Airtel Call Details कैसे निकाले: 5 आसान तरीकें

Update: 85 days ago | Published : 2023-02-14
Ankita
Ankita
Update: 85 days agoPublished: 2023-02-14

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts

article image

अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं और यह ढूंढ रहें हैं कि Airtel Call Details कैसे निकाले, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। 

इस आर्टिकल में मैं आपको 5 तरीकों के बारे में बताउंगी जिसके जरिये आप आसानी से अपनी Airtel Call Details निकाल सकते हैं। और अच्छी बात ये है कि एयरटेल पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों सेवाओं के लिए कॉल डिटेल्स की लिस्ट प्रदान करते हैं। 

अब आप घर बैठे ही बहुत ही आसानी से किसी भी सिम कार्ड की कॉल डिटेल्स अपने फ़ोन में कॉल हिस्ट्री के ऑप्शन द्वारा चेक कर सकते हैं। अगर आप इन तरीको के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अंत तक सब्र के साथ पढ़े।

साथ ही अगर आप यह जानना चाहते हैं की एयरटेल ऐप में कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करे, तो आप इसपर समर्पित हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Airtel Call Details कैसे निकाले

Airtel Call Details कैसे निकाले: 5 आसान  तरीकें 

एयरटेल, कॉल डिटेल्स निकालने के लिए ग्राहकों को अलग-अलग तरीके देता है जिनकी मदद से आप बस 2 मिनट में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की डिटेल निकाल सकते हैं। तो आइये जानते हैं की 5 तरीको से airtel call details kaise nikale।

1. Message से Airtel call details कैसे निकालें?

एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालने का जो सबसे सरल तरीका SMS के द्वारा है। आप बहुत ही आसानी से सिर्फ एक SMS भेज कर कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। 

  • एयरटेल प्रीपेड नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले SMS ऐप को ओपन करें और Create A New Message पर क्लिक करें।

  • अब आप EPREBILL MONTH NAME YOUR EMAIL ID फॉर्मेट में मैसेज टाइप कर 121 पर SMS भेज दे।

  • इस प्रोसेस के बाद आपको उसी नंबर पर एक मैसेज रिसीव होगा, जिसमें आपको  पासवर्ड मिलेगा।

  • इसके बाद अपना वह email id open करें, जिसे आपने एसएमएस के द्वारा शेयर किया था। आपको एयरटेल की तरफ से एक ईमेल आया, जिसमें आपके एयरटेल प्रीपेड नंबर के सभी कॉल रिकॉर्ड होंगे।

  • अब आप वह मौजूद पीडीएफ ओपन करें और उसे डाउनलोड कर लें। एक बार पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद उसको ओपन करने के लिए यह आपसे पासवर्ड मांगेगा। उस वक़्त SMS के द्वारा जो आपको पासवर्ड रिसीव हुआ था उसे वहां टाइप करें। इस तरह आप पिछले 6 महीनों के सभी एयरटेल कॉल रिकॉर्ड को डिटेल में देख पाएंगे।

2. USSD Code से Airtel call details कैसे निकालें?

आप USSD कोड द्वारा भी Airtel SIM में कॉल डिटेल्स निकल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कुछ बहुत ही आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • Dialer एप्प ओपन करें। 

  • *121*7# डायल करें। 

  • 1 दबाकर कॉल deduction summary को चुने। 

  • लास्ट 5 call डिटेल्स आपको मिल जाएगी। 

3. Airtel App से call details कैसे निकालें?

यदि आप एयरटेल ऐप का प्रयोग करते हैं, तो फिर इसकी मदद से भी आप एयरटेल कॉल हिस्ट्री की डिटेल निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको ये कुछ स्टेप को फॉलो करना होगाः

  • एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करें और उसके बाद अपने अनुसार भाषा का चयन कर लें।

  • इसके ठीक बाद साइन-इन कर लें।

  • फिर My Airtel वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर टैप करें।

  • इस प्रोसेस के बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां सभी रिचार्ज और लेनदेन की जानाकरी मौजूद होगी।

  • फिर modify option पर क्लिक करें। अब कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए अपने अनुसार महीने का चयन कर लें और ऐसा करते ही आप एयरटेल कॉल हिस्ट्री की डिटेल को देख पाएंगे।

4. Customer Care से Airtel call details कैसे निकालें?

ऊपर दिए गए तरीकों के साथ साथ आप कस्टमर केयर के द्वारा भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको 121 या 198 पर कॉल करना होगा। कॉल कनेक्ट होने के बाद कस्टमर केयर से बात करने के विकल्प का चयन करें। इसके बाद कस्टमर केयर executive को कॉल डिटेल्स की जरूरत के बारे में बताये। कस्टमर केयर executive आपके डिटेल्स को confirm करके आपको कॉल डिटेल्स ईमेल द्वारा सेंड कर देगा। 

5. Online Website से Airtel call details कैसे निकालें?

आप Airtel वेबसाइट द्वारा भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको airtel.in पर लॉगिन करना होगा।अपने एयरटेल अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आप प्रोफाइल सेक्शन में जा कर कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। आप बड़ी आसानी से उस महीने को सेलेक्ट कर सकते हैं आप जिस महीने की कॉल डिटेल्स निकलना चाहते हैं। 

  • airtel.in पर जाएँ।  

  • प्रोफाइल सेक्शन में क्लिक करें । 

  • मोबाइल नंबर डाल कर OTP द्वारा वेरीफाई करें। 

  • अब अकाउंट सेक्शन में कॉल डिटेल्स के विकल्प को चुने। 

  • अब वह महीना चुन ले जिसके लिए आपको कॉल डिटेल्स चाहिए। 

  • कॉल डिटेल्स आपके email पर आ जाएगी। 

आप ये आर्टिकल भी पढ़ सकते है: How To Do Airtel Broadband Bill Payment Online?

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि Airtel Call Details कैसे निकाले। इस लेख में आपको एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालने के 5 अलग-अलग तरीकों के बारे में बताया गया है। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तरीके से Airtel incoming और outgoing कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं। अगर आपका airtel call details kaise nikale से संबंधित और भी कोई सवाल पूंछना चाहते हैं तो नीचे comments section में लिख कर बताएं। 

[Frequently Asked Questions]

Q1. एयरटेल से कॉल रिकॉर्डिंग कैसे प्राप्त करें?

A1. अगर आप एयरटेल सिम चलाते हे और एयरटेल कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त करनी हे तो आपको एयरटेल ग्राहक सेवा नंबर कॉल करना चाहिए या फिर एयरटेल स्टोर पर जाकर कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त करे।

Q2. 6 महीने की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

A2. 6 महीने की कॉल डिटेल निकलना सबसे सरल काम हे। आपको मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर की कस्टमर केयर पर कॉल करना हे और उनसे डिटेल्स मांगनी हे।

Q3. मैं एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

A3. अगर आपको एयरटेल कॉल हिस्ट्री SMS के जरिये निकालनी है तो EPREBILL (स्पेस) MONTH (स्पेस) EMAIL ID लिखकर 121 पर सेंड करे।

writer image

Ankita

author

I am eager to assist individuals with understanding different aspects of life through my content. The content that I write has helped many people grow their skills and knowledge. I believe I have a strong relationship with the written words as I love elaborating on minor details with surplus data

Join our Whatsapp and Telegram channels and get instant dealalerts