All Categories
लोन लेना कोई आसान बात नहीं है। उसके लिए आपको बहुत सारे procedures का पालन करना पड़ता है। कई सारे लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से उधार लेकर काम चलाते हैं, जो कि हर समय साथ न दे।
आप अपनों से या दोस्तों से कब तक उधारी लेते रहेंगे? अगर आप भी आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं तो अपने finances पर Dhani App की मदद से नियंत्रण रख सकते हैं। इस app पर आप Personal लोन भी ले सकते हैं और हम इधर उसके बारे में भी बात करेंगे।
अब अपने खर्चों को नियंत्रित रखें Dhani App का उपयोग करके। यह बहुत लाभदायक application है जिसे आप इस्तेमाल करके बहुत कुछ पा सकते हैं। इस App के बारे में और भी अधिक जानकारी पाने के लिए यह लेख पढ़ते रहे|
और Dhani Credit Line के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Table of Contents
Indiabulls का नया Dhani App बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। काफी लोग इस App का उपयोग अपने निजी finances को manage करने के लिए कर रहे हैं। यह लाभदायक App बहुत ही कारगर साबित हुआ है और आप भी इसका उपयोग खरीदारी से लेकर लोन लेने तक कर सकते हैं.
कहीं भी और कभी भी इसका उपयोग करें और तुरंत अपने खर्चों को नियंत्रण में लाएं। साथ ही साथ आप अपने खर्चों को EMIs में बांटकर भी लाभ ले सकते हैं। इससे बचत करने में सहायता भी मिलती है।
Dhani App को डाउनलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है और आप इस एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड या आईओएस फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में जाकर Dhani App को सर्च करें।
अब इसको अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करें और फिर इंस्टाल (install) करें।
एप्लीकेशन के इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और इसमें अपना अकाउंट बना लें।
जब आपके फ़ोन में धनी एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाए तो उसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है। तो आइये जानते है धनी ऐप पर अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं और अकाउंट बनाने के लिए आपको किस-किस चीज़ की आवश्यकता होती है:
Dhani App को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और उसमे अपना मोबाइल नंबर डालें।
मोबाइल नंबर डालने के बाद उसमें अपना पासवर्ड डालें और ओटीपी (OTP) को एंटर कर दे।
इसके बाद आपका धनी ऐप का होम पेज खुल जाएगा और इस प्रकार आप अपना धनी अकाउंट बना सकते हैं।
App को डाउनलोड करें।
एक नया account बनाइए जिसमें सभी आवश्यक information प्रदान करें।
आप से और अधिक जानकारी मांगी जाएगी जिसको आपको सही जगह पर भरना है।
लोन लेने के लिए आपको PAN कार्ड और उससे जुडी जानकारी देनी पड़ेगी।
लोन के सेक्शन में जाकर आप लोन ले सकते हैं।
Dhani App से लोन लेने के लिए आपको निम्लिखित दस्तावेज़ों को जमा करना पड़ सकता है:
आधार कार्ड
PAN कार्ड
मोबाइल नंबर
Email Id
बैंक के खाते का नंबर
Dhani App पर आपकी आय (income) के अनुसार ही आपकी लोन लेने की क्षमता को नापा जाता है। शुरुआत में आप एक हज़ार का ही लोन ले सकते हैं और यह लिमिट समय के साथ बढ़कर 15 लाख तक चली जाती है। इस app की खासियत है कि आपके लिए यहाँ लोन लेना बहुत सरल है और आप चुटकियों में अपना लोन approve करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए app download करें।
Dhani app का ब्याज दर काफी ऊँचा होता है क्योंकि यह Personal लोन देता है। फिर भी यह बाकी बैंकों से काफी अच्छा है क्योंकि इसमें से लोन लेना और चुकाना काफी आसान है। फिलहाल ब्याज दर 11.9% है जो कि सालाना है, जिसका अर्थ है कि आप एक साल में 12 प्रतिशत के दर से लोन चुका सकते हैं|
तो यह थी Dhani app के बारे में कुछ ज़रूरी जानकारी। आशा है कि आप को इससे कुछ फ़ायदा हुआ होगा।
इस आर्टिकल में आपने Dhani App के बारे में पूरी जानकारी ली है जैसे कि वह क्या है, उसे डाउनलोड कैसे करें, उस पर अकाउंट कैसे बनाएं और Dhani App Se Loan कैसे ले। उम्मीद है आप इसका लुफ्त ज़रूर उठाएंगे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों से शेयर भी करेंगे। अगर आप मेरे या बाकि के रीडर्स तक कुछ पहुँचाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए comment section का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q1. धनी ऐप पर लोन कैसे लें?
A1. Dhani App पर लोन लेना बहुत ही आसान है। आप ऊपर आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने लिए आसानी से पर्सनल लोन 11.9% के दर से ले सकते हैं।
Q2. धनी ऐप पर लोन को पूरा कैसे भरें?
A2. आप Dhani App में जाकर ही अपना लोन वापस भर सकते है और अगर चाहें तो आप EMI के ज़रिए अपना लोन चूका सकते है जिसकी जानकारी आपको application के डाउनलोड करके मिल जाएगी।
Q3. धनी ऐप पर कब तक लोन चुकाया जा सकता है?
A3. Dhani App से लोन लेकर आप कुल 24 महीने तक ले सकते है अपना लोन चुकाने के लिए। इसका मतलब है कि आप एक बार में लोन लेकर पूरे 2 साल तक आराम से अपना लोन चुका सकते हैं।