 महीने, और साल भर के प्लान्स के साथ उपलब्ध है। इस पर कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए आपको एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवयशकता होगी। Jio सेट-टॉप बॉक्स पर आपको 550 चैनल के साथ ही 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का access भी मिल जाता है। चैनल्स और OTT प्लेटफॉर्म्स की संख्या आपके प्लान पर निर्भर करेगी। 

8. सिटी  सेट-टॉप बॉक्स (Siti STB)

सिटी  सेट-टॉप बॉक्स

Siti SD STB की कीमत 684 रूपए है जबकि HD सेट-टॉप बॉक्स आपको 900 रूपए में मिल जायेगा। अगर आप Siti सेट-टॉप बॉक्स लगवाते हैं तो आपको डिश की ज़रुरत नहीं है। Siti ने हाल ही में प्लेटॉप मैजिक 4k एचडीआर सेट-टॉप बॉक्स लांच किया है। ये सेट-टॉप बॉक्स किसी भी तरह के TV को स्मार्ट बना सकता है। सिटी प्लेटॉप मैजिक बॉक्स में आपको एंड्रॉयड टीवी की सुविधाएं भी मिल जाती हैं। 

Siti सेट टॉप बॉक्स आप लोकल केबल ऑपरेटर द्वारा लगवा सकते हैं। आप Siti की website पर पिनकोड दाल कर अपने नज़दीकी केबल ऑपरेटर को संपर्क कर सकते हैं। 

9. एलआरआईपीएल (LRIPL)

एलआरआईपीएल (LRIPL)

एलआरआईपीएल एक किफायती मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस है जो आपके मनोरंजन का ख्याल रखते हुए बनाया गया है। LRIPL बहुत ही कम धाम में आपके मनोरंजन का ख्याल रखते हुए बनाई गयी है। LRIP मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस आपको आसानी से अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर मिल जायेगा। 

10. कैटविजन सेट टॉप बॉक्स

कैटविजन सेट टॉप बॉक्स

डीडी फ्री डिश चैनल्स देखने के लिए आप कैटविजन सेट टॉप बॉक्स भी लगवा सकते हैं। TV चैनल्स के साथ साथ आप यूट्यूब, डेली मोशन और अन्य वीडियो भी देख पाएंगे। ये सेट-टॉप बॉक्स 1080 पी वीडियो रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट करता है। Catvision वाईफाई के साथ फ्रीडिश सेट टॉप बॉक्स आपको 1550 रूपए में मिल जाता है। 

निष्कर्ष 

यह हैं भारत में उपलब्ध 10 सबसे अच्छे सेट टॉप बॉक्स। यह सेट टॉप बॉक्स आपके मनोरंजम का पूरा ध्यान रखेंगे। अब आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार सबसे अच्छा सेट टॉप बॉक्स का चयन कर सकते हैं। इन सेट-टॉप बॉक्स पर TV चैनल्स पर अपने पसंदीदा प्रोग्राम देखने के साथ साथ OTT कंटेंट, गेमिंग और वेब ब्राउज़िंग का लुत्फ़ भी ले सकते हैं। 

पूंछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions) 

Q1. सबसे अच्छा डीटीएच कनेक्शन कौन सा है?

A1. टाटा प्ले और एयरटेल डिजिटल TV भारत के 2 सबसे बड़े DTH सर्विस प्रोवाइडर्स हैं। वही अगर आप सिर्फ फ्री चैनल्स देखना चाहते हैं तो DD फ्री डिश एक अच्छा विकल्प है। 

Q2. सबसे अच्छा फ्री सेटअप बॉक्स कौन सा है?

A2. DD फ्री डिश के साथ आप बिना किसी मासिक भुगतान के 100 से भी अधिक चैनल्स देख सकते हैं। 

Q3. बिना छतरी का सेट टॉप बॉक्स कौन सा है?

A3. Siti सेट टॉप बॉक्स के लिए आपको डिश की ज़रुरत नहीं है। आपको इसको लोकल केबल ऑपरेटर के द्वारा लगवा सकते हैं।

About Author

author

Sameer

Content Writer

I’m an engineer that accidentally fell in love with words. I write about things that I like and things that I don’t, mainly in the online shopping sphere.