All Categories
जो भी बीएसएनएल user हे और जानना चाहता हे की BSNL Ka Number Kaise Nikale, वो बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हैं। यहाँ में कुछ नए तरीके बताने वाला हु जिनसे आप अपना बीएसएनएल नंबर पता कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता हैं की लोग अपना फ़ोन नंबर भूल जाते हैं। में बीएसएनएल user हु और मेने अपने घर के सदस्यों से बार बार पूछा हैं की मेरा फ़ोन नंबर बताओ।
उन्होंने मुझे बहुत समझाया की नंबर याद करना कोई मुश्किल काम नहीं मगर फिर भी मुझे अपना बीएसएनएल का कांटेक्ट नंबर याद नहीं होता। तभी मुझे किसी ने बताया की अगर नंबर भूल जाओ तो इन तरीको से अपन नंबर पता किया करो। तबसे में भी वही तरीको से नंबर पता करता हूँ।
अगर आप भी जानना चाहते हैं की BSNL Ka Number Kaise Nikale तो मेरा ये आर्टिकल पूरा पढ़े।
आप मेरा ये आर्टिकल भी पढ़े: New BSNL SMS Pack with Best Offers
Table of Contents
मेने ऑनलाइन भी रिसर्च किया था तब भी मुझे यही तरीको के बारे में पता चला। इसका मतलब ये हुआ की ये तरीके 100% सिक्योर हैं और आसानी से नंबर बता देते हैं। अगर आपको जानना हैं की BSNL Ka Number Kaise Nikale, निचे दिए गए मेथड्स को फॉलो करे।
नीचे मैंने कुछ कोड्स दिए हैं जो BSNL का नंबर निकालने में आपकी मदद करेंगे। आप इन कोड्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस दिए गए USSD code डायल करने है।
*1#
*99#
*222#
*888#
*555#
*785#
आइये अब देखते हैं कि इन कोड्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। आपको नीचे दिए गए बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपकी स्क्रीन पर आपका नंबर आ जाएगा:
सबसे पहले आप अपने फोन में डायल पैड खोलेंगे।
इसके बाद आप ऊपर दिए गए कोड्स में से एक कोड उसमें लिखेंगे।
अब आप उस नंबर को डायल करेंगे।
जल्द ही आपका मोबाइल नंबर आपकी स्क्रीन पर आपके सामने होगा।
BSNL Customer Care Number:
1503
1800-180-1503
ऊपर दिए गए नंबर BSNL Customer Care Number हैं। अगर आप अपना नंबर कस्टमर केयर पर कॉल करके पता लगाना चाहते हैं तो आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना चाहिए। कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे बात करते वक़्त चंद सवाल करेगा। आपको उन सवालों का सही से जवाब देना होगा। जब वह आपके जवाब से संतुष्ट हो जाएंगे तब वह आपको आपका नंबर दे देंगे।
ध्यान रखिए कि यह सब सवाल आपकी ही सुरक्षा के लिए पूछे जाते हैं। अगर ऐसा नहीं होगा तो कोई भी व्यक्ति कस्टमर केयर पर कॉल करके आपके नंबर का पता लगा लेगा।
Read this Article: How to Get Free Data in BSNL?
अगर आप बीएसएनएल की एप्लीकेशन की मदद से अपना मोबाइल नंबर निकालना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:
सबसे पहले तो आपको My BSNL App को अपने फ़ोन में इंसटाल करना है।
अब आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना चाहिए।
जब भी आपको अपना मोबाइल नंबर जानना हो, तब आपको इस ऐप को ओपन करना चाहिए।
अब आपको अपनी Profile Section में जाना चाहिए।
यहाँ आपको आपका बीएसएनएल नंबर दिखाई दे जाएगा।
अगर आप अपनी सेटिंग में जाकर अपना नंबर देखना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए:
सबसे पहले आप अपना फ़ोन खोलिए।
अब आप अपने फ़ोन की Setting में जाइए।
सेटिंग में SIM Cards & Mobile Networks के ऑप्शन पर क्लिक करें।
वहां पर आपको आपकी सिम के स्लॉट में पड़ी दोनों सिम कार्ड का नंबर मिल जाएगा।
अगर आपको जानना हैं की सिम कार्ड ब्लोक कैसे करते हैं तो ये आर्टिकल पढ़े: How to Block BSNL SIM Card in Minutes?
अगर आपके पास किसी दोस्त या परिवार वाले का नंबर है जिसके फ़ोन में आपका नंबर सेव है तो आप उनके फ़ोन से अपना नंबर निकल सकते हैं।
या फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं कि अपने फ़ोन से किसी दूसरे नंबर पर कॉल कर सकते हैं। जब रिंग जाएगी उसके बाद आपको आपका नंबर दूसरे फ़ोन की स्क्रीन पर या फिर कॉल लोग में मिल जाएगा।
बीएसएनएल user मुझे बाद में शुक्रिया कहे सकते हैं। मेने आपको सबसे आसान तरीके बताये हैं जिसने कांटेक्ट नंबर जानना कुछ मुश्किल काम नहीं हैं। अब आप लोगो को सर्च करने की जरुरत नहीं की BSNL Ka Number Kaise Nikale। उम्मीद हैं ये आर्टिकल आप उन सभी दोस्तों के साथ शेयर करेंगे जो आज के समय में बीएसएनएल का सिम चला रहे हैं मगर नंबर याद रखना उनके लिए एक कठिन काम हैं।
Q1. BSNL number check करने के लिए toll free number क्या है?
A1. BSNL number check करने के लिए आपको 1503 या 1800-180-1503 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना चाहिए।
Q2. BSNL number check करने का USSD code क्या है?
A2. BSNL number check करने का USSD code 222# और *1# है। आप इन दोनों नंबर पर कॉल करके अपने सिम कार्ड के नंबर का पता कर सकते हैं।
Q3. BSNL का ऑफर कैसे चेक करें?
A3. BSNL के ऑफर चेक करने के लिए आपको 1503 पर कॉल करना चाहिए।
Q4. BSNL का बैलेंस कैसे चेक करें?
A4. BSNL का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपनी सिम कार्ड से *123# पर डायल करना चाहिए।